घर से बाहर न निकलने की हिदायत

कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना बचत भवन के सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत सरकार द्वारा तैयार आरोग्य सेतु एप को जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एप को डाउनलोड करे तथा जैसे डीपीआरओ ग्राम प्रधानों के माध्यम से ग्रामवासियों, डीएसओ समस्त कोटेदारों सहित समस्त कार्डधारको, बीएसए व डीआईओएस अध्यापकों आदि सहित जन-जन जागरूकता कर समाजिक दूरी बनाते हुए आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कराये यह रोग से स्वयं तथा अन्य लोगों को भी बचाने में अत्यंत सहायक है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सरकारी एवं निजी दोनों चिकित्सालयों में आपात चिकित्सा सुविधा 24गुण 7 उपलब्ध रहे साथ ही चिकित्सक व स्टाफ को समुचित सुरक्षा एवं समुचित व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। 
 जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड व क्वारंटीन केंद्रों एवं  कंट्रोल रूम की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ लॉकडाउन का पालन कराने व घर से बाहर न निकलने की हिदायत भी देते रहे। उन्होंने कहा कि जो लोग क्वारंटाइन में है जिनकी 14 व 28 दिनों की समय अवधि पूर्ण हो चुकी है। उनका स्वास्थ्य चेकप कराकर यदि वे पूरी तरह से स्वस्थ्य है तो उन लोगों के नामों को नियामानुसार लिस्ट से हटा दें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना बचाव हेतु पोस्टर व पम्पलेट जिस पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड के आदि का जिक्र हो तथा भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप हो को गांव, उचित दर विक्रेता, मेडिकल स्टोर, जनता बाजार, आदि चस्पा व वितरण करवा दिया जाये तथा आम लोगों को आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड भी करवायें। उन्होंने आम. जनमानस से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए घरों में रहकर लाकडाउन का पूरी तरह से पालन कराना है। इसके अलावा मुंह पर मास्क का प्रयोग जरूर लगाये तथा सोशल डिस्टेस को बनाये रखे। क्वारंटीन केन्द्रों व कम्युनिटी किचनों पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है। इसी प्रकार कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी, अपने परिवार, मित्रगण, पड़ोसीगण व शासन एवं प्रशासन की मद्द करें। उन्होंने सीवीओं को निर्देश दिये कि समस्त गौशालाओं को देख ले यदि कही कोई पशु बिमार हो तो उस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने यह भी अपील की है कि सभी अपने-अपने घरों व आसपड़ोस को साफ-सुथरा, स्वच्छ रखें। घरों में प्रवेश के वक्त जुते चप्पलों को बाहर उतारे तथा कपड़ों को भी चेज करे। 
 जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम के कार्यालयों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जो भी शिकायते प्राप्त होती है उन का नियमानुसार तत्काल निराकरण करें। समाजिक दूरी बनाते हुए जितना हो सके एक दूसरे की मद्द व इमदाद कर आवश्यक सामग्री के वितरण में निर्धारित दरों से अधिक बचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाए तथा आवश्यक सामग्रियों को आम जनमानस के डोर टू डोर पहुंचाया जाए। कोरोना वायरस से बचाव व्यवस्था तथा अन्य तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय केन्द्रों का भी संचालन प्रारम्भ कर दिया गया है। समस्त क्रय केन्द्रों पर कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए सेनेटाइजर व साबुन, मास्क इत्यादि की व्यवस्था पूर्ण रखने के साथ ही इलेक्ट्रानिक कांटा, चलना तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे। किसान अपने उत्पादन न्यनूतम समर्थन मूल्य से कम पर न बेचे। इसकी जानकारी किसानों को दी जाये। क्रय केन्द्रांे पर अधिक से अधिक किसानों से गेहूँ क्रय किया जाये। किसानों को फसल की कटाई व आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन कराने के निर्देश दिये गये है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी