बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 बालिकाओं को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया

जिलाधिकारी रायबरेली श्रीमती माला श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी की उपस्थिति रही। उक्त आयोजन में जनपद के समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाये गये। विभिन्न कार्यक्रमों के अर्न्तगत बच्चो का बेबी शो, योगा का प्रस्तुतीकरण, क्विज प्रतियोगिता एवं खेल प्रतियोगिताऐं जैसे ताइक्वाडों, बॉलीबाल आदि का शुभारम्भ किया गया। बॉलीबाल प्रतियोगिता में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम की टीम ने अमाँवा की टीम को 2-1 से हराया। निबन्ध प्रतियोगिता माध्यमिक विद्यालय के छात्र/छात्राओं के मध्य करायी गयी। जिसमें प्रथम स्थान अवन्तिका, द्वितीय स्थान रितिका वर्मा, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से शिवानी एवं पलक ने प्राप्त किया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैदिक इण्टर कॉलेज रायबरेली को को प्राप्त हुआ। जिला प्रोबेशन अधिकारी की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 बालिकाओं को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी