ग्रामवासी सेवा आश्रम की संस्थापिका शुभाशा मिश्रा का सम्मान हुआ

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कवि राकेश शरण मिश्र ने किया सम्मान

- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र

जनपद सोनभद्र के सोन साहित्य संगम सोनभद्र के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता पत्रकार साहित्यकार राकेश शरण मिश्र ने अविभाजित जनपद मिर्जापुर  विधानसभा क्षेत्र दुद्धी के प्रथम विधायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित ब्रज भूषण मिश्र ग्राम वासी जी की पुत्री जानी-मानी वायलिन वादक साहित्यकार एवं अपने पिता ग्रामवासी जी के जीवन दर्शन और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर अपना पूरा जीवन पिता के लिए समर्पित कर देने वाली शुभाशा मिश्रा को अंगवस्त्र ओढ़ाकर चोपन सोन नदी के तट पर स्थित उनके ग्रामवासी आश्रम में जाकर सम्मान किया। साथ ही श्री मिश्र ने अपनी प्रथम काब्य संग्रह जिसका विमोचन अभी हाल ही में प्रयागराज में हुआ था। ‘खामोश कैसे रहूं’ की पुस्तक भी भेंट किया। सम्मान से अभिभूत शुभाशा मिश्रा ने कहा, सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र द्वारा जो सम्मान आज किया गया है वो मुझे सदैव अविस्मरणीय रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा, राकेश जी दादा ग्रामवासी जी के विचारों के प्रति और ग्रामवासी आश्रम के प्रति पूरी तरह समर्पित है। मैं इस सम्मान के लिए उन्हें बहुत-बहुत आशीर्वाद और साधुवाद प्रेषित करती हूं।



 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जन्म कुंडली में वेश्यावृति के योग

पक्षी आपका भाग्य बदले

भृगु संहिता के उपचार