कोरोना इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम

मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम व जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना के निर्देश पर जनपद में कोरोना इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर मे, कृषि कंट्रोल रूम विकास भवन, स्वास्थ्य कंट्रोल रूम मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सभी दिन 24 घंटे संचालित है, जिनमें विभाग से सम्बन्धित शिकायतें अंकित सम्पर्क नं0 नागरिकों द्वारा शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है जिनका जिला प्रशासन त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाता है। 
 यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने देते हुए बताया कि कोरोना इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट परिसर समस्त प्रकार की शिकायतें जैसे नगर पालिका, नगर पांचायत, ग्राम पंचायत, खाद्य रसद, समाज कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांगज सशक्तिकरण, चिकित्सा, कृषि, पुलिस, विद्युत आदि समस्त प्रकार की शिकायतों सहित वृद्धावस्ािा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, श्रमिक पंजीकरण, पुलिस आदि समस्त योजना आदि शिकायत दूरभाष नं0 0535-2203214, 0535-2203320, 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 तथा हेल्पलाइन 1076, 1070 कर सकते है। 
 इसी प्रकार समस्त प्रकार की स्वास्थ्य संबन्धित शिकायतें मुख्य चिकित्साधिकारी 0535-2208145, पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना व कृषि सम्बन्धी शिकायतें कृषि अधिकारी कार्यालय विकास भवन 0535-2207983, नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई आदि के लिए नगर पालिका परिषद् कार्यालय 0535-2212405 पर शिकायत कर सकते है। जिसका निस्तारण तत्काल किया जाता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी