संत कबीर हथकरघा पुरस्कार

रायबरेली जनपद के बुनकरों को सूचित किया जाता है कि संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु हथकरघा बुनकरों द्वारा निर्मित वस्त्रों में से उत्कृष्ठ उत्पादों के चयन हेतु फल साइज के सैम्पुल कार्यालय सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग लखनऊ द्वारा मांगे गये है जिनका चयन समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के रूप में किया जायेगा। 
 सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मनोज कान्त गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि इच्छुक बुनकर अपने फुल साइज के सैम्पुलों के साथ पूर्ण विवरण सहित जैसे वार्प, सूत, रंग डिजाइन तथा तकनीकी विवरण सहित सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग लखनऊ परिक्षेत्र के कार्यालय में 15 अगस्त तक उपलब्ध करे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी