2 मार्च से तीन दिवसीय मानस संत सम्मेलन का आयोजन

आध्यत्मिक महापर्व मानस संत सम्मेन का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगामी 2 मार्च से 4 मार्च को स्थानीय रिफार्म क्लब के मैदान रायबरेली में सम्पन्न होगा। सम्मेलन में तीन दिवसीय प्रवाहित होने वाले त्रिवेणी धारा के समान मानस सरिता का प्रभाव होगा। इस वर्ष स्वामी राम दिनेश आचार्य जी महाराज काशी एवं हरीधाम पीठाधीश्वर श्री अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में अध्यात्मिक रस धारा का प्रवाह होगा। दिनांक 1 मार्च को सायंकाल ध्वजारोहण व शिव जी एवं हनुमान जी का मूर्ति स्थापना होगी। 2 मार्च को प्रातः हवन पूजन के साथ ही सुंदरकांड का संगीत में पाठ होगा। सुंदरकांड का पाठ धर्मेंद्र मिश्र एवं उनके सहयोगी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

मानस प्रवचन अपराहन 3ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक प्रवचन के उपरांत आरती एवं प्रसाद वितरण होगा यही क्रम दिनांक 4 मार्च तक चलता रहेगा मानस प्रवचन का विश्राम दिवस 4 मार्च होगा जगतगुरु जगतगुरु स्वामी दिनेश आचार्य जी महाराज के अलावे आमंत्रित संत धर्माचार्य पंडित श्री आलोक रामायणी जी रीवा मध्य प्रदेश पूज्य श्री 108 स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि जी महाराज बरामद डलमऊ रायबरेली, देवी शशि भारती मानस माधुरी यमुनानगर हरियाणा, श्री रामदास रामायणी गौरीगंज अमेठी, डाक्टर अंबिकेश त्रिपाठी, मंच संचालक प्रतापगढ़ पंडित देवी प्रसाद पांडे जी यज्ञाचार्य रायबरेली के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होंगे। मंगलवार को इंदिरा नगर स्थित राकेश कक्कर जीके निवास पर मानस संत सम्मेलन समिति की बैठक संपन्न हुई अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गणेश गुप्ता जी ने किया संचालन मंत्री सुरेंद्र कुमार शुक्ला द्वारा किया गया बैठक में समिति के कोषाध्यक्ष उमेश शुक्रिया स्वागत समिति के इंजीनियर शुकुल लाल चंदवानी राकेश कक्कर बृजमोहन सिंह राकेश तिवारी आशीष अवस्थी राधेश्याम करण महेंद्र अग्रवाल राघवेंद्र द्विवेदी विनय दुबे दी यश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी