टिड्डी की पहचान एवं आक्रमण जानकारी दी

मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गायेल ने टिड्डी दल प्रकोप के दृष्टिगतगत वर्तमान में मध्य प्रदेश के शिवपुरी तथा दमोह जनपद में विचरण कर रहा है। जनपद में टिड्डी दल के आने की संभावना को देखते हुए टिड्डी के आक्रमण को रोकने के लिए समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है। अग्निशमन विभाग से समन्वय स्थापित कर आठ फायर ब्रीगेड की गाड़िया, नगर पालिका तथा अन्य नगर पंचायतों से बड़ीमशीन से संचालित स्प्रे मशीनों तथा जनपद के बड़े कृषकों से चार टैक्ट्रर चालित स्प्रे मशीन तथा सैकड़ों की संख्या में बैट्री चालित नैपसेक स्पे्रयर तैयार है। कृषि रक्षा अनुज्ञप्ति धारियों से 1000 ली0 कृषि रक्षा रसायन टिड्डी दल पर छिड़काव के लिए आरक्षित करा लिया गया है।
 मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गायेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि किसानो को टिड्डी की पहचान एवं आक्रमण जानकारी दी गई है कि टिड्डी दल में करोड़ों की संख्या में लगभग दो ढाई इंच लंबे कीट होते हैं जो फसलों को कुछ ही घंटो में चट कर जाते हैं। टिड्डी दल का आकार लगभग 3गुणा5 किलोमीटर है यानी यहां जब बैठता है तो 3 किलोमीटर लंबाई और 5 किलोमीटर चैड़ाई में फैल जाता है। यह सभी प्रकार के हरे पत्तों पर आक्रमण करते हैं। कृषक टिड्डी दल के आक्रमण से बचने के लिए अपने खेतों में आग जलाकर पटाखें फोड़ कर थाली बजाकर ढोल नगाड़े बजाकर आवाज करें। कीटनाशक रसायनों जैसे क्लोरपीरिफाॅस, साइपरमैथरीन, लिंडा इत्यादि कीटनाशकों का टिड्डी दल के ऊपर छिड़काव करें, यह टिड्डी दल शाम को 6 से 7 बजे के आसपास जमीन पर बैठ जाता है और फिर सुबह 8-9 बजे के करीब उड़ान भरता है अतः इसी अवधि में इनके ऊपर कीटनाशक दवाइयो का छिड़काव करके इनको मारा जा सकता है। यदि आपके क्षेत्र में टिड्डी दल दिखाई देता है तो उपाय को अपनाते हुए तत्काल अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारी से सम्पर्क कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जनपद स्तर पर टास्क फोर्स/कंट्रोल रूम स्थापित है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी 9450605014, जिला कृषि अधिकारी 8707462030, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी 9565571236, प्राविधिक सहायक कृषि रक्षा (मुख्यालय) रायबरेली 9919999277 मो0नं0 पर सम्पर्क कर सकते है।
 इसी प्रकार समस्त तहसील स्तर पर भी टास्क फोर्स/कंट्रोल रूम स्थापित है। तहसील सदर में लिलेस पाल 9140509855, सालोन में रमारमन शुक्ल 7007061237, महराजगंज में अजय सिंह 9919959728, लालगंज में सन्त कुमार 8273650522, डलमऊ हसमत अली 7905421651, ऊँचाहार में हर प्रसाद 8601207760 मो0नं0 पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने कहा है कि राजस्व, ग्राम, पंचायत, वन, गन्ना एवं उद्यान विभागों को जागरूकता फैलाने के लिए संवेदनशील किया जा चुका है। कृषि विभाग के समस्त कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। कृषक टिड्डी दल के आक्रमण व अफवाहों से भयभीत न हो। 
 किसान टिड्डी के प्रकोप को देखते हुए जनपद स्तर व तहसील स्तर पर टास्क फार्स/कंट्रोल रूम के नामित अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है। टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में लोकस्ट कन्ट्रोल आर्गेनाइजेशन फरीदाबाद एवं क्षेत्रीय केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्र, लखनऊ के फोन नं0 0522-2732063 एवं ई-मेल पर सूचित करे ताकि प्रशिक्षित व्यक्तियों एवं समुचित यंत्रों के माध्यम से प्रभावशाली नियंत्रण कराया जा सके।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी