लोन वितरित किया गया

मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन तथा प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग नवनीत सहगल, एस0एल0वी0सी0 के मुख्य प्रबन्धक के निर्देशानुसार जनपद के बेरोजगार युवकों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, ओडीओपी तथा अन्य योजनाओं में आॅनलाइन लोन मेला का एनआईसी में आयोजन कर जनपद के उद्यमियों को लगभग 1 करोड़ का लोन वितरित किया गया। लोन वितरण आनलाइन कराया गया जिसमें जिला आग्रणी बैंक विजय शर्मा, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम, लघु उद्योग भारती तथा बैंक मैनेजर सुरेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। ऋण पाये वाले उद्यमियों ने कहा कि आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सरकार द्वारा दिया गया लोन के लिए अभारी प्रकट किया। सलोन के उद्यमी फर्नीचर उद्योग के लिए 15 लाख, अमावा के उद्यमी सटरिंग के लिए 7 लाख, सलोन के रेडिमेड के लिए 20 लाख, लालगंज के उद्यमी को फर्नीचर के लिए 20 लाख, सलोन के ही मौरंग बिजनेस के लिए 14 लाख रूपये ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी