जिलाधिकारी ने क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लिया

जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जनपद में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व बचाव एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए तहसील सदर में सुपर मार्केट, घण्टाघर, रेलवे स्टेशन, कहारों का अड्डा, रतापुर आदि स्थानों के क्षेत्र की संवेदनशीलता का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 कोरोना वायरस को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनेटाइजर आदि के प्रयोग से ही दूर किया जा सकता है। कोरोना संक्रमति व्यक्ति लोगों के सम्पर्क में जाने-अनजाने आने पर कोविड-19 की जांच स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा जांच आवश्यक कराये तथा लोगों को अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर रोक लगाये। लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वाले की जानकारी दें ताकि उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। शान्ति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार अप्रिय असामाजिक ट्प्पिणी न करें और न ही कोई पोस्ट करे तथा आमजनमानस को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक भी  करते रहें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी