कोरोना वायरस के लिए जागरूकता, संक्रमित व्यक्तियों की पहचान इलाज के लिए टीमे गठित

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने नोवल कोरोना वायरस के सक्रमंण से आम जन-मानस को जागरूक करने, लोगों को बचाने तथा संक्रमित व्यक्तियों की पहचान एवं इलाज हेतु टीमें गठित की गई है, जिनके कार्यो के पर्यवेक्षण करने एवं सहयोग हेतु नगरीय क्षेत्र तथा समस्त तहसीलवार अधिकारियों की ड्यिुटी लगाई है। जो अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सर्तक दृष्टि रखते हुए दिये गये निर्देश के अनुसार कार्यवाही कर प्रतिदिन की स्थिति से अवगत करायेंगे। 
 नगरीय क्षेत्र में नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह, सीओ सीटी गोपीनाथ सोनी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. खालिद रिजवान की ड्यिुटी लगाई गई है। इसी प्रकार तहसील सदर में तहसीलदार अमिता यादव, एसएचओ कोतवाली अतुल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मिल ऐरिया राकेश कुमार सिंह, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जतुवाटप्पा बृजेश कुमार है। तहसील महराजगंज में एसडीएम महराजगंज विनय सिंह, सीओ महराजगंज राघवेन्द्र चतुर्वेदी, अधीक्षक, सामु0स्वा0के0 महराजगंज डा0 ए0के0 जैसल है, तहसील सलोन में एसडीएम सलोन आशीष कुमार, सीओ सलोन राम किशोर सिंह, अधीक्षक, सामु0स्वा0के0 सलोन डा0 पी0के0 बैसवार है, तहसील लालगंज में एसडीएम लालगंज जीत लाल, सीओ लालगंज इन्द्रपाल सिंह, अधीक्षक, सामु0स्वा0के0 लालगंज डा0 राजीव गौतम है, तहसील डलमऊ में एसडीएम डलमऊ सविता यादव, सीओ डलमऊ आर0पी0 शाह, अधीक्षक, सामु0स्वा0के0 डलमऊ डा0 बी0के0 चैहान है तहसील ऊँचाहार में एसडीएम ऊँचाहार केशवनाथ, एसएचओ कोतवाली ऊँचाहार धमेन्द्र कुमार दुबे, अधीक्षक, सामु0स्वा0के0 ऊँचाहार की ड्यिुटी लगाई गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी