अब जो पत्रकार समाज को सच्चाई से रूबरू कराते थे वह अब सुरक्षित नहीं रहे महाराष्ट्र के मुंबई में अब कोरोना वायरस ने पत्रकारों पर भी हमला बोल दिया जहां पर बीएमसी के आला अधिकारियों ने पत्रकार संघ के साथ मिलकर करीब 167 पत्रकारों की कोविड 19 के अंतर्गत नमूने परीक्षण करने के लिए थे। परिणाम कुछ इस प्रकार आया लोगों के दिल दहल गए। परीक्षण के पश्चात यह पता चला कि जिन 167 पत्रकारों के सैंपल लिए गए थे उनमें से 53 पत्रकार कोरोना वायरस के शिकार बन चुके हैं।
हालांकि यह परिणाम आने के पश्चात महाराष्ट्र सरकार एवं बीएमसी पूर्ण रूप से सचेत हो चुकी है। बीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह बताया कि 53 जो सकारात्मक परीक्षण आए हैं उसमें से अधिकतर न्यूज चैनल के कैमरामैन तथा फोटोजर्नलिस्ट पाए गए हैं। मुंबई के करीब 53 पत्रकारों को कोरोना वायरस ने अपनी जकड़ में ले लिया।
मुंबई के करीब 53 पत्रकारों को कोरोना वायरस ने अपनी जकड़ में ले लिया