पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है

स्कूल मैनेजर एसोसिएशन ने केडी मालवीय विद्या मंदिर, रायबरेली में पौधरोपण करते हुए संगठन के संरक्षक श्री अनिमेष श्रीवास्तव ने कहा पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। हम अच्छे वातावरण की उम्मीद तो करते हैं लेकिन अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते, अपनी जिम्मेदारी समझें और संगठन की मुहिम को अपनी मुहिम समझ ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। संगठन के संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जाहिर है इसका समाधान प्रदूषण कम करने के साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने में है। अमूमन होता यह है कि सरकारें या स्वयंसेवी संस्थाएं जोरशोर से बड़े पैमाने पर पौधारोपण तो करती हैं, लेकिन उनका परिणाम लगभग शून्य ही आता है।
समाज सेवी शिवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है। धरा को हरा-भरा रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण और उनका संरक्षण जरुरी है। इसलिए हम लोगों को एक-एक पौधा लगाने के लिए संकल्पित होना होगा। संगठन के अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ मानव जीवन पर मंडरा रहे संकट को दूर करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। इस मौके पर रजमिता श्रीवास्तव सीमा श्रीवास्तव निशी श्रीवास्तव अपूर्वा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी