किसान निःशुल्क वृक्षारोपण हेतु पौधे प्राप्त करने के लिए 20 जून तक कराये रजिस्टेशन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को निःशुल्क पौधे जो वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। कृषि विभाग के माध्यम से कृषकों में वितरण किया जायेगा, इसमें 60 हजार किसानों को प्रत्येक किसान 5 पौधे या अधिकतम जो उनकी मांग जिसमें सघन क्षेत्र के रूप में पौध रोपण करना चाहे, कुछ किसानों को पांच से ज्यादा संख्या दी जा सकती है, इसके लिए कृषक भाईयों को अपने विकास खण्ड के राजकीय बीज भण्डार या कृषि रक्षा इकाई पर अपना नाम मोबाइल नम्बर सहित आफ लाइन रजिस्ट्रेशन 20 जून 2020 के पहले कराना अनिवार्य होगा। इसमें प्रथम आओ प्रथम पाओं के सिद्धान्त पर निःशुल्क पौध उपलब्ध कराया जायेगा। वन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जो पौधे वन विभाग द्वारा दिया जायेगा, उसमें शीशम, सागौन, कन्जी, अर्जुन, अमरूद, आवला, कैथा, जामुन, सहजन, आर्केसिया, गोल्डमुहर आदि पौधे जो वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा, जिसका वितरण निःशुल्क किया जायेगा। यह पौधे सम्बन्धित विकास खण्ड के वन विभाग के निकटतम नर्सरी से उपलब्ध होगा, इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों को समय से गड्ढे की खुदाई पूर्ण करनी होगी तथा उनकी सुरक्षा एवं देखभाल की भी व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। किसान भाई वृक्षारोपण करके अपनी आय बढाये तथा पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपना सहयोग दें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी