संचारी रोग नियंत्रण

संचारी रोग नियंत्रण, स्वच्छता अभियान, पेयजल की समस्या, जल भराव, फागिंग की व्यवस्था, बाढ़ की रोक-थाम आदि की व्यवस्थाओं को सूचारू रूप से कराने के उद्देश्य से जनपद की नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बचत भवन के सभागार में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक दल बहादुर कोरी व डा0 मनोज कुमार पाण्डेय एवं जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना सहित अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण व स्वच्छता अभियान, फाइलेरिया, मलेरिया नियंत्रण आदि विशेष अभियान जो कि आज से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलाये जायेगा। उन्होंने विशेष अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जागरूकता, पोस्टर, पम्पपलेट कार्यशाला आदि से माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाये लोगों को बताया जाये कि जल भराव न होने दें तथा जहां जलभराव हो तो मिट्टी का तेल अथवा जला हुआ मोबिल आॅयल डालकर मच्छरों के  लारवा को नष्ट करें।
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा व नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने स्वच्छता अभियान व संचारी रोग नियंत्रण, पेयजल की व्यवस्था, जलभराव आदि व्यवस्थाओं के विशेष अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश सीएमओ, सीएमएस, डीआईओएस, बीएसए, ईओ, डीडीओ, डीपीआरओ, डीपीओ, कृषि अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों आदि अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन भली-भांति करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के अभाव में जलजनित बीमारियां सहित फाइलेरिया, मलेरिया, डेगू, कालाजार, चिकनगुनिया आदि बीमारियों से जागरूकता करके बीमारियों से दूर रखने के साथ ही बचाना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिन प्रकार कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अभियान चला कर जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रकार आज से शुरू हो रहे विशेष अभियान में किसी भी कीे कोताही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के वार्डों साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई रखने के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। स्वच्छता अभियान में एमएलसी, विधायकगण, अध्यक्ष नगर पालिका/नगर पंचायत, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि को जोड़ते हुए अभियान का क्षेत्रों में शुभारम्भ कराये तथा होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। अभियान को गति प्रदान करे। तालाबों में ब्लीचिंग पाउडर, सेनेटाइजेशन, फागिंग, वालपेटिंग आदि जागरूकता के कार्यो सहित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें जलभराव की स्थिति जहां-जहां उत्पन्न हो वहां तत्काल सफाई कराये। सीएमओं पम्पलेट, पोस्टर, वालराइटिंग, फागिंग आदि के माध्यम से स्वच्छता व संचारी रोग नियंत्रण विशेष अभियान से लोगों को जागरूक करें।
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया है कि जनपद की प्रत्येक तहसीलों में 100-100 गांव को चिन्हित किया गया है जिन्हें सफाई हाॅट-स्पाट का नाम दिया गया है। इनमें विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई की जायेगी। इन चिन्हित ग्रामो के लिए एक-एक अधिकारियो को नामित किया गया है। जिसकी देख-रेख में विशेष अभियान चलेगा। जिला स्तर पर विशेष स्वच्छता अभियान व संचारी रोग अभियान को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा 11 जुलाई को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ करेंगी। ग्रमीण व शहरी तालाबों में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव, फागिंग सहित क्षेत्रों को सघन सेनेटाइजेशन भी किया जायेगा। अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार व कार्ययोजना के अनुरूप कार्यवाही करे तथा नियमित रिपोर्ट नोडल अधिकारी तथा आदि को फोटोग्राम सहित प्रस्तुत करें। जिन क्षेत्रो में डेगू होने की पुष्टी होने व जलजनित बीमारियां रही है ऐसी दशा में उन क्षेत्रों व घरों के आस-पास व 100 मीटर की दूरी पर सघन फाॅगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव सीएमओ, डीपीआरओ, बीडीओ, ईओ आदि अधिकारी कराये। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रभावी ठोस एवं तरल कचरे के साथ ही जल भराव को भी हटवाया जाये। वेक्टर जनित रोगों के बचाव, रोकथाम, निंदान एवं उपचार की जानकारी मीडिया को भी सीएमओ, ईओ आदि उपलब्ध कराये के साथ ही चिकित्सालयों में प्लेटलेट्स तथा सभी ब्लडग्रुप के ब्लड की उपलब्धता को भी बनाये रखे। डेंगू वेक्टरजनित रोग व संचारी रोगों के बचाव के उपाये जन-जन को बताये। जनपद में 11 जुलाई को विशेष अभियान के रूप में संघन सफाई आदि कार्यक्रम चलाये जायेंगे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा, एडीएम वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी