विद्युत उपभोक्ता जून तक के विद्युत देयको को 30 जून तक करे जमा, फिक्सड-डिमाण्ड चार्ज छूट का ले लाभ

ऊर्जा मन्त्रालय भारत सरकार के अधीन आने वाले उत्पादन एवं पारेषण इकाइयों द्वारा लाकडाउन की अवधि के उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के विद्युत देयकों पर दी गयी आंशिक छूट को मुख्य मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों एवं व्यापारियों के फिक्सड-डिमाण्ड चार्ज में राहत के रूप में हस्तान्तरित किये जाने का फैसला किया गया है। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा बताया गया कि औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों द्वारा उनके उद्योग/व्यवसाय में लाकडाउन की अवधि में पड़े विपरीत प्रभाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार/उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड से लगातार अपेक्षा की जा रही थी कि लाकडाउन की अवधि में फिक्स/डिमाण्ड चार्ज के सापेक्ष राहत दी जाय। इस अनुकम में ऊर्जा मन्त्रालय, भारत सरकार के अधीन आने वाली उत्पादन एवं पारेषण इकाइयाँ यथा एन0टी0पी0सी0, एन0एच0पी0सी0, पी0जी0सी0आई0एल0टी0एच0डी0सी0 एवं एस0जे0वी0एन0एल0 द्वारा दी गयी छूट को एल0एम0वी0-2 श्रेणी में (व्यवसायिक उपभोक्ता, दुकनदार, होटल, रेस्टोरेन्ट, गेस्ट हाउस, मैरेज हाल, कोचिंग इंस्टीट्यूट आदि) एल0एम0वी0-6 श्रेणी में (लघु एवं मध्यम श्रेणी के 75 किलोवाट से कम के सभी उद्योग), एचवी-2 श्रेणी (75 किलोवाट भार से ऊपर के सभी वृहद एवं भारी उद्योग) तथा एचवी-1 श्रेणी के अन्र्तगत आने वाले वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को एक माह के फिक्सड/डिमाण्ड चार्जेज के बराबर छूट माह जुलाई के बिल में प्रदान किया जायेगा।
 अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय रायबरेली रवीन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त श्रेणियों के जो उपभोक्ता माह जून तक के विद्युत देयकों की सम्पूर्ण धनराशि को दिनांक 30 जून तक जमा कर देते हैं तो उन्हें माह जुलाई के बिल में उक्त एक माह के फिक्सड/डिमाण्ड चार्ज की छूट प्रदान कर दी जायेगी। जो उपभोक्ता 30 जून तक उक्तानुसार अपना पूर्ण विद्युत बिल जमा नहीं करेंगें वो आगामी माह में प्राप्त होने वाले एक माह के फिक्सड/डिमाण्ड चार्ज की छूट से वंचित रह जायेगें। विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय, रायबरेली के अन्तर्गत आने वाले उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि उ0प्र0 सरकार/उ0प्र0 पावर कारपोरेशन द्वारा फिक्सड/डिमाण्ड चार्जेज में दी जाने वाली राहत का शत-प्रतिशत लाभ उठायें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी