स्वतन्त्रता दिवस परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जायेगा

जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने 74वाँ स्वतन्त्रता दिवस समारोह 15 अगस्त-2020 को कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग व सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए स्वतंत्रता दिवस को परम्परागत ढंग से मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अनावश्यक भीड़-भाड़ न की जाये। 15 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाये। स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाये तथा निर्धारित समय के अनुसार झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियाँ बाँधकर फहराया जा सकता है। उन्होने विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में भी सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सेनेटाइजर व प्रोटोकाल के अनुरूप ध्वजारोहण हेतु नियत समय पर ध्वजारोहण करने का निर्देश दिये हैं। 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारी कर ले। 
 जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष ने बचत भवन के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के सम्बन्ध में बैठक करते हुए अधिकारियों को बताया कि स्वतंत्रता दिवस को कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के दृष्टिगत रखते हुए हेल्पडेस को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाये। हेल्पडेस्क के इर्द-गिर्द सूचना विभाग से प्राप्त पोस्टर कोरोना से बचाना है आसान बातो का रखे ध्यान दो गज की दूरी मास्क है जरूरी पोस्टर प्राप्त कर अपने कार्यालयों के समक्ष चस्पा करें। इसके अलावा सुशासन के 3 वर्ष नये भारत का नया उत्तर प्रदेश पुस्तक प्राप्त कर आमजनमानस में वितरित करें। कलेक्टेªट परिसर/विकास भवन एवं जनपद के सभी समस्त सरकारी/गैर सरकारी संस्थानो में देश भक्ति गीतो की रिकार्डिग, 8.00 बजे कलेक्टेªट परिसर में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, प्रातः 9ः00 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को माल्यार्पण तथा सम्मान भी किया जायेगा। इसके अलावा वृक्षारोपण भी किया जायेगा। सीएमओ द्वारा जिला अस्पताल में असहाय, गरीब, निर्बल व कुष्ठ रोगियो को फलो का वितरण, डीएफओ द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होने स्वतत्रता दिवस को देखते हुए अधिकारियों/कर्मचारियो को चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश दिये है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी/कर्मचारी स्वास्थ्य प्रोटोकाल व सोशल डिस्टेसिंग मास्क का प्रयोग करते हुए वृक्षारोपण करें तथा साथ ही स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर एकता, आपसी भाईचारे, आपसी सद्भाव पर बल दें। 14 अगस्त की पूर्व संध्या पर शहीद संध्या, सभी सरकारी भवनों एवं महापुरूषों की मूर्तियों पर प्रकाश मान तथा भारत माता के मन्दिर व सई नदी में दीपों का दीपदान भी सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सेनेटाईजेशन आदि कार्यक्रम किया जायेगा।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी