डाकियों के माध्यम से जरूरतमंदों को नकद राशि पहुचाई जा रही है

यदि किसी व्यक्ति को रूपये की जरूरत हो, उसका किसी भी बैंक में खाता हो, आधार कार्ड हो, बैंक में आने-जाने के लिए असमर्थ हो तो ऐसे जरूरत मंद व्यक्तियों को जनपद डाक घरों के डाकियों द्वारा जरूरतमंदों के घरों में जाकर रूपये मुहैया करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए डाक घर अधीक्षक श्रवण कुमार ने बताया कि जनपद के 374 डाकियों के माध्यम से जरूरतमंदों को नकद राशि पहुचाई जा रही है। लाॅकडाउन से अबतक लगभग 11867 व्यक्तियों को 1 करोड़ 40 लाख से अधिक की धनराशि मुहैया करवा दी गई है। मुख्य डाक अधीक्षक के नेतृत्व में नगर के डाकियों द्वारा सिविल लाईन, पुलिस लाईन, गौरा बाजार, नहरू नगर, इन्दिरा नगर आदि क्षेत्रों के लोगों को 1 हजार रूपये से लेकर 10 हजार रूपये तक की नकद धनराशि डाकियों द्वारा मुहैया की जा चुकी है। सिविल लाईन में डा0 प्रदीप वर्मा तथा पुलिस लाईन में एक दरोगा तथा कई महिलाओं को नगद राशि मुहैया कराई गई है।
 पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर द्वारा बताया कि जरूरतमंद लोग बैंक में खाता, आधार लिंक होना चाहिए जरूरतमंद मो0नं0 7017417349 पर सम्पर्क कर सकते है। नगर क्षेत्र के डाकिया रवीश कुमार, महिला डाकिया प्रज्ञा संचान आदि द्वारा जरूरतमंदों को रूपये महुैया करवा रहे है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी