वृक्षों का रोपण के साथ ही उनका संरक्षण व सम्वर्धन भी किया जाना चाहिए

वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर हरचन्दपुर, रायबरेली की ग्राम पंचायत प्यारेपुर सहित कई ग्राम पंचायतों में खण्ड विकास अधिकारी राज बहादुर सिंह के देख-रेख में आम, मोलश्री, सहजन आदि वृक्षों का रोपण किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि बरसात का मौसम वृक्षो के लिए अनुकूल होता है। इसमें अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण के साथ ही उनका संरक्षण व सम्वर्धन भी किया जाना चाहिए। उपस्थित जनों को सरकार द्वारा सुशासन के 3 वर्ष नये भारत का नया उत्तर प्रदेश की पुस्तिके भी दी गई। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि हरचन्दपुर विकास खण्ड की सुशासन के 3 वर्ष विकास पुस्तिका महत्वपूर्ण है इसे विकास खण्ड द्वारा जन-जन तक वितरित किया जायेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, मो0 राशिद आदि भी उपस्थित थे। 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी