पर्यावरण दिवस पर वृक्षों का रोपण व निःशुल्क मास्क वितरण

रायबरेली जनपद में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 40 लाख वृक्षों का रोपण कर जनपद को अधिक हरा-भरा बनाना है। अधिकारी वर्षाकाल में अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण की समुचित तैयारी पूरी रखे। वृक्षारोपण हेतु गढढा खोदन, सुरक्षा अधिकारी की कार्य योजना की जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय को भी अवगत करा दें तथा अन्य दिशा-निर्देशों की जानकारी भी प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर लें। यह निर्देश जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपदवासियों व अधिकारियों को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षों के रोपण व सरक्षण का सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए संकल्प ले साथ ही मास्क का प्रयोग करे व दूसरे को भी कराये। वृक्षो का रोपण आदि कार्य मास्क, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए करें। पर्यावरण को किसान पहुचाने वाले कारको में कभी लाये। पर्यावरण और जीवन रक दूसरे के पूरक है। एक से भी छेड़-छाड़ का असर दूसरे पर पड़ता है तथा हमारी जैवविविधता भी प्रभावित होती है। सम्पूर्ण मानवजाति के विकास के लिए पर्यावरण का सतुलन व जैव विविधता बेहद जरूरी है।
 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में कई स्थानों पर वृक्षारोपण भी हुआ। इसी क्रम में बस्तेपुर ग्राम में देवेन्द्र भारती, संदीप कुमार, विमलेश कुमार यादव, हीरू, मोनिका, नीलम आदि को देख-रेख में एक दर्जन से अधिक विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये किया गया। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने वृक्षो के रोपण व सरकार के विकास कार्यो आदि की जानकारी भी दी। समाज सेवी देवेन्द्र भारती ने मास्क व सेनेटाइजर भी निःशुल्क वितरण किये।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी