समाजवादी विरासत के मजबूत स्तम्भ थे मुलायम सिंह यादव

समाजवाद के नायक देश के पूर्व रक्षामंत्री उ0प्र0 के कई बार मुख्यमन्त्री रहे समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेता जी मुलायम सिंह यादव की 83वीं जयन्ती समाजवादी पार्टी द्वारा सादगीपूर्ण तरीके से संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी।  पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट, रायबरेली में उनके चित्र पर माल्र्यापण व पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि का कार्यक्रम किया गया।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि नेता जी ने अन्नदाता किसानों से लेकर देश की सीमा की रक्षा कर रहे जवानों तक उनकी भलाई एवं बेहतरी के लिए ऐतिहासिक कार्य किया।  किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त, निर्धारित बिजली की आपूर्ति के साथ अनेकों लाभकारी कार्य किये, वहीं देश की रक्षा कर रहे जवानों के लिए उनके शहीद पार्थिव शरीर को परिवारीजनों तक राजकीय सम्मान के साथ पहुँचाने की व्यवस्था किया।  उन्होनें हर वर्ग के हितों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएँ बनायी। श्री यादव ने कहा कि समाजवाद के जनक डा0 राम मनोहर लोहिया की विरासत के मजबूत स्तम्भ थे मुलायम सिंह यादव, उनके साहस और संघर्ष का लोकतंत्र में कोई सानी नहीं है।  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता जी समाज के शोषित वंचित वर्ग की आवाज थे, उनकी अगुवाई में गरीबों, मजलूमों को सम्मान व अधिकार मिले हैं।  हरचन्दपुर विधायक राहुल लोधी ने कहा कि मैं सामान्य घर का व्यक्ति हूँ, मुलायम सिंह यादव के आर्शीवाद से विधायक बना हूँ। पूर्व विधायक रामनरेश यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने सरकार की योजनाएँ आमजन तक पहुँचाने का कार्य किया, उन्होनें चिकित्सा, शिक्षा एवं रोजगार की योजनाओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लेकर क्रियान्वित किया। कार्यक्रम को आरपी यादव, हाजी मो. इलियास, अरशद खान, अमिताभ पाण्डेय ‘रिंकू’, ओपी यादव, दिव्याम्बर सिंह, मुकेश रस्तोगी, शशिकान्त शर्मा, दिनेश यादव, रामसेवक वर्मा, रामे यादव, श्रवण चैधरी, राजेश मौर्य, विनय यादव, जेपी यादव, सुरेश पटेल, श्रवण चैधरी, राजेन्द्र यादव, जागेश्वर यादव, अखिलेश माही, मो. इरफान, सुरेश चैधरी ने सम्बोधित कर नेता जी मुलायम सिंह यादव के जीवन व कार्यो पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से शमशाद खां, मुनेश्वर पासी, रामगोपाल वैश्य, शत्रोहन मौर्य, गयादीन मौर्य, रंजीत यादव, फहीम अहमद, सतीश महान, मिर्जा सुल्तान बेग, रमेश मौर्य, शिव कुमार अग्रहरि, शुभम लोहिया, रवीन्द्र सिंह, इम्तियाज हुसैन, हसीन अहमद, डा. जावेद, लक्ष्मीशंकर यादव, सतगुरू प्रसाद, ओमप्रकाश सोनकर, अजय यादव, आलोक यादव, पे्रमचन्द्र मौर्य, अरशद सुल्तान आदि सैकड़ों लोग सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। नेता जी के जन्मदिवस पर समाजवादियों द्वारा राना बेनी माधव सिह जिला चिकित्सालय रायबरेली एवं जिला महिला चिकित्सालय में सैकड़ों मरीजों को उनके बेड पर जाकर फल वितरित किया गया, इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 महेन्द मौर्य, सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव, विधायक श्यामसुन्दर भारती एवं अन्य नेतागण उपस्थित रहे, उसके पश्चात् सुपर मार्केट में नेता जी की याद में भोजन वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों आमजनों ने भोजन ग्रहण किया।  आई.एम.ए. भवन में स्थित ब्लड बैंक में जाकर कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।  रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से विनय यादव, रेहान अहमद, अखिलेश माही, मो0 कैफ, जयसिंह यादव, सतीश महाजन आदि रहे।  ब्लड बैंक द्वारा रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया।




 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी