स्वच्छता सम्बन्धी समस्याओं को तत्काल निराकरण कराये: आराधना शुक्ला

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा/रायबरेली जनपद की नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला व जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने संचारी रोग नियंत्रण, विशेष स्वच्छता अभियान, पेयजल की समस्या, जल भराव, फागिंग की व्यवस्था आदि की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से कराने के उद्देश्य से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विशेष स्वच्छता व संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी लोगों को चेताया कि साफ-सफाई न होने से अनेक बीमारियां पनपती हैं।
अपर मुख्य सचिव ने इन्दिरा नगर, मोइद्दीनपुर गई वहां की सभासद पूनम तिवारी द्वारा चैतरफा नाली पानी का जमाव, गंदगी आदि का ध्यान आकृष्ट किया जिसपर अपर मुख्य सचिव ने नगर पालिका ईओं को निर्देश दिये कि हर मौहल्लों में कुड़ादान रखवाने के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा नाला व नालियों में जलभराव न होने दें। समय-समय पर फागिंग कराकर एंटी लार्वा का छिड़काव करवाकर मच्छरों व उनके लार्वा को खत्म करें। जिससे कि मलेरियां, डेगू आदि गम्भीर बीमारियों से बचा जा सके।


इसी प्रकार गल्लामण्डी व उनके पीछ फातिमा कालोनी गई जहां पर नालियों न होने व सड़क पर जलभराव व गंदगी ईधर-उधर जमा होने पर ईओ को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि ज्ञात हुआ है कि इस मौहल्ले में कई बार कई वीआईपी अधिकारियों का निरीक्षण किया जा चुका है जिस में सभी अधिकारियों ने सड़क व नाली निर्माण कराने के निर्देश दिये साथ ही साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये थे। तत्काल कार्ययोजना बनाकर सड़क व नाली की साफ-सफाई व नियमानुसार साफ-सफाई व सड़क मरम्मत व निमार्ण कराये। फातिमा कालोनी कई पत्रकारों सहित मौहल्लें के निवासी नसीर, लाला, कसीम एडवोकेट, अनस, शोएब आदि ने कहा कि यहां पर पूरे साल जलभराव व गन्दगी रहती है कूड़ादान नही है इस पर तत्काल कार्यवाही ईओं को निर्देश दिये।
इस मौके जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना, नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह, मजिस्टेªट अंशिका दीक्षित आदि अधिकारियों सहित एडी सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद रियाज अन्सारी उपस्थित थे।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी