छोटे घरेलू उपयोग के सामान स्वयं बनाकर बाजारों में बेच सकते हैं

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं पुलिस विभाग की समन्वयक कार्यशाला जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभागार में आयोजित किया गया। उक्त कार्यशाला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समूह सखियों को यूपी काॅप, एपीपी, 1090, 112 के बारे में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यशाला आजीविका मिशन की समूह सखियों को विधिक रूप से सशक्तीकरण करने एवं उन्हें यह बताने के लिए किया गया कि यदि उन्हें किसी भी तरह की प्रताड़ना मिलती है तो किस कानून के तहत उन्हें संरक्षण मिलेगा। इसी के साथ ही समूह की दीदीयों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ किस प्रकार से मिलेगा, इसकी जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी ने समूह की दीदीयों से कहा कि आप चाहंे तो छोटे घरेलू उपयोग के सामान स्वयं बनाकर बाजारों में बेच सकते हैं, जिससे आपको रोजगार भी मिलेगा एवं हमारे रोजमर्रा के सामान यहाॅ खुद के बनाये उपलब्ध होंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 30 लाख दीदीयाॅ आजीविका मिशन से जुड़ी हैं तथा जनपद में 3 लाख दीदीयाॅ जुड़ी हैं। उन्होने सभी दीदीयों को कोरोना से बचाव के उपाय बताये तथा स्वच्छता को अपनाने की सलाह दी।
पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने समूह की दीदीयों को अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने एवं 1090 एवं अन्य पुलिस सहायता कैसे मिलती है, इसके बारे में विस्तार से बताया। महिला थानाध्यक्ष ज्ञानुप्रिया द्वारा विस्तार से महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार बताये गये तथा उप श्रमायुक्त द्वारा सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, उपायुक्त श्रम रोशन लाल उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी