वाराणसी में जलांचल प्रगति पथ संस्थान का विस्तार हुआ

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, संस्कार, नशा उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल, बेहतरीन परिणाम हेतु सभी ने लिया संकल्प

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं महादेव की काशी नगरी में वाराणसी में स्थित सुजाबाद (पड़ाव) में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा उद्यमी एवं समाज सेवी चैधरी सरोज निषाद के आवास पर जलांचल प्रगति पथ संस्थान की एक आवश्यक बैठक वाराणसी मंडल के अध्यक्ष सरोज चैधरी निषाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में संस्थान के संस्थापक उदयराज निषाद मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा उद्यमी एवं समाज सेवी अंगद निषाद विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान रहे। कार्यक्रम के शुरूआत में परम्परागत तरीके से अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर एवं सोनभद्र के गणमान्य लोगों को बतौर मुख्य अतिथि उदय राज निषाद ने सम्बोधित करते हुए समाज हित में जलांचल प्रगति पथ के उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, रोजगार, नशा उन्मूलन और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जागरूक करते हुए उन्हें राष्ट्रीय विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। आगे कहा कि भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं और बेहतरीन जीवन यापन के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। यही सफलता प्राप्त करने का मूल कारक भी है। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि अंगद निषाद ने कहा, शर्म छोड़ कर्म करें इसी से सब ठीक-ठाक होगा। वक्ताओं की कड़ी में सुनीता निषाद, रमाशंकर निषाद, श्याम लाल निषाद, श्याम बाबू निषाद, अशोक निषाद, राजेश कुमार निषाद, सत्य प्रकाश बिंद, बृजेश बिंद, लाल मोहन बिंद, इं अरबिंद मझवार, अयोध्या निषाद, दर्शन निषाद, प्रेम, बृजेश निषाद, रघु बिंद शिक्षक, चंदन निषाद, सोमारू बिंद आदि ने संबोधित करते हुए समाज हित में जलांचल प्रगति पथ संस्थान के बैनर तले बेहतर से बेहतर कार्य करने का संकल्प लिया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में युवा उद्यमी एवं समाज सेवी चैधरी सरोज निषाद ने समाज हित में हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। साथ ही आए हुए विभिन्न जिलों से गणमान्य लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष कुमार नागर ने किया। 

बैठक के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें रमाशंकर निषाद जिला अध्यक्ष सोनभद्र, राजेश कुमार निषाद जिला अध्यक्ष मिर्जापुर, बृजेश बिंद जिला अध्यक्ष चंदौली, वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष अयोध्या निषाद, विंध्याचल मंडल प्रभारी श्याम लाल निषाद, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार नागर एवं चंदन निषाद को बनाया गया है। इसके पूर्व सुजाबाद पड़ाव निवासी गंगा प्रहरी जो अब केंद्र सरकार द्वारा चंदौली जिले के जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) नियुक्त किए गए हैं उनका भी गर्म जोशी के साथ सम्मान किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से रामबाबू निषाद, बृजमोहन साहनी, विनोद कुमार निषाद, गणेश निषाद, माता प्रसाद निषाद, राहुल साहनी,अजय कुमार साहनी, नितेश कुमार निषाद के आवास अन्य लोग मौजूद रहे।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार