निःशुल्क मास्क व अंगौछा बनाकर वितरित किये जा रहे हैं

कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी को दृष्टिगत व जागरूकता को रखते हुए खादी एवं ग्रामोद्योग की कई इकाईयों द्वारा खादी के मास्क, अंगोछा आदि जगह-जगह वितरित करने के साथ ही उसे आम आदमियों को भी मुहैया करवाया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीराम ग्रामोद्योंग आश्रम के मंत्री जय सिंह सैंगर द्वारा खादी कांटन के एक लाख मास्क तैयार कर सभी ब्लाक व तहसील एव जनस्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को मुहैया करवाये जाना है। ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 गौतम ने जनपद की समस्त इकाईयों को निर्देश दिये है कि मानक व गुणवत्ता युक्त वाली खादी का प्रयोग करें तथा मास्क व गमछा मानक के अनुरूप ही बनाया जाये किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर इकाईयों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है। विकास भवन में मंत्री जयसिंह सैंगर द्वारा ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 गौतम व एडी सूचना को एक लाख मास्क एवं अंगौछा तैयार किये जाने वाली खादी की गुणवत्ता को दिखाया और कहा कि हम गरीब व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क व अंगौछा बनाकर वितरित किये जा रहे है। गरीब व्यक्ति मास्क प्राप्त व कोरोना बचाव की जानकारी व जागरूकता आदि के लिए श्रीराम ग्रामोद्यो आश्रम विकास भवन या मंत्री जयसिंह सैंगर 9415490808 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी