संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सांसद अनुराग शर्मा मुख्यमंत्री से मिले

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सांसद अनुराग शर्मा ने झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मांगों पर सकारात्मकता दिखाई। सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से झांसी में प्रस्तावित हवाई अड्डे के शीघ्र निर्माण एवं बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकारी (बीआईडीए) की स्थापना के विषय पर चर्चा की। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि हवाई अड्डे की निर्माण प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार हो सके वही, सांसद ने झांसी महानगर में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या को भी उठाया और सुझाव दिया कि परिवहन निगम के बस अड्डे को शहर के बाहरी इलाके में स्थानांतरित किया जाए ताकि यातायात की स्थिति में सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त, श्री शर्मा ने जनपद ललितपुर में एक नवीन इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना की मांग की। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि जनपद ललितपुर के पूरा कला क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एक इंटरमीडिएट कालेज की जल्द स्थापना की जाए। मुख्यमंत्

मैकफेयर इण्टरनेशनल-2004 का शानदार समापन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर प्रतियोगिता ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ में रायन इण्टरनेशनल स्कूल, शाहजहांपुर, उ.प्र. ने ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान विज्ञान का परचम लहराया जबकि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर, प्रथम कैम्पस ने ओवरऑल रनरअप ट्राफी अपने नाम की। इससे पहले, ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ के चौथे व अन्तिम दिन आज भूटान, नेपाल, श्रीलंका एवं देश के प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया एवं विज्ञान व कम्प्यूटर के महत्व को उजागर करने के साथ ही एकता, शान्ति व सौहार्द के महत्व को उजागर किया। मैकफेयर-2024 का समापन एथेनियन थिएटरिक्स (नाटक) के फाइनल राउंड के साथ सम्पन्न हो गया।  मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की प्रधानाचार्या डा. (श्रीमती) कल्पना त्रिपाठी ने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में कम्प्यूटर, साइंस व गणित विषयों का महत्व बढ़ गया है। अतः सभी छात्रों को इन विषयों में पूर्व महारथ हासिल करना अ

वाराणसी में जलांचल प्रगति पथ संस्थान का विस्तार हुआ

चित्र
शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, संस्कार, नशा उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल, बेहतरीन परिणाम हेतु सभी ने लिया संकल्प - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं महादेव की काशी नगरी में वाराणसी में स्थित सुजाबाद (पड़ाव) में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा उद्यमी एवं समाज सेवी चैधरी सरोज निषाद के आवास पर जलांचल प्रगति पथ संस्थान की एक आवश्यक बैठक वाराणसी मंडल के अध्यक्ष सरोज चैधरी निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संस्थान के संस्थापक उदयराज निषाद मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा उद्यमी एवं समाज सेवी अंगद निषाद विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान रहे। कार्यक्रम के शुरूआत में परम्परागत तरीके से अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर एवं सोनभद्र के गणमान्य लोगों को बतौर मुख्य अतिथि उदय राज निषाद ने सम्बोधित करते हुए समाज हित में जलांचल प्रगति पथ के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स

उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मनोनीत सदस्य कुलदीप का स्वागत हुआ

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी के बरूआसागर में उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के मनोनीत सदस्य कुलदीप जी, विभाग प्रचारक आरएसएस का आगमन बरूआसागर नगर में हुआ। इस मौके पर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कंपनीबाग में उनका स्वागत हुआ, इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की पिछड़ा वर्ग की नरसिंह भगवान के मंदिर पर आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। नगर पालिका परिषद बरूआसागर में कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। चैक बाजार में श्री कैलाश चंद्र अग्रवाल सब्जी आढ़तिया के निवास पर उनका स्वागत किया गया।  इस अवसर पर विवेक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, रविन्द्र गुप्ता, धीरज साहू, नीरज कुशवाहा, सतीश सविता, रानू चिपलोठा, उद्भव दीक्षित विधायक प्रतिनिधि, हरिमोहन सोनी मंडल अध्यक्ष, अर्पित पुरोहित, सुनेश, अमन अग्रवाल, सुमित चैरसिया, वैभव नामदेव, अंशू नामदेव, अनुभव, अनुज, अमोल, शिवम, गोपाल जी अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, दिव्यांश अग्रवाल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अयोध्या के सीएमओ कार्यालय पर गिरी बिजली, शुरू हुई बड़े घोटाले की जाँच

चित्र
55 लाख के कार्य को बढ़ाकर 94 लाख रूपये किये जाने का आरोप रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने शासन में किया था शिकायतकर्ता के शिकायत की गहनता से जांच का अनुरोध - मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अयोध्या के कार्यालय पर विभिन्न टेंडरों व खरीद-फरोख्त में घोटाले के आरोप लगे हैं। इस संबंध में की गई रूदौली विधायक की शिकायत का शासन ने संज्ञान लिया है। शासन के निर्देश पर अपर निदेशक ने मामले की जांच शुरू की है। वहीं, शासन के इस एक्शन से स्वास्थ्य महकमे में खलबली है। रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने शिकायती पत्र के साथ देवकी नंदन नामक एक व्यक्ति का शिकायती पत्र संलग्न किया है। पत्र में आरोप है कि सीएमओ कार्यालय में एंबुलेंस के टेंडर में 55 लाख के कार्य को बढ़ाकर 94 लाख रूपये किया गया है। इसमें सिंगल बिड की गई, जिस पर किसी भी अधिकारी ने अनुमोदन नहीं किया। जिलाधिकारी और उनके सदस्य वित्त व लेखाधिकारी को भी कमेटी से हटा दिया गया। इसके बाद एल-1 आई फर्म में 84 लाख को टेंडर न देकर 93 लाख की फर्म को टेंडर दिया गया। आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में मेले में आई करोड़ों रूपये की धनराशि की जेम

ब्रह्मचारिणी बहनों का जैन श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी में आचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज के कर-कमलों से देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रही ब्रह्मचारिणी बहनों की भगवती जैनेश्वरी दीक्षा के पूर्व नगर के अजय एनक्लेव कालोनी, झांसी में जैन श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए अष्ट मंगल द्रव्यों, फल, मेवा आदि से ब्रह्मचारिणी महिमा दीदी जतारा, रिया दीदी कोलारस, दीपा दीदी शिवपुरी, प्रतीक्षा जैन रामपुर, सोनाली दीदी खरगापुर की गोद भराई की गई। जैन श्रद्धालुओं ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान करते हुए अष्ट मंगल द्रव्यों, फल, मेवा आदि से गोद भराई कर सौभाग्य अर्जित किया।  इस अवसर पर सुनील जैन अछरौनी, यश सिंघई, दिनेश जैन डीके, संजय सिंघई, वरूण जैन, सौरभ जैन सर्वज्ञ, सचिन सर्राफ, दिव्यांश जैन, शुभम जैन छोटू, सौरभ जैन बैंक, आग्रह जैन निशांत, सौरभ राज जैन, आशीष जैन मांची, श्रीमति मधु जैन, रिद्धि जैन, आकृति जैन, मेघा सिंघई सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहें। इस अवसर पर सौरभ जैन सर्वज्ञ ने भगवती जैनेश्वरी दीक्षा की अनुमोदना करते हुए सभी से समारोह में दिल्ली पहुंचने का आ

पल्सर मेनिया 2.0 का स्टंट शो आयोजित

चित्र
- पंकज भारती झांसी मण्डल ब्यूरो, विष्णु प्रजापति छायाकर जनपद झांसी के किला रोड स्थित में मुक्ताकाशी मंच के पास राजा गंगाधर राव ग्राउंड पर बजाज आटो लिमिटेड के द्वारा पल्सर मेनिया 2.0 स्टंट शो आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष  संजय पटवारी व बजाज आटो के एरिया सेल्स मैनेजर बृजकिशोर मिश्रा, वैभव त्रिवेदी के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों और ध्रुवतारा आटोमोबाइल्स के एमडी सुनील नगरीया, कपिल नगरिया, शैलेश नगरिया एवं सिद्धार्थ नगरिया ने शो का उद्धघाटन फीता काटकर किया।  इस स्टंट शो कार्यक्रम में दो जोन बनाये गए. जिसमें चैलेंज जोन, स्टंट शो तैयार किये गए। इस मौके पर झांसी जनपद वासियों के लिए पल्सरमैनिया 2.0 भारत का सबसे बड़ा रोमांचकारी शो का आयोजन किया गया। भारत की सर्वश्रेष्ठ स्टंट राइडिंग टीम घोस्ट राइडर्ज द्वारा एक्शन से भरपूर स्टंट शो किया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां शामिल थीं, जैसे पावर मेनिया, स्टाइल मेनिया, प्रिसिजन मेनिया, प्रोफेशनल बाइक स्टंट-प्रदर्शन आदि। दर्शक स्टंट देखकर खुश हुए। इस कार्यक्रम का म

मैकफेयर इण्टरनेशनल में दिखा विज्ञान, गणित एवं कला का अद्भुद संगम

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर फेस्टिवल ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2024’ के दूसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ ही मित्रता व आपसी भाईचारा का संदेश भी दिया। मैकफेयर के दूसरे दिन आज भूटान, श्रीलंका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिष्ठित विद्यालयों की पधारी छात्र टीमों ने वाद-विवाद, साइंस क्विज, ग्रुप डिस्कशन, वाद-विवाद, साइंस कैरेक्टर स्पीक, साइंस ओलम्पिाड, पॉवर प्वाइंट, मैक-रोबो रेस, साइंस ड्रामा, साइंस मॉड्यूल डिस्प्ले, मैथ्स क्विज़ एवं साइंस फिक्शन राइटिंग प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान व वैज्ञानिक प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।  साथ ही विज्ञान, कम्प्यूटर, गणित, अंग्रेजी और कला के अद्भुद संगम से दर्शकों का मन लुभाया।इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने ‘आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स - बून ऑर बेन’ विषय पर पक्ष व विपक्ष में जोरदार ढंग से अपने विचार रखे। प्रतिय

सभी त्यौहार पारंपरिक ढंग से मनाये जाएं, किसी भी नई परंपरा को मान्य नहीं किया जाएगा: जिलाधिकारी, झांसी

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जिलाधिकारी, झांसी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झांसी राजेश एस ने संयुक्त रूप से विकास भवन सभागार में आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार गणेश महोत्सव एंव बारावफात के दृष्टिगत धर्म गुरूओं, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमनान्य जनों के साथ त्योहारों को शांति पूर्ण ढंग से मनाए जाने की तैयारियाँ एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा, सभी त्यौहार पारंपरिक ढंग से मनाये जाएं, किसी भी नई परंपरा को मान्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने त्योहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद, तहसील तथा थाना स्तर के सभी अधिकारी इन त्योहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के लिए संवेदनशीलता, अनुशासन, गरिमा का परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पर्वों एवं त्योहारों सहित अन्य आयोजनों के दृष्टिगत सभी सम्प्रदायों के धर्मगुरूओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित किया जाए। अधिकारीगण छोटी से

आधुनिकता से भरे इस युग में हमारा समाज मानव मूल्यों में पिछड़ता जा रहा है: डा. संदीप

चित्र
दोनों पुत्रों की मौत से हुआ अवसाद, किसी ने नहीं दिया साथ, फिर मदद को आगे आया एक हाथ - पंकज भारती झांसी मण्डल ब्यूरो, विष्णु प्रजापति छायाकर इस संसार में हर माता-पिता के लिए सबसे कष्टदायी बात होती है उनके रहते हुए उनके वंशजों की मृत्यु होना। एक मां-बाप के लिए अपने बेटे, बेटी या वंशजों की अर्थी देखने से बड़ा कोई दुख नहीं हो सकता लेकिन जिस माँ के दो पुत्रों का देहावसान हो गया हो उसका जीवन कितना कष्टदाई होगा। इस पर मां के पास बच्चों की तेरहवीं करने का भी पैसा न हो तो उसका जीवन कितना विसाद पूर्ण व्यतीत हो रहा होगा। जनपद झांसी के बिजौली की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला जिनके पुत्र मजदूरी कर घर का खर्च चलाते थे। एक पुत्र कोरोना काल में तो दूसरा पुत्र कुछ समय पूर्व परलोकवासी हो गया। इसके बाद घर चलाने की पूरी जिम्मेदारी बूढी मां पर आ गई लेकिन घर की माली हालत इतनी बुरी है कि मां अपने पुत्रों की तेरहवीं भी नहीं करा पा रही थी। सनातन धर्म में ऐसा माना जाता है कि जब तक किसी पुरूष की तेरहवीं और महिला की ग्यारहवीं संपन्न नहीं होती तब तक वह प्रेत योनि में भटकता रहता है। जो उसके परिजनों के लिए बहुत ही नैराश

झांसी में भाजपा के चार लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी में चार लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य, जिसमे विधायकों को दस-दस हजार और सांसद को बीस हजार, जिलाध्यक्षों को दस-दस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही समीक्षा में बेसमेंट में हो रहे रेस्टोरेंट, हास्पिटल आदि के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मधुर व्यवहार न करने वाले अधिकारियों की मुख्यमंत्री से की जायेगी शिकायत। यह बात जनपद झांसी में विकास कार्यों की समीक्षा और भाजपा के सदस्यता अभियान पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने आई उत्तर प्रदेश की राज्य महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। सर्किट हाउस में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान राज्यमंत्री बेबी रानी मौर्य ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी का पूरे देश में दस करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा। भारतीय जनता पार्टी का पूरे देश में दस करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दो सितंबर 2024 से प्रधानमंत्री ने सदस्यता लेकर अभियान शुरू

इण्टरनेशनल मैकफेयर-2024 का भव्य उद्घाटन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित एवं कम्प्यूटर फेयर ‘मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024’ का आगाज बड़े ही शानदार तरीके से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे.पी.एस. राठौर ने दीप प्रज्वलित कर मैकफेयर इण्टरनेशनल का विधिवत् उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे बाल वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री जे.पी.एस. राठौर, सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि आज के इस वैज्ञानिक युग में कम्प्यूटर, विज्ञान व गणित विषयों का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है इसलिए आज यह जरूरी है कि, विश्व के महानतम वैज्ञानिक अपने ज्ञान का उपयोग आम लोगों की बुनियादी आवश्यकताओं, विकास, रचनात्मक कार्यो, विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के लिए करें, और आज यहाँ आप लोगों के बीच में आकर मेरा विश्वास भी और अधिक मजबूत हो गया है, कि आने वाले समय में विश्व का भविष्य हमारे बाल वैज्ञानिकों के सुरक्षित हाथों में है।  उद्घाटन समारोह के दौरान सी.एम.एस. छात्रों ने नेपाल,

झांसी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ

चित्र
-  विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी की विशेष रिर्पोट भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। डा. राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति द्वारा राजकीय संग्रहालय में शिक्षकों के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में लगभग 170 शिक्षकों को उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मुकेश पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. नरेंद्र सिंह सेंगर एवं वित्त लेखाधिकारी अजीत कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक कल्याण परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य शंभूदयाल यादव ने की। सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजन डा. संदीप सरावगी, सह आयोजक लखन ल

सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी के बरूआसागर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बरूआसागर झांसी में विद्यालय की प्रबंध समिति के पदाधिकारी गणों द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य, आचार्या एवं कर्मचारी गणों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बरूआसागर के सभी आचार्य, आचार्या गण, प्रधानाचार्य एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष श्री बाल चन्द्र राय, प्रबन्धक श्री संदीप जैन एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिल पारोलकर जी तथा अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राज किशोर द्विवेदी ने किया। राम प्रताप यादव ने सभी मंचासीन महानुभावों का मंगल तिलक लगाकर स्वागत किया। प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी गणों द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य, आचार्या एवं कर्मचारी गणों को माल्यार्पण कर उन्हें वेश एवं मिष्ठान भेंट किया गया। मुख्य अतिथि ने शिक्षक के जीवन को श्रेष्ठ बताते हुए छात्रों के भविष्य का निर्माता होने पर गर्व की बात कही। डा. सर

शिक्षक दिवस पर समाज सेवियों ने किया फलदार पौधरोपण

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज खजुरी खुर्द गांव में संचालित चैधरी गोविंद सिंह महाविद्यालय के सरस्वती प्रांगण में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के महान अवसर पर स्थानीय समाज सेवियों द्वारा फलदार वृक्ष का पौधारोपण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संतोष कुमार नागर, समाज सेवी, शिवपूजन विश्वकर्मा कांग्रेस सेवादल जिला सचिव, राहुल सिंह पटेल कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव, मोहम्मद सिराज हुसैन कांग्रेस अल्पसंख्यक पूर्व सचिव, राम रूप शुक्ला जिला कांग्रेस सेवादल के जिला संगठन मंत्री अनुराग मिश्रा एवं दीनानाथ यादव शामिल रहे।  

अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारो को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस: राकेश शरण मिश्र

चित्र
संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री व प्रदेश के उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम जल्द लागू करने की मांग - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोंनभद्र के कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को अगवा करके उनकी निर्मम हत्या की सूचना से कासगंज सहित प्रदेश के अधिवक्ताओं में अत्यधिक गुस्सा और आक्रोश ब्याप्त है। इस घटना की जानकारी होते ही संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर हत्या में संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व उनके विरूद्ध कठोर कारवाई करने की माँग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में आए दिन अधिवक्ताओं पर हो रहे प्राण घातक हमले से अधिवक्ताओं में भय ब्याप्त हो गया है और आए दिन होने वाले हमले इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों के अंदर उत्तर प्रदेश की पुलिस का कोई खौफ नही रह गया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने मुख्यमंत्री से माँग किया है कि इस घटना की उच्च

जब मजबूर असहाय जनता उतरी सड़कों पर तो, शासन प्रशासन को लगा ग्यारह हजार बोल्ट बिजली का झटका

चित्र
- मनोज मिश्रा ब्यूरो चीफ अयोध्या जब ग्रामवासी मजबूर असहाय हो गए तो उन्हें अपने हक के लिए मजबूरन सड़क पर चक्का जाम करना पड़ा। ये पूरा मामला अयोध्या जिले के तहसील मिल्कीपुर का है। वही मिल्कीपुर विधानसभा जहाँ पर उप चुनाव होने है, ऐसे मे यदि ग्रामसभा के सभी ग्रामीण सड़क पर धरना-प्रदर्शन करें तो शासन-प्रशासन के तो फेफड़े फुलेंगे ही। मिल्कीपुर विधानसभा मे एक गांव नेवली है जहाँ पर ग्रामीणों की मांग एक अच्छी सड़क हो आने-जाने के लिए क्योंकि सड़क जो है उसमे गड्ढे ऐसे है की बोलेरो जैसी बड़े टायर के गाड़ी को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसा भी नहीं की इस सड़क की मांग आनन-फानन मे हुई हो, इस सड़क को लेकर ग्रामीणों का कहना है इसकी शिकायत हमने जब बाबा गोरखनाथ विधायक थे तो उनसे की थी। उन्होंने कहा आप लोग चिंता न करें सड़क बन जायेगी किन्तु सड़क आज तक नहीं बनी फिर अवधेश प्रसाद ने भी झूठा वादा किया, सिर्फ आश्वासन दिया सड़क बनने का किन्तु आज तक नहीं बना। ग्रामीणों का कहना है हम लोग कहाँ से आए-जाए यदि शासन प्रशासन के पास इसका कोई जवाब हो तो हमें भी बताएं। धरना-प्रदर्शन ग्रामीणों का चल ही रहा था की मिल्कीपुर तहसील

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषण जागरूकता रैली निकाली

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी झांसी जनपद में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विकासखंड बड़ागांव के ग्राम भोजला में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती स्नेह गुप्ता द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र परिसर से सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषण जागरूकता रैली निकाली। सीडीपीओ श्रीमती स्नेह गुप्ता ने पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पोषण जागरूकता रैली आंगनवाड़ी केंद्र परिसर से निकलकर गांव की गलियों से होते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय में समापन किया गया। इस रैली में आये हुए सभी सेविकाओं द्वारा बच्चो कुपोषण से कैसे बचाये, माँ का दूध बच्चों का सर्वोत्तम आहार, 6 वर्ष तक के बच्चे का स्तनपान, इसके बाद अनुपूरक आहार, दाल, अनाज फल फूल खिलाकर बच्चे को तंदुरूस्त बनाये जानकारी विभिन्न माध्यमों से दी। सीडीपीओ श्रीमती स्नेह गुप्ता ने कहा कि इस जागरूकता पोषण रैली में एनीमिया की जांच, उसका उपचार आदि पर जोर दिया जा रहा है। यह जागरूकता रैली जनपद के सभी आगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित कर रैलियां तथा प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा का विस्तार होना चाहिए: डा. दिनेश शर्मा

चित्र
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ द्वारा ‘शिक्षक दिवस समारोह’ का  शानदार आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षकों को उनकी अतुलनीय सेवाओं के लिए नगद पुरस्कारों व आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. दिनेश शर्मा, संसद सदस्य, राज्यसभा एवं पूर्व उप-मुख्यमंत्री, उ.प्र. द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मार्ल्यापण से हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. शर्मा ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का विस्तार होेना चाहिए और इसमें शिक्षकों की भूमिका अहम है। सामाजिक विकास में शिक्षकों की भूमिका सदैव प्रासंगिक रहेगी। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने गणमान्य अतिथियों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत-अभिनन्दन करते हुए कहा कि सी.एम.एस. के सभी शिक्षक व अन्य कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं जो बच्चों को पढ़ाई के साथ ही उनका चरित्र निर्माण कर भविष्य निर्माण भी कर रहे हैं। सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमे

स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर हम अपना गौरव बढ़ाते है: डाक्टर मदन गोपाल दास

चित्र
भविष्य में खोही तिराहा का नाम प्रेम पुजारी दास तिराहा होगा माधव मार्केट, श्री राम मार्केट हुई शुरू, अब लक्ष्मण मार्केट का नंबर - संदीप रिछारिया हमारे पूर्वज हमारे गौरव है, उनके दिखाए सत्कर्म हमे हमारे जीवन को सुखमय बनाने की राह दिखाते है। शहर का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी माननीयों के साथ जिम्मेदार नागरिकों को देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाली के साथ क्षेत्र को सुंदर बनाने वाले सभी पूर्वजों की याद मे साल में एक बार बड़ा कार्यक्रम करना चाहिए। यह बाते बस स्टैंड, चित्रकूट में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधव प्रसाद रिछारिया की याद में खीर वितरण समारोह में श्री कामदगिरि पीठम के महंत डाक्टर मदन गोपाल दास ने कही। पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा, हमारा सौभाग्य है कि हमे अपने महान पूर्वज मिले। श्री रिछारिया हमारे आदर्श थे। उनसे मैंने भी मिठाई के डिब्बे और लिफाफे बनाने का काम सीखा था। आज उनके नाम पर मार्केट का नामकरण करने का सौभाग्य मुझे मिला। कहा कि नियमावली में व्यवस्था की गई है कि इस मार्केट में किसी भी तरह के मादक पदार्थ की दुकान खुल नही सकेगी। खोही का नाम कामदगिरि नगर करने बाद अ

पुलिस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में लगी गोली, दूसरे ने आत्मसमर्पण किया

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी की विशेष रिर्पोट झांसी जनपद में लगातार हो रही चैन स्नेचिंग लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की तलाश में जुटी स्वाट और सीपरी बाजार पुलिस टीम की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। आमने-सामने हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस टीम ने पकड़े गए दोनों लुटेरों के कब्जे से बाइक, तमंचा-कारतूस सहित सोने के जेवरात बरामद किए हैं। एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार हो रही लूट व चैन स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए स्वाट सहित पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया था। देर रात स्वाट और सीपरी बाजार पुलिस टीम अपराधियों की धर पकड़ में जुटी हुई थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो शातिर अपराधी आईटीआई के मैदान में लूट के माल का बंटवारा करने के लिए खड़े हैं। उनके अन्य साथी भी आने वाले हैं। इस सूचना पर स्वाट और पुलिस की टीम जैसे ही वहां पहुंचकर घेराबंदी की तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। पुलिस ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसम

ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का भव्य समापन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का भव्य समापन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। इस अवसर पर रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देश-विदेश के प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्प्रिंगडेल सीनियर स्कूल, अमृतसर की छात्र टीम ने ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ की ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्राफी जीतकर अपने ज्ञान-विज्ञान का परचम लहराया जबकि सेंट मार्क्स सीनियर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली के छात्रों ने रनरअप ट्राफी पर कब्जा जमाया। ‘ओडिसी इण्टरनेशनल-2024’ का आयोजन 31 अगस्त से 3 सितम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें अमेरिका, इंग्लैण्ड, रूस, नेपाल, श्रीलंका एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 छात्रों व विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। इससे पहले, मुख्य अतिथि डा. ज़कारी एडम, यूपी स्टेट हेड, यूनिसेफ, ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का उद्घाटन किया एवं विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर प

ग्रामवासी सेवा आश्रम की संस्थापिका शुभाशा मिश्रा का सम्मान हुआ

चित्र
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कवि राकेश शरण मिश्र ने किया सम्मान - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के सोन साहित्य संगम सोनभद्र के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार साहित्यकार राकेश शरण मिश्र ने अविभाजित जनपद मिर्जापुर  विधानसभा क्षेत्र दुद्धी के प्रथम विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित ब्रज भूषण मिश्र ग्राम वासी जी की पुत्री जानी-मानी वायलिन वादक साहित्यकार एवं अपने पिता ग्रामवासी जी के जीवन दर्शन और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर अपना पूरा जीवन पिता के लिए समर्पित कर देने वाली शुभाशा मिश्रा को अंगवस्त्र ओढ़ाकर चोपन सोन नदी के तट पर स्थित उनके ग्रामवासी आश्रम में जाकर सम्मान किया। साथ ही श्री मिश्र ने अपनी प्रथम काब्य संग्रह जिसका विमोचन अभी हाल ही में प्रयागराज में हुआ था। ‘खामोश कैसे रहूं’ की पुस्तक भी भेंट किया। सम्मान से अभिभूत शुभाशा मिश्रा ने कहा, सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र द्वारा जो सम्मान आज किया गया है वो मुझे सदैव अविस्मरणीय रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा, राकेश जी दादा ग्रामवासी जी के विचारों के प्रति और ग्रामवासी आश्रम के प्रति पूरी तरह सम

एचएपीएनएस समिट-2024 के लिए नई योजनाओं का ऐलान

चित्र
देश के युवाओं के भविष्य हेतु संघर्ष सेवा समिति सदैव तत्पर: डा. संदीप - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी की विशेष रिर्पोट एचएपीएनएस आक्जिलरी सर्विसेज प्रा.लि. के निदेशक और सीईओ, निकित अरोड़ा, अपनी पूरी टीम के साथ एक विशेष विचार-विमर्श के लिए उपस्थित रहे। टीम में सह-संस्थापक प्रथम चैधरी, एचआर मैनेजर अपेक्शा चैबे, हरेंद्र कुमार चैधरी, प्रांजल साहनी, हर्ष कैथवास, जतिल कैथवास, शिवानी वर्मा, भावना निगम, सैफ खान, अभिषेक पाखरे, अलीजैन जैदी, मोहिनी झा और मेघा झा भी शामिल थे। इस मौके पर संघर्ष सेवा समिति (एनजीओ) के संस्थापक अध्यक्ष, डा. संदीप सरावगी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान निकित अरोड़ा ने अपने गुरू डा. संदीप सरावगी के साथ मिलकर एचएपीएनएस समिट 2024 की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। निकित अरोड़ा ने समिट के उद्देश्यों को व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं के रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के साथ-साथ नये स्टार्टअप्स को फंडिंग प्रदान करने का एक प्रमुख मंच होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इवेंट में शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि सभी प्रतियोगिताओं में

एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी जनपद झांसी के 32 उत्तर प्रदेश कन्या बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में नागरिक सुरक्षा कोर झांसी के उप नियंत्रक जय राज तोमर के मुख्य आतिथ्य, घटना नियंत्रण अधिकारी सुश्री प्रगति शर्मा की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा क्या है? इसकी सेवाएं उद्देश्य आदि के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। शिविर में उप नियंत्रक जय राज तोमर द्वारा छात्रों को नागरिक सुरक्षा के विषय में समझाते हुए बताया कि नागरिक सुरक्षा की स्थापना कब और क्यों हुई आपातकाल हो या शांतिकाल, कोई पर्व हो या रैली अथवा वीआईपी डयूटी नागरिक सुरक्षा के वार्डन्स का महत्वपूर्ण योगदान रहता है साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन की विभिन्न विधियों, प्राथमिक चिकित्सा की विभिन्न विधियां जैसे मानव बैसाखी, स्ट्रेचर बनाना, टू हैण्ड, थ्री हैण्ड, फोर हैण्ड विधि, क्लाथ लिफ्टिंग, फायरमैन लिफ्ट, विभिन्न प्रकार की गांठे, आग से बचाव के विभिन्न उपायों को विस्तार पूर्वक बताया।  उक्त अवसर पर छात्रा यशस्वी शर्मा, सूबेदार मेजर प्रेम सिंह, प्रधान सहायक दीपक, सूबेदार डी पाटिल, सूबेदार जितेन्द्र सिंह, सूबेदार कुल बहाद

टैंकर ने बाइक में टक्कर मारी, दो युवकों की मौत

चित्र
- राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी झांसी-ललितपुर राजमार्ग देर रात एक टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल, झांसी भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया वही एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक अपाचे बाइक सवार तीन युवक झांसी से बबीना की ओर देर रात जा रहे थे। जैसे ही वह लोग बाइक लेकर बी.एच.ई.एल. चैकी के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे टैंकर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग जमीन पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। जिसमे ग्राम खैलार निवासी प्रदीप पुत्र हरीश चंद्र की पहचान हुई है, दो अभी अज्ञात है।  

सूर्य अस्त शराबी मस्त, विश्वविद्यालय पुलिस चैकी के पास शराबियों की बल्ले-बल्ले

चित्र
मुख्यमंत्री योगी सरकार ने सख्त हिदायत दे रखी है कि कहीं भी खुले में शराब नहीं पिलायी जा सकती। लेकिन आरोप है कि मिलीभगत से यह खेल धड़ल्ले से चल रहा है  - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी की विशेष रिर्पोट अगर आप शराब प्रेमी है तो झांसी के विश्बविद्यालय चौकी के नाक के नीचे बने सड़क किनारे अंडे, मीठ, मछली की दुकाने आपके के लिए मुफीद जगह है। शराबियों को खुलेआम शराब वो भी सभी सुविधाओं के साथ परोसी जा रही है। शराब की दुकान खुलते ही अवैध रूप से संचालित यह दुकाने बार में तब्दील हो जाती है। इन दुकानों के सामने से पुलिस की गाड़ी ओर पैदल गस्त गुजरती जरूर है लेकिन बिना कार्रवाई आगे बढ़ने के लिए। जिसको देखकर ये साफ तौर पर कहा जा सकता है कि नियम ताक पर रखकर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जहां शराब प्रेमियों के लिए सारी व्यवस्था मौजूद है। गर्मी से निजात के लिए कूलर पंखे से लेकर खाने-पीने का सारा व्यवस्था खुले में ही चल रहा है।  विश्बविद्यालय चैकी क्षेत्र में शाम होते ही पियक्कड़ों का जमावड़ा लग जाता है। भीड़-भाड़ वाले इस इलाके में लोग खुलेआम शराब पीते नजर आते हैं। सड़क किनारे बाइक लगाकर लोग शराब पीते हैं, जिसकी

अपर स्वास्थ्य निदेशक के घर में बेड पर सोते मिला चोर

चित्र
लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी के घर में चोरी करने घुसा आरोपी कमर में बेड़ पर सोता मिला। मेन गेट से घर में घुसने से लेकर बेड पर सोने तक का वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के राजाजीपुरम स्थित बालाजी मंदिर के पास अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. रेखारानी का मकान है। घटना 30 अगस्त की रात की है। करीब 11.45 बजे आरोपी मेन गेट के पास बाइक सवार के साथ दिखता है। इसके बाद गेट खेल कर अंदर पहुंचा। घर के कमरों में इधर-उधर घूमते दिखा। इसके बाद कमरे में एक बेड पर आराम से सोते नजर आ रहा है। बेड पर सोते आरोपी का परिजन ने वीडियो बनाया। जो कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। परिजन प्रमोद कुमार के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को जगाया। वह नशे में धुत प्रतीत हो रहा था। पुलिस आरोपी को पकड़ कर ले गयी। इंस्पेक्टर ने बताया प्रार्थना-पत्र लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

बुलेट राजाओं के पटाखों से झांसी के लोग परेशान

चित्र
- विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झासी में पिछले कुछ महीनों से बुलेट राजाओं के पटाखे लोगों के लिए परेशानी बनी हुई हैं। सुबह से देर रात तक इस तरह की बुलेट राजाओं की बुलेट सड़कों पर दौड़ती व पटाखे बजाती देखी जा रही हैं। नगर में कई ऐसे मैकेनिक हैं, जो बुलेट का साइलेंसर बदलकर एक डिवाइस फिट करते हैं। इस डिवाइस का एक बटन हैंडल-बार पर लगा रहता है। इस बटन को दबाने से बुलेट के साइलेंसर से पटाखे की बहुत तेज आवाज आती है। शहर की सड़कों पर जहां कहीं भी भीड़भाड़ होती है, बेकाबू बुलेट राजा  इसी बटन की मदद से पटाखे की आवाज निकालते हैं। अचानक तेज पटाखे की आवाज सुनकर लोगों में कई बार भगदड़ मच जाती है, जिसके चलते कई बार लोग चोटिल भी हो जाते हैं। मनचले युवक लड़कियों को परेशान करने के लिए भी इस तरह की बुलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। नगर की सड़कों पर डयूटी करने वाली ट्रैफिक पुलिस भी मिलकर इन पटाखा बुलेट पर अंकुश नहीं लगा पा रही हैं। प्रेशर हार्न भी शहरवासियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इससे ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम की अवहेलना हो रही है। झांसी की सड़कों पर बाइक सवार युवक स्टंट भी कर रहे है। सड़कों पर सुबह और शाम