सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन ने धरना प्रर्दशन किया

सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला के नेतृत्व में राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश में रिक्त मुख्य सूचना आयुक्त के पद की नियुक्ति प्रक्रिया अविलम्ब पूरी किये जाने एवं कार्यभार ग्रहण कराने जाने एवं मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश में तत्काल कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति किये जाने की मांग के सम्बन्ध में हजरतगंज जी0पी0ओ0 लखनऊ के निकट महात्मा गांधी पार्क में धरना प्रर्दशन किया गया ।
इस धरने के माध्यम से एसोसिएशन द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन,, प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग उत्तर प्रदेश शासन,, नेता विपक्ष विधान सभा उत्तर प्रदेश, ,सचिव राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश को सम्बोधित निम्न मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया है ।
1-     राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त के पद की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने तक तत्काल कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति की जाये।
2-    वर्तमान में मुख्य सूचना आयुक्त की सुनवाई कक्ष एस0 1(रिक्त) के समक्ष सूचीबद्ध अपीलों को सुनवाई हेतु राज्य सूचना आयोग में वर्तमान में नियुक्त सूचना आयुक्तों के समक्ष विभाग वार स्थानांतरित किये जायें।
3-     माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खण्डपीठ के आदेश के अनुपालन में तत्काल मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाये और सम्बन्धित व्यक्ति को कार्यभार ग्रहण कराया जाये।
4-     मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर आवेदित व्यक्तियों की सूची विवरण सहित वेबसाइट पर डाली जाये। जिससे नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी रूप से सम्पन्न हो सके।
5-    मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर आवेदित व्यक्तियों में से प्रख्यात व्यक्ति को मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया जाये।
उपरोक्त ज्ञापन के माध्यम से उपरोक्त प्राधिकारियों से यह मांग की गयी कि उपरोक्त मांगों को 15 दिनों में पूरी न होने की स्थिति में एसोसिएशन अग्रिम कार्यवाही किये जाने के लिए निर्णय लेने में एवं सक्षम फोरम में जाने को बाध्य होगी।
उपरोक्त धरने में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार शुक्ला, सचिव तनवीर अहमद सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 राजेश चर्तुवेदी, संजय आजाद, अभिषेक मिश्रा, राजकमल प्रजापति, केदारनाथ सैनी, शिशिर अवस्थी, प्रद्युमन यादव, राम स्वरूप यादव, राम सरन, सुन्दर लाल, विजय दास, राजवीर सिंह, आनन्द प्रसाद, दिलीप कुमार, देवेश मणि त्रिपाठी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी