संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सड़क सुरक्षा सम्बन्धित होर्डिग, साईनेज चिन्ह लगाये जाने के निर्देश

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च (आईडीटीआर) हरचन्दपुर, रायबरेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईडीटीआर में बने ऑटोमेटिव ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैको को देखा। उन्होंने निर्देश दिया कि ड्राइविंग लाइसेंस आवेदको को स्लाट बुक कराकर एप्लीकेशन की स्कूटनी/बायोमैट्रिक कर, ड्राइविंग टेस्ट करा कर नियमानुसार ही लाइसेंस जारी किए जाए। उन्होंने परिसर के अन्दर/बाहर की साफ-सफाई, सिमुलेटर कक्ष का निरीक्षण किया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) को आईडीटीआर में बनी पुलिस चौकी को रिर्पाेटिंग चौकी बनाये जाने एवं चिकित्सक सम्बद्ध कराने का निर्देश दिया।  परिसर के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरा , परिसर के विभिन्न स्थलों पर साईनेज चिन्ह लगाये जाने के साथ साथ सड़क सुरक्षा सम्बन्धित होर्डिंग लगाने एवं संस्थान के विभिन्न मदों में आय-व्यय का सम्पूर्ण विवरण रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर ए0आर0टी0ओ0 (प्रशा0) अरविन्द कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह (प्रवर्तन) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।  

संगीत एवं नृत्य परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन‘विशारद’ की उपाधि प्राप्त की

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ के तीन प्रतिभाशाली छात्रों संस्कृति अग्रवाल, विदुषी सक्सेना एवं प्रणव सक्सेना ने प्रयाग संगीत समिति, प्रयागराज द्वारा आयोजित संगीत एवं नृत्य परीक्षा में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जहाँ एक ओर संस्कृति अग्रवाल एवं विदुषी सक्सेना ने कथक नृत्य में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए ‘विशारद’ की उपाधि अर्जित की है तो वहीं दूसरी ओर प्रणव सक्सेना ने तबला वादन में अपनी महारत सिद्ध कर प्रथम स्थान अर्जित किया है। सी.एम.एस. के इन तीनों प्रतिभाशाली छात्रों नें भारतीय शाष्त्रीय संगीत में अपनी प्रतिभा व ज्ञान के दम पर आगे चलकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रों की उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व...

निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल ने निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया  - विष्णु प्रजापति छायाकर झांसी जनपद झांसी के ओरछा तिगैला रोड पर स्थित यथार्थ सुपर स्पेशलिटी  हास्पिटल ने बुन्देलखण्ड में चिकित्सा सुविधा की एक नई मिसाल कायम की है। यथार्थ हास्पिटल ओरछा झांसी ने एक निःशुल्क हद्य रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 250 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई। शिविर में यथार्थ हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा शुगर, बी.पी, हृदय (ईसीजी) एवं गंभीर रोगों की जांच की गई।  शिविर में आए सभी मरीजों की मुफ्त जांच और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्रदान किया गया। जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।   इस दौरान डा. नितिन चैधरी,  डा. राहुल रंजन, डा. राहुल सेठ, डा. विकास कुमार आदि लोग मौजूद रहे। आभार फैसिलिटी डायरेक्टर डाक्टर नितिन चैधरी ने व्यक्त किया। 

रायबरेली जिला कारागार का निरीक्षण

चित्र
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर,जिला जज तरुण सक्सेना और पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने जिला कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला कारागार के अधिकारियों के साथ बंदियों से मुलाकात की और जेल में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कारागार चिकित्सालय, बैरक, रसोई घर और सीसीटीवी कैमरों की संचालन व्यवस्था को देखा गया। उन्होंने कारागार चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं का मूल्यांकन किया। जेल प्रशासन को निर्देश की भोजन सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। भोजन निर्धारित रोस्टर के अनुसार दिया जाए। इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि जेल में मोबाइल का प्रयोग किसी भी हाल में न होने पाए और बंदियों से मिलने आने वालों का रिकार्ड रखा जाए।  

दस्तक अभियान का शुभारंभ

चित्र
डीसी ने किया दस्तक अभियान का शुभारंभ समर्थ -2024 के तहत घर - घर दस्तक देंगी टीमें , सुरक्षित भवन निर्माण को लेकर करेंगी जागरूक एंकर रीड : अपने परिवार के लिए सुरक्षित और मजबूत घर बनाना हर व्यक्ति का सपना होता है , लेकिन अक्सर देखा जाता है कि घर बनाते समय सुरक्षित निर्माण की तरफ ध्यान नहीं देने की वजह से विकट परिस्थितियों में घर ही जीवन के लिए खतरा बन जाता है। इसलिए घर बनाने के पूर्व उसकी सुरक्षा और मजबूती से जुड़े हर पहलू पर कार्य करना जरूरी है। समर्थ -2024 के तहत सुरक्षित भवन निर्माण को लेकर दस्तक अभियान का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने यह बात कही। दस्तक अभियान के पैम्फलेट को लाँच करते हुए उपायुक्त ने सुरक्षित भवन निर्माण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण 13 अक्तूबर तक घर - घर दस्तक देकर लोगों को सुरक्षित भवन निर्माण के बारे में जागरूक करेगा। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र भुकंप और अन्य ...

नो बैग डे का आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस लखनऊ द्वारा विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में आज प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों के लिए ‘नो बैग डे का आयोजन किया। विद्यालय की इस अनूठी पहल के माध्यम से नन्हें-मुन्हें छात्रों विभिन्न शिक्षात्मक गतिविधियों में जोरदार भागीदार कर न सिर्फ अपनी बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया अपितु क्लासरूम के इतर एक रचनात्मक-शिक्षात्मक वातावरण में जीवन मूल्यों, चारित्रिक उत्कृष्टता एवं सामाजिक शिष्टाचार व व्यवहार के गुर सीखे। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी व प्राइमरी छात्रों ने विद्यालय परिसर में ‘किड्डी सुपरमार्केट’ के अन्तर्गत स्टाइल हब, ब्यूटी एंड ब्लिंग, पर्स पैलेस, बेक माई डे, कैंडीलैंड, पॉप ऑफ फन, टेक हब, ग्रीन बास्केट, स्टेशनरी स्टूडियो एवं फंटोपिया आदि विभिन्न स्टाल लगाये। इन स्टाल्स पर छात्रों ने जहाँ एक ओर विक्रेताओं के रूप में उन्होंने अपने सामान को प्रमोट करके मार्केटिंग कौशल को निखारा तो वहीं दूसरी ओर समझदारी से खरीदारी करना, पैसे का लेन-देन करना और संवाद कला का प्रदर्शन किया।सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री अनुपमा च...

हापुड में रावण की दिग्विजय यात्रा से हुआ रामलीला का शुभारंभ

चित्र
हापुड़ में श्री रामलीला समिति द्वारा दशहरा पर्व को लेकर सभी तैयारियों के साथ आज से रामलीला का मंचन रावण की दिग्विजय यात्रा के साथ शुरू किया गया। ।श्री रामलीला समिति द्वारा रावण की दिग्विजय यात्रा हापुड़ नगर के विभिन्न मार्गो से बैंड बाजों के साथ निकली गई। रावण की दिग्विजय यात्रा नगर में आकर्षण का केंद्र रही    

ताइक्वाण्डो में प्रज्ञा ने गोल्ड मेडल जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस लखनऊ की कक्षा-8 की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने अन्तर-विद्यालयी ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। चैम्पियनशिप  का आयोजन इण्डियन एसोसिएशन ऑफ ताइक्वाण्डो के तत्वावधान में मिनी स्टेडियम, राजाजीपुरम में किया गया।  इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में लखनऊ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते स्वर्ण पदक अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है एवं आने वाले समय में राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।  सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलो...

मानसी ने नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ की कक्षा-6 की छात्रा मानसी शर्मा ने पोलाची, तमिलनाडु में आयोजित सी.आई.एस.सी.ई. नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व परचम लहराया है। चैम्पियनशिप का आयोजन काउन्सिल फॉर इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में किया गया। इस चैम्पियनशिप में मानसी ने अण्डर-14 कैटेगरी में अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक, प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस होनहार बाल खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते स्वर्ण पदक अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोश...

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल की विशेषताओं की जानकारी दी

चित्र
- विष्णु प्रजापति, छायाकार, झांसी यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल, ओरक्षा तिगैला झांसी के संदर्भ में प्रेसवार्ता की गई। नितिन चैधरी फैस्लिटी डायरेक्टर एवं डाक्टर विकास ने मीडिया को यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल की विशेषताओं की जानकारी देते हुये बताया कि इस संस्थान में उपलब्ध सुविधायें क्या-क्या है और अभी तक जनहित के कार्यो एवं लगाये गयें कैम्पों की भी जानकारी दी।

पेशाब से जुड़ी समस्याओं का समाधान राम कृपा अस्पताल में बुधवार को

चित्र
- संदीप रिछारिया श्रीराम कृपा हास्पिटल, चित्रकूट मे 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर मे सार्थक हास्पिटल सतना के यूरो सर्जन डा सुमित अग्रवाल द्वारा अपनी  सेवायें देगे। इस आशय की जानकारी देते हुवे सार्थक हास्पिटल के पीआरओं बीर सिंह ने बतलाया कि एम्स से डब्भ् करके सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्य कर चुके डाक्टर सुमित अग्रवाल की हार्दिक इच्छा थी, कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के पावन तपोवन मे प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य से पीड़ित मानवों की सेवायें की जायें।  इसी तारतम्य मे चित्रकूट में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डा. सुमित द्वारा पेशाब में जलन, पेशाब में रूकावट, पेशाब में खून आना, सफेद पेशाब आना, रात में बार-बार पेशाब आना, पेशाब के इंफेक्शन, प्रोस्टेट, किडनी में पथरी, टयूमर, अंडकोष की बीमारी समेत गुप्त रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उचित परामर्श दिया जायेगा।  

शिक्षा विकसित और विकासशील दोनों देशों की आधारशिला है: मनोज कुमार सिंह

चित्र
देवी संस्थान द्वारा आयोजित 14वें एड लीडरशिप की आधिकारिक शुरूआत हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पहले ग्लोबल लर्निंग लैब का उद्घाटन किया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ और डा. भारती गांधी के साथ-साथ डा. सुनीता गांधी द्वारा वल्र्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण को बेहतर बनाना और अल्फा पद्धति के लिए सहयोग बढ़ाना है। अल्फा को आज के समय की सबसे प्रभावी शिक्षण पद्धतियों में से एक माना गया है। मालदीव के पूर्व शिक्षा मंत्री डा. अब्दुल्ला रशीद अहमद जैसे अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, असम, ओडिशा, छत्तीसगढ़ जैसे 15 भारतीय राज्यों के शिक्षकों के साथ-साथ अमेरिका, मालदीव, केन्या, घाना, मलेशिया, पेरू और नेपाल जैसे 7 देशों के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक भी इस तीन दिवसीय सशक्तिकरण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।  उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने डा. सुनीता गांधी और देवी संस्थान की पूरी टीम द्वारा भारत और वैश्विक स्तर पर किए गए उल्ले...

स्वतन्त्रता आन्दोलन के महानायक थे यूसुफ मेहर अली: श्याम सुन्दर

चित्र
सपा कार्यालय में संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी 121वीं जयंती स्वतन्त्रता आन्दोलन के महानायक यूसुफ मेहर अली की 121वीं जयन्ती संकल्प दिवस के रूप में सपा कार्यालय रायबरेली में मनायी गयी।  इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।  गोष्ठी की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष राजेश मौर्य एवं संचालन कार्यक्रम के सह संयोजक एवं समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला महामंत्री फिरोज अहमद ने किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों के स्मरण से संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है। आजादी की लड़ाई के दौरान हमारे आन्दोलनकारियों ने बलिदान दिया।  आज सामाजिक न्याय की लड़ाई पी.डी.ए. के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लड़ रहे हैं। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीसी ओपी यादव ने कहा कि यूसुफ मेहर अली के योगदान को इसी बात से समझा जा सकता है कि 45 वर्ष की अल्प आयु में वर्ष 1950 में वे काल के गाल में समा गये, लेकिन उनके कार्यो एवं संघर्ष को आज भी याद किया जा रहा है। डा0 युसूफ मंसूरी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी अल्पसं...

व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया

चित्र
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ  रायबरेली  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर  रायबरेली  जनपद में आये नये पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं जनपद के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। श्री बग्गा ने कहा कि व्यापारियों के यहाँ चोरी, लूट की घटनायें बहुत हुई है, आपसे अपेक्षा है कि शीघ्र घटनाओं का खुलासा करायेंगे।  प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश रस्तोगी ने कहा कि जिले का व्यापारी पुलिस विभाग को हमेशा अपेक्षित सहयोग देता रहा है और देता रहेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश शर्मा, मनोज गुप्ता, सत्यांशु दुबे, अनुज त्रिवेदी, मो. शाकिब कुरैशी, बबलू जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।

कचरा का सही प्रबंधन जरूरी

चित्र
- संदीप रिछारिया आगामी वर्ष के लिए बांदा और चित्रकूट जिले के ओ.डी.एफ. चयनित 325 गावों का 28 दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर, चित्रकूट (डी.पी.आर.सी.) में चल रहा है। इसमें ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधानगण, खण्ड प्रेरक, पंचायत सहायक व सफाई कर्मी भाग ले रहे है।  जनपद बाँदा के विकास खण्ड तिंदवारी से आये हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सफाईकर्मी एवं खण्ड प्रेरक का प्रशिक्षण शुभारंभ सम्मानित प्रधान एवं प्रतिभागियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डी.पी.आर.सी. के वरिष्ठ फैकल्टी सुजीत कुमार सोनी द्वारा प्रशिक्षण की भूमिका व अपेक्षा को बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और मानव स्वास्थ्य लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट का बड़े पैमाने पर उत्पादन एवं इसका उचित प्रबंधन न होना चिंता का विषय है, लगभग 88 प्रतिशत बीमारियों का कारण दूषित जल, स्वच्छता का अभाव तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट का अनुचित प्रबंधन है। यदि हम इसका सुरक्षित प्रबंधन करते है तो पर्यावरण को साफ और अपने गाँव के वातावरण को रोगाणुओं से मुक्त कर पाएंगे। इसके लिए भारत सरकार एव...

इजराइल देश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया प्रारंभ, ऑनलाइन करें आवेदन

चित्र
इजराइल देश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रकिया में भारत सरकार एवं इजराइल सरकार के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत एन०एस०डी०सी० क्रियान्वयन संस्था नामित है। एन०एस०डी०सी० द्वारा पी०आई०बी०ए० के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निम्नवत कैटगरी के निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने की कार्यवाही की जानी है- 1. फेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर 2. आयरन बेन्डिंग 3. सिरेमिक टाइल 4. प्लास्टरिंग प्रमुख अर्हताएं- 1. उम्र सीमा-25-45 वर्ष 2. कम से कम 03 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट 3. संबधित ट्रेड में कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव 4. इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो इत्यादि अन्य संबंधित शर्तें एवं अर्हताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल  https://rojgaarsangam.up.gov. in  पर उल्लिखित हैं। इस हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक निर्माण श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत उक्त पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में जाकर इजराइल हेतु पंजीकरण कराना है। इजराइल सरकार की संस्था पी०आई०बी०ए० द्वारा निर्माण श्रमिकों के चयन हेतु प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव की कार्यवाही से पूर्व पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्...