विकास व निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण करे

जिलाधिकारी रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार रायबरेली में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो निर्माण कार्य हो रहे उन्हें युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाये। विभाग द्वारा कराये गये कार्यो को अधिकारी जिला सूचना कार्यालय को मुहैया कराये ताकि उसको प्रेस के माध्यम से आमजन तक पहुचाया जाये। लघु सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण, पीडब्ल्यू प्रान्तीखण्ड लोक निर्माण खण्ड- प्रथम, लोक निर्माण खण्ड-द्वितीय, उप निदेशक कृषि, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, जिला उद्योग, जल निगम आदि विभागों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समय से शेष बजट को वापस भेजने का निर्देश दिये। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि स्वच्छता सम्बन्धी जो भी महत्वपूर्ण कार्य हों उसको तत्काल व समयबद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण कराये। 
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक प्रेमचन्द्र पटेल सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी