जिला विद्यालय निरीक्षक को 6 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन सौंपा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रायबरेली के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर मंत्री ऋषभ त्रिपाठी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान उत्पन्न शैक्षिक समस्याओं के निराकरण के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक को 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।


अभाविप रायबरेली के जिला संयोजक रवि सोनी ने कहा कि विद्यालयों को खुलने से पूर्व विधिवत सेनेटाइज किया जाए व विद्यालय खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पर विशेष ध्यान दिया जाए। विद्यालयों में शुल्क वृद्धि न हो हो शुल्क के मानक तय हों, यह सुनिश्चित किया जाए। जिले में बिना मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज धड़ल्ले से चल रहे हैं उनपर कार्यवाही की जाए एवं विद्यालयों में हो रही अवैध धन उगाही एव उनके फीस मानकों को संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाए। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यश श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में विशेषतः शहर मुख्यालय पर धड़ल्ले से चल रहे अवैध कोचिंग संस्थानों को संज्ञान में लेकर उन पर उचित कार्यवाही करते हुए उनकी स्थिति जैसे पेयजल व्यवस्था, सीटिंग मानक, भवन, अग्निशामक यंत्र, सेनेटाईजेशन आदि मानकों को संज्ञान में लिया जाए एवं उनके फीस मानकों की भी जांच की जाए!
नगर मंत्री ऋषभ त्रिपाठी ने कहा कि शहर में चल रहे हैं आई.आई.टी/पी..एम..टी. एवं कंपीटिशन क्लासेज के सीटिंग मानक एवँ फीस मानकों की जांच की जाए। इनका वार्षिक आय का ब्यौरा सार्वजनिक किया जाए। जैसे, संशिक्षा अकादमी, द्रोण संकल्प अकादमी, सार्थक इंस्टिट्यूट, मास्टर माइंड इंस्टीट्यूट आदि! इस दौरान प्रतिनिधि मंडल मे जिला संयोजक रवि सोनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यश श्रीवास्तव एव नगर मंत्री ऋषभ त्रिपाठी जी मौजूद रहे!


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी