नलिन कान्त श्रीवास्तव ओक्रिज इण्टरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर नियुक्त

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के पूर्व छात्र नलिन कान्त श्रीवास्तव को विशाखापट्टनम के प्रतिष्ठित ओक्रिज इण्टरनेशनल स्कूल का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, जो कि सी.एम.एस. परिवार के लिए प्रसन्नता की बात है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने नलिन को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है। डा. गांधी ने कहा कि सी.एम.एस. परिवार के लिए यह गर्व का विषय है कि सी.एम.एस. छात्र आज सारी दुनिया में प्रतिष्ठित पदों पर बैठकर मानवता की सेवा कर रहे हैं एवं ‘जय जगत’ एवं ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। डा. गांधी ने विश्वास व्यक्त किया कि ओक्रिज इण्टरनेशनल स्कूल का डायरेक्टर के रूप में नलिन भावी पीढ़ी को मानव मात्र की एकता एवं मानवता के कल्याण हेतु अग्रसर करेंगे। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि नलिन सी.एम.एस. के स्टेशन रोड एवं आर.डी.एस.ओ. कैम्पस के बेहद प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं।
 श्री शर्मा ने बताया कि शिक्षा के उपरान्त नलिन मर्चेन्ट नेवी से जुड़े एवं मास्टर मैरिनर की रैंक तक पहुंचे। इसके उपरान्त उन्होंने एक बार फिर से अपनी शिक्षा प्रारम्भ की और इण्डियन स्कूल आॅफ बिजनेस से एम.बी.ए. करने के उपरान्त इस संस्थान में डायरेक्टर-आॅपरेशन्स के पद पर 7 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी, जहां उन्हें सस्टेनबिलिटी, एल.ई.ई.डी. प्रोजेक्ट एवं तेलंगाना राज्य हेतु रिसर्च एवं इनोवेशन के जरिये शैक्षिक क्षेत्र, शोध कार्य एवं व्यापारिक क्षेत्र को एक मंच पर लाने जैसे विभिन्न समाजोपयोगी कार्यों हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, नलिन के शोध कार्यों, हार्वर्ड बिजनेस केस स्टडी एवं लेखों को देश-विदेश की प्रतिष्ठित प्रबंधन पत्रिकाओं में प्रकाशित किया गया है। ओक्रिज इण्टरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर के रूप में नलिन ने देश के सभी राज्यों के बीच ‘गिव वे टु एम्बुलेन्स’ अभियान चलाया है, जिसे सभी राज्यों में सराहा जा रहा है।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी