सही ढंग से डॉक्यूमेंशन

झांसी। जनपद में विभिन्न स्तर से हाउस टू हाउस मैपिंग कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। डॉक्यूमेंटेशन चल रहा है परंतु जनपद झांसी में अन्य संस्थाएं, कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय, भेल, एग्रोफोरेस्ट्री है जहां आवासीय कॉलोनी है, परंतु उनका सर्वे नहीं किया गया। संस्थाएं अपने स्तर से सर्वे कार्य पूर्ण करते हुए निश्चित प्रारूप पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह निर्देश जिलाधिकारी  आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में बीएचईएल, आई जी एफ आर आई, बी आई ई टी, पैरामेडिकल, मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज, पारीछा थर्मल पावर परियोजना, अधिशाषी अभियंता बेतवा आदि के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे सुचिता और समय से पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सारी सूचनाएं निश्चित प्रारूप पर भरकर उपलब्ध कराई जानी है। जिसमें मुख्य रूप से विदेश यात्रा से वापस आने वाले की सूचना या ऐसे व्यक्ति जिनका संपर्क विदेश यात्रा से आने वालों से हो। इसके अतिरिक्त किसी को गंभीर दर्द हो, सूखी खांसी या बुखार हो, उसकी सही-सही सूचनाएं दी जानी है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च 2020 के बाद विदेश यात्रा से आने वालों की जानकारी तथा 23 मार्च 2020 के बाद किसी अन्य प्रदेश अथवा जिले से आने वाले व्यक्ति की जानकारी साफ-साफ सुचितापूर्वक दी जानी है। 
उन्होंने कहा कि कोई भी घर या हॉस्टल छोड़ा जाए। सभी जगह का सर्वे किया जाना है यह कार्य दो दिवस में पूर्ण कर लिया जाए ताकि सही ढंग से डॉक्यूमेंशन किया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी  निखिल टीकाराम फुंडे,  एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, पी डी आर के गौतम, अधिशाषी अभियंता विद्युत डी यादवेंद्र, अधिशाषी अभियंता बेतवा उमेश कुमार, रेलवे हॉस्पिटल से डॉक्टर उमेश चंद्रा, आयुर्वेदिक कॉलेज प्रधानाचार्य केदारनाथ यादव सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी