हर चुनाव में सपा का परचम लहरायेगा : वीरेन्द्र यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने इं. वीरेन्द्र यादव पर भरोसा जताते हुए दूसरी बार संगठन की बागडोर सौंपी और रायबरेली जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। इं. वीरेन्द्र यादव के पुनः अध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष को फूल-मालाओं से लाद दिया और एैतिहासिक स्वागत किया। इस अववसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास किया है, उसे टूटने नहीं दूँगा।  पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान किया जायेगा। भविष्य में होने वाले हर चुनाव में जिले में सपा का परचम लहरायेगा। स्वागत कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजवादी नेता ओपी यादव ने किया। इस अवसर पर बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि अध्यक्ष जी को मजबूत संगठन बनाने में पूरा सहयोग किया जायेगा। वरिष्ठ समाजवादी नेता डा0 अमिताभ पाण्डेय ने कहा कि पार्टी ने अध्यक्ष जी के संघर्ष को सम्मान दिया। सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन शत्रुघ्न मौर्य ने कहा कि सहकारिता के चुनाव चल रहे इससे अधिक से अधिक पदों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिताना है। पूर्व चेयरमैन मो0 इलियास ने कहा कि भविष्य में होने वाले चुनावों में विजय प्राप्त करने के लिए अभी से रणनीति बनाने की आवश्यकता है। वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी सपा मजबूत हुई है। वरिष्ठ नेता मुनेश्वर पासी ने कहा कि बाबा साहब व डा0 लोहिया के विचारों के संगम से पार्टी और मजबूत हुई है। डा0 शशिकांत शर्मा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को समाजवादी साहित्य का अध्ययन करना चाहिए। पूर्व महासचिव अरशद खान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहने की आवश्यकता है। रवीन्द्र पाण्डेय ने कहा कि पार्टी को मजबूती के लिए कार्य विभाजन की आवश्यकता है। पूर्व उपाध्यक्ष रामसेवक वर्मा ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाय। चै0 सुरेश निर्मल ने कहा कि संगठन को धार देने के लिए आन्दोलन जरूरी है।  पूर्व एडीजीसी राजेन्द्र यादव ने कहा कि हम अपनी ओर से अध्यक्ष जी को संगठन में मजबूती दिलाने का पूरा विश्वास दिलाते हैं। शिवनरायन सोनकर ने कहा कि  बसपा छोड़कर भारी संख्या में सपा में शामिल लोगों को संगठन में स्थान देने की आवश्यकता है। वरिष्ठ समाजवादी नेता रज्जू खान व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने कहा कि प्रसपा के विलय के बाद पूरा संगठन सपा के साथ है।  

इस अवसर पर पर मुख्य रूप से रामबाबू गुप्ता, मो0 अशफाक, उमाशंकर चैधरी, दिनेश यादव, आशीष चैधरी, देशराज यादव, आशीष यादव, अनीता देवी, राफे राना, नैय्यर इस्लाम, मो0 आरिफ, जे.पी. यादव, आलू महराज, रामस्वरूप पासी, पुत्तन सिंह यादव, विनय यादव, कृपाशंकर यादव, पवन पटेल, जागेश्वर यादव, सन्तराम पासी, मो0 इरफान सिद्दीकी, जे.पी. यादव, राजेश मौर्या, सुरेश पटेल, रंजीत यादव, सतीश महाजन, प्रमोद पटेल, ब्रजेश यादव, श्रवण चैधरी, पारूल बाजपेई, मो0 सलीम, मो0 हसीन, राम किशोर पुजारी, देवेश यादव, हेमन्त कुशवाहा, वीरेन्द्र बहादुर, अरविंद चैधरी, समर बहादुर, रामे यादव, रमेश मौर्य, राजीव गौतम, सत्येश गौतम, विनोद यादव, डा0 जावेद, मो0 फहीम, राहुल निर्मल, शुभम पाल, कुलदीप यादव, अंकित यादव, राजू यादव, राजू लोधी, अरूण प्रताप यादव, दिनेश बाबू भारती, मेहरबान सिंह यादव, देशराज, देवतादीन पासी, ब्रजेन्द्र चैधरी, भानू पटेल, मो0 मुशीर, कल्लू चैधरी, भीम सिंह, डा0 सन्तलाल, अंकित यादव, अमित तिवारी, मनोज श्यामू, बुधेन्द्र सिंह, राजेन्द्र यादव, लक्ष्मीशंकर यादव, अविनाश यादव, सुरेश पासी, मिश्रीलाल चैधरी, रईस हुसैन, शिवमूर्ति सिंह राना, शिवदुलारी यादव, अवध यादव, कल्लू सिंह प्रधान, मो0 वसीम, शिवबरन यादव, सुरजीत सिंह, शिवबालक यादव, घनश्याम यादव, अजय यादव, नरेन्द्र यदव, छोटेलाल, दिलीप चैधरी, अविनाश यादव, छविनाथ यादव, शिव बहादुर लोधी, पिंटू यादव, रामनेवाज, जीतेन्द्र शर्मा, आफताब आलम, शत्रुघ्न पटेल, सुशील मौर्या, उजैर अली, पवन अग्रहरि, सन्तोष श्रीवास्तव, राम बहादुर पासी, रेहान अहमद, अरविन्द कुमार, बबलू यादव, कमरूद्दीन आसिफ, पवन यादव, राम सुमेर यादव, मो0 अकरम, फिरोज अहमद, धुन्नी मौर्य, आशीष सोनी, रामगोपाल वैश्य आदि लोग उपस्थित रहे।  



 


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पक्षी आपका भाग्य बदले

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

परिवर्तन योग से करें भविष्यवाणी