दीपनारायण सिंह यादव वीडियो कॉलिंग के माध्यम बहनों के बीच पहुंचेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे

झांसी। हर वर्ष की तरह इस बार भी पूर्व विधायक गरौठा दीप नारायण सिंह यादव रक्षाबंधन का पर्व अपनी हजारों बहनों के साथ मनाएंगे, किन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सामूहिक आयोजन की अनुमति नही मिलने पर बहनों के घर अपने प्रतिनिधियों को भेजकर रक्षाबंधन पर्व की परम्परा सम्मान से निभाएंगे पर बहनों को मायूस नहीं होने देंगे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह ने रक्षाबंधन के आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। गौरतलब है कि रक्षाबंधन पर्व पर हर वर्ष दीपनारायण सिंह यादव अपनी सर्व धर्म की हजारों बहनों को बुला कर राखी बंधवाते व उन्हें उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लेते है। 1000 से ज्यादा बहनों के भाई दीप नारायण सिंह यादव इस वर्ष कुछ अलग तरह से रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहे हैं, पत्रकारों वार्ता मे जानकारी देते हुए दीप नारायण ने बताया कि कोविड 19 महामारी की वजह से मजबूरी के कारण बड़ा आयोजन नहीं हो पा रहा है, लेकिन अपनी 1000 से ज्यादा बहनों के लिए वह अपने प्रतिनिधियों को उनके घर भेजकर रक्षाबंधन का पवित्र पर्व मना कर इस परम्परा को अनवरत जारी रखेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन ना हो किसी को परेशानी ना हो इस बात को ध्यान रखते हुए दीपनारायण सिंह यादव साधारण तरीके से ही रक्षाबंधन मनाएंगे, लेकिन उनका और उनकी धर्म बहनों के बीच किसी तरह का संवाद हीनता ना हो इस बात को ध्यान रखते हुए अलग-अलग कई पॉइंट बनाए गए हैं, जहां वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी वह अपनी अपनी बहनों के बीच पहुंचेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी