जिला कारागार रायबरेली व बाल संरक्षण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन संपन्न

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में बन्दियों के विधिक अधिकार विषय पर जिला कारागार रायबरेली में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। 

कोरोना महामारी के समय सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कोविड-19 से बचाव मास्क का प्रयोग दो गज की दूरी का अनुपालन करने हेतु जागरुक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रायबरेली सतीश कुमार मगन द्वारा की गयी। प्रभारी सचिव अभिनव जैन द्वारा शिविर में उपस्थित बन्दियों को संबोधित करते हुए बताया कि बन्दियों को अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरुक होना चाहिए जिसके लिए शिक्षा बहुत जरुरी है। उ0प्र0 सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। विधिक जागरुकता शिविर में जेल अधीक्षक अविनाश गौतम तथा कारापाल सत्य प्रकाश, उपकारापाल श्रीमती वन्दना गौतम के साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।   
माननीय जनपद न्यायाधीश, रायबरेली के निर्देशानुसार बाल संरक्षण गृह,लखनऊ में वर्चुअल माध्यम से निरीक्षण किया गया है। बाल संरक्षण गृह,लखनऊ के अधीक्षक संजय सोनी द्वारा बताया गया कि रायबरेली के कुल 25 बच्चे यहाँ पर निरुद्ध है। प्रभारी सचिव,अभिनव जैन द्वारा प्रत्येक बच्चे से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया इस पर बच्चों द्वारा बताया गया कि उन्हे किसी प्रकार की समस्या नहीं हैं। प्रभारी सचिव द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन्स का अनुपालन कराये जाने हेतु व जिन बच्चों के पास अधिवक्ता नहीं है उनको अधिवक्ता दिलाये जाने हेतु प्रार्थना कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली को भेजने हेतु अधीक्षक बाल संरक्षण गृह श्री संजय सोनी को निर्देशित किया गया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी