भाजपा-सपा की प्रतिष्ठा बनी हुई है अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव

- मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या

उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार का बदला लेने के लिए अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। इसलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मिल्कीपुर विधानसभा की  कमान संभाल रहे हैं। लेकिन जातिगत समीकरणों व पुराने नतीजों को देखकर अभी भी भाजपा की राह आसान नहीं लग रही है। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी दोनों ही दलों के लिए अहम माना जा रहा है, जिसे लेकर दोनों दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे है। मौजूदा रणनीति को देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा की आने वाले समय में अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा मे उपचुनाव बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद इस बार समाजवादी पार्टी से सांसद चुने गए हैं। ऐसे में यह सीट रिक्त हुई है, जिस पर उपचुनाव होना है। समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर अपना भरोसा जताया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी में अभी टिकट पर मंथन चल रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में हुई हार का बदला मिल्कीपुर उपचुनाव जीतकर लेने के लिए मजबूत चक्रव्यूह तैयार कर रही है। अब ऐसे मे देखना होगा की क्या अजीत प्रसाद अभिमन्यु बनकर इस चक्रव्यूह को पार कर पाते हैं या फिर अधर मे फंस जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस चुनाव की कमान खुद संभाली है। पखवारे भर में ही वह दो बार दौरा कर चुके हैं और अब तीसरा दौरा भी उनका प्रस्तावित है। इसलिए देखा जाए तो यह सीट अब उत्तर प्रदेश में वीआईपी हो चुकी है, जिस पर दोनों प्रमुख दलों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। भाजपा के लिए जहां लोकसभा चुनाव की हार का बदला लेकर लाज बचाना अहम है तो अवधेश प्रसाद के लिए अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करवाने की भी चुनौती वहीं पर है।

उपचुनाव के लिए सपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट की कमान सांसद अवधेश प्रसाद को दी है। भारतीय जनता पार्टी से यहां की जिम्मेदारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों में ली है। अवधेश जी इसी सीट से विधायक रहते हुए पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद लल्लू सिंह को हराकर सांसद बने हैं। अवधेश जी के साथ विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को मिल्कीपुर से प्रभारी नियुक्त किया गया है।

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भाजपा में टिकट के दावेदारी की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। अलग-अलग फोरम पर अब तक कई पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से आवेदन के साथ बायोडाटा दिया जा चुका है। पार्टी नेतृत्व प्रत्याशी चयन में जल्दबाजी के मूड में नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उपचुनाव में इस सीट की कमान संभालने के बाद स्थानीय संगठन ने पूरा ध्यान अब यहीं पर केंद्रित कर दिया है। लोकसभा चुनाव में अयोध्या की हार के बाद पार्टी यहां पर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है। इसीलिए हर कदम फूंक-फूंक कर रखा जा रहा है। जब जनता से पूंछे गए प्रत्याशी को लेकर सवाल की, आप अपने क्षेत्र में किस तरह के प्रत्याशी को देखना चाहते है। जनता ने कहा हमें हमारे विधानसभा में कर्मठ जुझारू और विकास करने वाला नेता चाहिए हमें भारतीय जनता पार्टी  से उम्मीद है कि नया चेहरा कोई मैदान में उतरेगी क्योंकि नया चेहरा ही भाजपा को आगे बढ़ा सकता है और विकास करेगा पुराना चेहरा यदि मैदान में उतरा तो उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी हार सकती है। वहीं कुछ लोगों ने आन कैमरा दबे स्वर मे कहा हम पुराने भाजपाई है यदि पार्टी किसी पुराने प्रत्याशी को भी टिकट देती है तो भी हम भाजपा को ही वोट देंगे। जैसा की ऊपर आप जो वीडियो है उसे शुरू से अंत तक देखें लोगों की प्रतिक्रिया आप को स्वयं नजर आ जायेगी। मिल्कीपुर विधानसभा की जनता किस पार्टी से किस तरह का नेता चाहती है इस पर हमारी खोज अभी जारी है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार