सी.एम.एस. के प्री-प्राइमरी, प्राइमरी एवं जूनियर छात्रों की आनलाइन क्लासेज 31 मई तक चलेंगी

सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा लाॅकडाउन के दौरान चलाई जा रही आॅनलाइन क्लासेज छात्रों के लिए बेहद उपयोगी एवं लाभदायक सिद्ध हो रही है। इस दौरान छात्रों के समय का सदुपयोग होने के साथ ही उनकी पढ़ाई का कोर्स भी पूरा हो रहा है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में प्री-प्राइमरी, प्राइमरी एवं जूनियर वर्ग के छात्रों की आनलाइन क्लासेज 16 मई तक चलेंगी जबकि कक्षा-9 से 12 तक विद्यार्थियों की आॅनलाइन क्लासेज 31 मई तक चलेंगी। इन आनलाइन कक्षाओं में पढ़ाई हेतु जरूरी है कि छात्र सी.एम.एस. की स्कूल ड्रेस में पढ़ाई करें, इससे छात्रों की मनःस्थिति पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है और वे मानसिक रूप से तैयार होकर पढ़ाई करते हैं, जिसका उन्हें सकारात्मक परिणाम प्राप्त होता है।
 श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के कक्षा-10 के वे छात्र, जिनकी कुछ विषयों की बोर्ड परीक्षाएं अभी  होनी है, वे भी फस्र्ट प्री-बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर कक्षा-11 में प्रोविजनल एडमीशन हेतु अपनी प्रधानाचार्या से आॅनलाइन सम्पर्क करें। इन छात्रों को आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षाओ के परिणाम के उपरान्त विद्यालय में स्थाई एडमीशन दिया जायेगा। कक्षा-11 में प्रवेश लेने के उपरान्त ये बच्चे भी कक्षा-11 की आनलाइन कक्षाएं अटेंड कर सकते हैं।
 श्री शर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान छात्रों को आनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराना सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। सी.एम.एस. छात्रों को गूगल क्लासरूम, गूगेल हैंगआउट, जूम एप एवं व्हाट्सएप आदि की मदद से छात्रों को आनलाइन शिक्षा प्रदान कर रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी