पनवाड़ी पुलिस की अवैध खनन-परिवहन पर कड़ी कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोबा मणिलाल पाटीदार के कुशल नेतृत्व मे चलाये जा रहे अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में प्र0नि0 पनवाड़ी अशोक सिंह मय टीम तथा श्री ईश्वरचन्द्र खान निरीक्षक मय टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान मसूदपुरा व स्योंढ़ी तिगैला के बीच बहद ग्राम मसूदपुरा के पास से 3 अदद ट्रैक्टर क्रमशः (1) आयशर ट्रैक्टर माडल 333 रंग सिल्वर जिसका इन्जन नं. ई69210 व चेचिस नं. 927114191111 का चालक लालता राजपूत पुत्र बिन्द्रावन निवासी ग्राम नेकपुरा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा (2) महिन्द्रा 265 डीआई जिसका इन्जन नं. आरजेजी2डीबीएन9104 व चेचिस नं. एमबीएनएएएसीएफएल071110 का चालक चन्द्रपाल पुत्र भुवानीदीन नि. ग्राम नेकपुरा थाना पनवाड़ी जिला महोबा (3) देवीदीन पुत्र इन्दर राजपूत नि. ग्राम नेकपुरा थाना पनवाड़ी जिला महोबा (4) महिन्द्रा 265 डीआई जिसका इन्जन नं. आरईबीडब्लू00264बीडी तथा चेचिस नं. अपठनीय का चालक प्रेमचन्द्र पुत्र सन्तराम पाल नि. ग्राम नटर्रा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा (5) अनिल सिंह पुत्र नेपाल सिंह निवासी बस स्टैण्ड़ के पास पनवाड़ी थाना पनवाड़ी जनपद महोबा मूल निवासी रौरा थाना लहचूरा, मऊरानीपुर जनपद झांसी को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध खनिज निरीक्षक श्री ईश्वरचन्द्र द्वारा लिखित सूचना पर थाना हाजा पर क्रमशः मु0अ0सं0 128/2020, 129/2020, 130/2020 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधि0 1957 पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी