जागरूकता का भी कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन के सभागार में चिकित्साधिकारियों की बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में कोविड-19 कोरोना वायर के प्रकरण प्रकाश में अधिक आये है तथा जिन गावों, दूरदराज क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिक अधिक संख्या में है वहां प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करें। उनके उपचार, जांच आदि की सुविधाये मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से युद्ध स्तर पर कराने हेतु प्रभावी सशक्त कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी चिकित्साधिकारी समय-समय पर जारी स्वास्थ्य विभाग के शासनादेश व स्वास्थ्य प्रोटोकाल की जानकारियों से अद्यतन रहे। अनलाॅक वन के नियमों व शर्तो का कड़ाई से अनुपालन करे।
 जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में जहां पर बुखार, खांसी, जुखाम आदि के अधिक मरीज मिले है या जहां कही पर कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से किस व्यक्ति की मृत्यु हुई है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर नियमानुसार जांच, इलाज, बचाव, राहत कार्य के साथ ही जागरूकता का भी कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये। उन्होंने कहा कि एम0एम0यू0 के माध्यम से भ्रमण व चिकित्सा शिविरों का आयोजन करे साथ ही शिविरों में आने वाले 45 वर्ष आयु से अधिक व्यक्ति, जुकाम, खासी, हाइपरटेनशन, डायबेटिक आदि की जांच अनिवार्य रूप से हो तथा उसका इलाज भी किया जाये। मेडिकल मोबाइल युनिट के सभी वाहनों में अनिवार्य रूप से शुगर जांच हेतु ग्लूकोमीटर एवं स्ट्रिप एवं कोविड-19 के नमूना लेने हेतु वीटीएम प्रर्याप्त मात्रा में साथ ही पल्स आक्सीमीटर तथा कोल्ड चैन हेतु वक्सीन बाक्स (जिसमें लाल रंग का स्थायी चिन्ह अंकित हो) उपलब्ध रहें। इसके अलावा मोबाइल यूनिट वाहन में प्रयाप्त मात्रा में दवाये भी उपलब्ध रहे। उन्होंने निर्देश दिये मेडिकल वाहन प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में घूमकर शिविर आदि के माध्यम से इलाज करे। लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी करें।
 जिलाधिकारी ने बैठक में चिकित्साधिकारियों के साथ सेक्टर मजिस्टेªट व सेक्टर अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन टीम भावना से भली-भांति करें तथा परिणाम अच्छा दें। उन्होंने कहा कि कोरोना को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के साथ ही मास्क का प्रयोग भी कराना जरूरी है। 
 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी