मण्डलायुक्त ने हरचन्दपुर आईडीटीआर व बछरावा मैथानाॅल आयल इकाई का निरीक्षण किया

जनपद के नोडल अधिकारी व मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम ने हरचन्दपुर के आगे निर्माणाधीन आईडीटीआर वाहन प्रशिक्षण व शोध संस्थान का निरीक्षण किया तथा अधिकारियांे को निर्देश दिये कि इसको शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कराया जाये तथा खाली पड़ी जगाहों पर छायादार वृक्षों का रोपण भी कराया जाये। प्रशासनिक भवन, ट्रेक आदि कार्यो को देखा तथा जानकारी ली। गुणवत्ता पूर्ण व मानक के अनुरूप कार्यो को प्रगति पर लाया जाये। बछरावां के निकट मैथानाल आयल की एक इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि मैथानाल आयल में समय अधिक न लगे इसके लिए किसी तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान से भी प्रशिक्षण करवा लिया जाये। इसी दौरान उन्होंने ग्राम गजियापुर के पाली हाउस तथा गौशाला का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिये कि गौशालाओं में खाली स्थान पर बरगद, पीपल आदि के वृक्षों का रोपण किया जाये। 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी