कोरोना के खिलाफ लंबी जंग चलेगी

कोरोना महामारी के दौरान किये गये अनुकरणीय कार्य के लिये एडीएम और जिला आबकारी अधिकारी को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव और  भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग पाण्डे ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी नेताओं ने मुक्तकंठ से एडीएम राम अभिलाष के कार्यो की प्रसंसा की और उनके प्रति आभार भी ब्यक्त किया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा की इनके जैसे अधिकारी ही आज के समय मे मिसाल बनते है सभी को इनके कार्यो का अनुसरण करना चाहिये। भाजपा नेता अनुराग पांडेय ने कहा कि कोरोना महामारी से अभी लंबी लड़ाई लड़नी है। ऐसे में इन जैसे अधिकारियों का सम्मान इस लिए भी जरूरी है ताकि ये दोगुने उत्साह से अपने कर्तब्यों का पालन करते हुए समाज की सेवा करें। उन्होंने कहा कि जिस तरह से एडीएम साहब ने दिन रात मेहनत कर के अपनी कार्य छमता का परिचय दिया वो काबिले तारीफ है। सभी नेताओं ने एडीएम के साथ ही उनके सहयोगी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। एडीएम ने सभी नेताओं का आभार प्रकट किया और उनके इस हौसला अफजाई की सराहना की। इस अवसर पर सभासद भगवत शरण सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष वासुदेव सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, अनूप सिंह चैहान, आरपी सिंह , सौरभ सिंह, रिसभ सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी