खेल में प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं होना चाहिए

यूथ क्रिकेट एकेडमी व ओम ग्रुप बिल्डर्स ट्रेडर्स द्वारा आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जनपद के वरिष्ठ व्यवसायी हरिहर सिंह फीता काटकर टूर्नामेन्ट का उद्घाटन किया व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल को आपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए खेल में प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं होना चाहिए। खेल से व्यक्ति का स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है वरन् एक अच्छा खिलाड़ी अनेको उपलब्धियाँ भी पाता है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी इं. विजय रस्तोगी उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच इलियास सुपरकिंग बनाम् लक्ष्मी शत्रोहन टाइटंस के मध्य खेला गया। टास जीतकर इलियास सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर उज्जवल सिंह के 56 रन एवं शिवम प्रजापति के 29 रनों की मदद से 146 रन बनाये। अभिषेक यादव ने 4 ओवर में 29 रन खर्च कर तीन विकेट झटके वहीं सुधांशु सोनकर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन खर्च कर एक विकेट प्राप्त किया।  जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्मी शत्रोहन टाइटंस की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर विकास कुमार पाल के 47 रन व तनिष्क राठौर के 31 रन की मदद से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया। इलियास सुपर किंग की तरफ से अंकुर शुक्ला ने 20 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किया। इस मैच के मैन आफ दी मैच अभिषेक यादव को वरिष्ठ क्रिकेटर मो0 अयाज ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।  

इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ चिकित्सक डा0 बृजेश सिंह, संतोष सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मो0 मुशीर, डब्लू सिंह, गौरव त्रिवेदी, नितिन बजाज, शत्रोहन सोनकर, आशीष यादव, रूपेश आनन्द, अमित श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, राम मिश्रा, शोभित सिंह, साजिद जाफरी, आशीष सरोज व अन्य भारी संख्या में लोग व दर्शक मौजूद रहे।  यूथ क्रिकेट अकादमी के सचिव सिविल रावत ने बताया कि कल के मैच शत्रोहन लक्ष्मी टाइटंस बनाम् एस.एस.बी. वैरियर्स के मध्य खेला जायेगा।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी