संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आ गया अन्न भंडार का महाकुम्भ

चित्र
महाकुम्भ में अखाड़ों-कल्पवासियों को 5 रूपए में आटा और 6 रूपए में चावल कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य योगी सरकार के निर्देश पर मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर रहेगा विशेष इंतजाम अखाड़ों और संस्थाओं के लिए 800 परमिट की भी है व्यवस्था सभी सेक्टर में कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को गैस कनेक्शन की सुविधा 18 रूपए प्रति किलो की दर पर चीनी - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या महाकुम्भ में योगी सरकार ने अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए बड़े पैमाने पर अन्न भंडार की व्यवस्था की है। ऐसा पहली बार है, जब महाकुम्भ में इतने बड़े पैमाने पर अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों को नाम मात्र की कीमत पर राशन की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अखाड़ों-संस्थाओं और कल्पवासियों को मात्र 5 रूपए में आटा और 6 रूपए में चावल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 उचित मूल्य की दुकानों पर राशन उपलब्ध कराया गया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार महाकुम्भ को दिव्य, भव्य के साथ साथ नव्य रूप देने में लगे हैं। इसके लिए उन...

गब्बर के नेतृत्व में शिवपाल यादव का ऐतिहासिक स्वागत

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या 2027 के चुनाव के लिए अभी से जुटें सपा कार्यकर्ता, उक्त उदगार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने लखनऊ से अयोध्या जाते हुए बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सपा जिला उपाध्यक्ष ललित यादव की माता के निधन उपरांत आयोजित 13वीं संस्कार में शामिल होने पूरा ब्लाक अंतर्गत मड़ना गांव जा रहे थे, उसी क्रम में बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल में सपा के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान उर्फ गब्बर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शिवपाल यादव का बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया, भारी भीड़ से गदगद नजर आए शिवपाल यादव, गब्बर की पीठ ठोककर दिया आशीर्वाद। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राशिद जमील, पिछड़ा प्रकोष्ठ क...

सी.एम.एस. की मेजबानी में ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ प्रारम्भ

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की मेजबानी में 23-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर प्रारम्भ हो गया है, जिसमें आस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, इटली, जापान, नार्वे एवं भारत समेत 7 देशों के बाल प्रतिनिधि एक साथ एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार रूप दे रहे हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 27 दिसम्बर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 7 देशों से पधारे 11 से 12 वर्ष आयु के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर की सुव्यवस्था एवं प्रतिभागी छात्रों के बीच आपसी संवाद हेतु 16 से 17 वर्ष आयु के जूनियर काउन्सलर भी बाल शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं। विभिन्न संस्कृति, भाषा, सभ्यता, रीति-रिवाज में पले-बढ़े बच्चों को इस प्रकार के अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में इकट्ठा रखे जाने का उद्देश्य छोटे बच्चों के कोमल हृदय में आपसी भाईचारा, विश्व शांति तथा विश्व बन्धुत्व की भावना का समावेश करना है।इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर का नाम ‘हमिंग विलेज’ रखा गया है, जिसमें विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेको...

सरकार से ही मिलेगा विकास रूपी दूध: ओम प्रकाश राजभर

चित्र
कुंदरकी की तरह मिल्कीपुर में भी खेला करेगी जनता टूटेगा अखिलेश का घमंड - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या जनपद अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के दरबारी लाल इण्टर कालेज मैदान में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज्य मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, चुनाव जीतने का खाका हमने तैयार कर लिया है। यूपी के उपचुनाव में अब तक अच्छे-अच्छे पहलवानों को धूल चटा चुके हैं। मिल्कीपुर के लोगों को यदि विकास का दूध चाहिए तो सरकार के साथ खड़ा होना पड़ेगा। क्योंकि जो सरकार सत्ता में है वही विकास कर सकती है।  मिल्कीपुर विधानसभा में 30 से 35 हजार वोट हम अकेले भारतीय जनता पार्टी को दिलाएंगे। उन्होंने कहा, यदि योगी-मोदी की सरकार देश एवं प्रदेश में ना होती तो राम मंदिर बनना संभव नहीं था। कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही जनता को ठगने का काम किया है, उसके बाद समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी अनेक पार्टियों ने जनता को ठगने का कार्य किया है। जब से एनडीए गठबंधन की सरकार सत्ता में आई है गरीबों को इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मन निधि, 80 क...

सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस लखनऊ द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित विद्यालय के ‘वार्षिक समारोह’ में अपने नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देख अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले, मुख्य अतिथि डा. अखिलेश कुमार निगम, आई.पी.एस., डी.आई.जी., सीबीसीआईडी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. निगम ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह समारोह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं अपितु बड़ों के लिए भी प्रेरणादायी है ।समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना की शानदार प्रस्तुति से हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दियाइसके अलावा, छात्रों द्वारा विश्व संसद की प्रभावशाली प्रस्तुति एवं छात्रों की माताओं द्वारा प्रस्तुत ...

उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु रेलवे कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान

चित्र
- राजेन्द्र कुमार उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)  दीपक कुमार सिन्हा ने संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 रेलवे कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया। यह सम्मान उन कर्मचारियों को दिया गया, जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान सतर्कता, कुशलता और समर्पण का परिचय दिया। इस अवसर पर (डीआरएम) मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा, उनके उत्कृष्ट कार्य न केवल रेलवे की संरक्षा को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा, ऐसे सम्मान समारोह से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है और वे अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक उत्साहपूर्वक निभाते हैं। पुरस्कार विवरण:- प्रत्येक चयनित कर्मचारी को 500 रूपये नकद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। संरक्षा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची:- 1.  श्री मनीष आर्य - टेक्नीशियन-IV / पावर लाइन-16 / ललितपुर 2. श्री विपुल आनंद - जेई / पी डब्लू  / यु.एस.एफ.डी. / ग्वालियर 3. श्री संदीप चौरसिया - जेई / पी डब्लू  / यु.एस.एफ.डी. / ग...

बीते वर्ष में झांसी रेल मंडल के नाम कई उपलब्धियां रही

चित्र
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लगातार प्रगति करते हुए कई नए मुकाम हासिल किए - राजेन्द्र कुमार वर्ष 2024 उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के लिए बेहद सफल रहा। बीते वर्ष में झांसी रेल मंडल के नाम कई उपलब्धियां रही। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में लगातार प्रगति करते हुए कई नए मुकाम हासिल किए। झांसी मंडल द्वारा किए गए प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी निम्नवत है:- 1. वर्ष 2024 में झांसी मंडल में रेल ट्रैक के दोहरीकरण और ट्रिपल लाइन के काम पर जोर दिया गया. इस वर्ष में 48 किलोमीटर की रेल ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया गया. 61 किलोमीटर के रेल ट्रैक पर तीसरी लाइन का काम सम्पन्न किया गया. इसी क्रम में 13 किलोमीटर के रेल ट्रैक पर आमान परिवर्तन (गेज कन्वर्जन) कार्य भी किया गया। 2. झांसी मंडल को वर्ष 2024 में पहला स्वचालित ब्लॉक सेक्शन मिला. 02 फरवरी 2024 को करारी से चिरूला के मध्य स्वचालित ब्लॉक सेक्शन को कमीशन किया गया. कुल 65 किलोमीटर पर ऑटोमैटिक सिग्नल का कार्य संपन्न किया गया। 3. सुरक्षा और संरक्षा की दिशा में कदम बढ़ाते हुए झांसी रेल मंडल द्वारा ...

महाकुंभ 2025 में एक थैला, एक थाली अभियान शुरू

चित्र
  महाकुंभ मेले को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए एक थाली, एक थैला अभियान शुरू - पीयूष त्रिपाठी/संदीप रिछारिया बारह वर्षो बाद 2025 में आयोजित होने जा रहा महाकुंभ पर्व समूचे विश्व को इस बार कई संदेश और उदाहरण देने जा रहा है। एक तरफ नई तकनीक, संचार व आधुनिक सुविधाओं का संजाल है तो दूसरी तरफ करोड़ों लोगों के भारी जमावड़े का भार भी है ऐसे में एक ऐसे मेले की कल्पना करना जो पर्यावरण को न केवल शुद्ध रखे बल्कि शुद्धता को आगे तक ले जाये। इकोलाजी सिस्टम की रक्षा करें, काफी मुश्किल काम है। नमूने के तौर पर भोजन पात्र की व्यवस्था आज प्लास्टिक युग है खान-पान के पात्र या तो प्लास्टिक हैं या फिर कागज अथवा हरे पत्तों के जो कि उपयोग के बाद पर्यावरण के लिए नुकसानदेह ही होते हैं। इस समस्या का समाधान निकाला है सनातन शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द नारायण त्रिपाठी व उनके सहयोगियों ने। किसी भी कुंभ में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि भोजन करने के लिए स्टील की थालियां वितरित की जा रही हैं। इस का नाम है एक थाली, एक थैला अभियान। इसके तहत करोड़ों थालियां वितरित की जायेंगी। प्रथम चरण में 15 लाख थालियां ...

अयोध्या में भी चलेगी डबल डेकर बसः दया शंकर सिंह

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की घोषणा किया कि 14 जनवरी के बाद अयोध्या में भी चलेगी डबल डेकर बस, श्रद्धालु डबल डेकर बस में बैठकर अयोध्या भ्रमण का ले सकेंगे आनंद, कुंभ को लेकर अयोध्या में भी डिमांड के अनुसार लगाई जाएगी अतिरिक्त बसें, एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, टेंडर भी हो चुका, 200 करोड रूपए की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बस अड्डा, 14 जनवरी के बाद होगा शिलान्यास, अयोध्या से लखनऊ प्रयागराज काशी एवं गोरखपुर के लिए शुरू होगी शटल सेवा, वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले दयाशंकर सिंह, कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अच्छा निर्णय, इससे समय और खर्च की होगी बचत, जो बचत होगी वह विकास कार्य में लगाई जाएगी, बार-बार चुनाव होने से विकास कार्य होते हैं बाधित, शहर के मनोहर लाल इंटर कालेज में आयोजित शिक्षकों के अधिवेशन में शामिल होने अयोध्या पहुंचे थे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह।  

रहस्यमय बावड़ी और तोता-मैना की सैकड़ों साल पुरानी कब्र मिली

चित्र
तोता-मैना की कब्र पर लिखी आयतों में छुपा है खजाने का राज, हजारों साल बाद भी नहीं सुलझी पहेली - मनोज मिश्रा उत्तर प्रदेश के संभल में पौराणिक मंदिर और कूपों के साथ रहस्यमय बावड़ी और इमारतों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। चंदौसी में राजा की 200 साल से अधिक बावड़ी मिलने के बाद संभल में रहस्यमय बावड़ी और तोता-मैना की सैकड़ों साल पुरानी कब्र मिली है। संभल में मिली रहस्यमय बावड़ी इलाके के लोगों के बीच चोरों के कुंए के नाम से मशहूर है, लेकिन इस रहस्यमय बावड़ी से कुछ दूरी पर बनी एक कब्र भी कम रहस्यमय नहीं है। कब्र पर लिखी आयतें भाषा के जानकारों के लिए आज भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है। इलाके के लोगों का मानना है कि इस बावड़ी के अंदर चोरों का कोई अकूत खजाना छिपा है, जिसका राज तोता-मैना की कब्र पर लिखी आयतों में छिपा है। अराजक तत्व खजाने का राज जानने के लिए कई बार कब्र के साथ तोड़फोड़ कर चुके हैं। संभल का इतिहास काफी पौराणिक रहा है। पृथ्वीराज सिंह चैहान की राजधानी भी संभल में थी। जानकारों के मुताबिक संभल में मिली विशाल रहस्यमय बावड़ी राजपूत राजा के काल में सैनिकों के ठहरने और छिपने का स्थान हुआ करता था, ...

अयोध्या के पूर्व तहसीलदार गबन के आरोप में गिरफ्तार

चित्र
  शासन द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए जमीन अधिगृहित करने के लिए जिले को पैसा आवंटित किया था। जिसमें 1.05 करोड़ रूपये का हेरा-फेरा करने का आरोप है - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या में वाराणसी की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पूर्व नायब तहसीलदार को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पूर्व नायब तहसीलदार को शासकीय धन 1.05 करोड़ रूपये के गबन के आरोप है। आरोपी रामप्रीत यादव अयोध्या के ग्राम अलनाभारी का रहने वाला है। तहसील कादीपुर, सुल्तानपुर में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त थे। चार वर्ष पूर्व सेवा निवृत्त हुए थे। आरोप है कि शासन द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए जमीन अधिगृहित करने के लिए जिले को पैसा आवंटित किया था। जिसमें 1.05 करोड़ रूपये का हेरा-फेरा करने का आरोप है। प्रकरण के संबंध में थाना कादीपुर, सुल्तानपुर में वर्ष 2016 में मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा और मुख्य आरक्षी हेमंत सिंह व सरफराज अंसारी के द्वारा की गई है।

घर व विद्यालय में बच्चों को नैतिकता का वातावरण उपलब्ध करायें : दिलीप कुमार अग्निहोत्री

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह बड़े धूमधाम से उमंग व उल्लास से सराबोर वातावरण में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि, श्री दिलीप कुमार अग्निहोत्री, राज्य सूचना आयुक्त, ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री दिलीप कुमार अग्निहोत्री ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया कि घर व विद्यालय में बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें।इससे पहले, ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी अद्भुद छटा बिखेरी कि अभिभावक अपने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा देख गद्गद हो गये एवं जोरदार तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का शुभारम्भ छात्रों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। छात्रों की माताओं द्वारा प्रस्तुत समूह गान एवं विश्व संसद की शानदा...

योगी अखाडा की झांसी ईकाई का सम्मान समारोह सम्पन्न

चित्र
- विष्णु प्रजापति जनपद झाँसी में योगी अखाडा की झांसी ईकाई का सम्मान समारोह  पं. रमेश्वर दास शास्त्री के मुख्य अतिथि में व प्रदेश प्रभारी राजकुमार साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिला ईकाई के सभी पदाधिकारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसप पर उन्होंने कहा, आज सनातन की रक्षा के लिये सभी को संगठित होने की आवश्यकता है। हिन्दुओं के संगठित होने से ही देश का विकास सम्भव है। उन्होंने युवाओं को अवाहन किया कि वे सनातन की रक्षा व गाय माता की रक्षा के लिये आगे आये तथा बिना भेदभाव के एक दूसरे के सहयोग करें। प्रदेश प्रभारी राजकुमार साहू ने कहा, योगी अखाडे का गठन प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में झांसी जिले की ईकाई का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, इस समारोह को संत प. रामेश्वर दास शास्त्री का आर्शीवाद मिला है। उन्होंने समारोह में उपस्थित युवाओं की विशाल संख्या को देखते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ उपाध्यय ने किया, जिला अध्यक्ष रामपाल मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सी.एम.एस. में ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेशन (एईडी) मशीन का प्रदर्शन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम लखनऊ में आज ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेशन (एईडी) मशीन का उद्घाटन व प्रदर्शन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एस.जी.पी.जी.आई., लखनऊ के कार्डियोलाजी विभाग के हेड प्रो. आदित्य कपूर ने एईडी मशीन का शुभारम्भ किया एवं इसके उद्देश्य, उपयोग व परिचालन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की। एईडी मशीन का प्रदर्शन करते हुए डा. कपूर ने कहा कि एईडी मशीन हृदयाघात के मरीजों के लिए रामबाण है। कार्डिएक अरेस्ट उम्र का भेदभाव किये बिना कभी भी किसी को भी हो सकता है, इस अवसर पर डा कपूर ने सी.एम.एस. छात्रों, शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को सी.पी.आर. यानि कार्डियो पलमोनेरी रेससिटेशन का सही तरीका भी समझाया। इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने डा. आदित्य कपूर व उपस्थित जन-समुदाय का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. किंगडन ने कहा कि हृदयाघात वर्तमान दौर की एक कठोर सच्चाई है और ऐसे मौकों पर एक मिनट की देरी भी जानलेवा साबित हो सकती है। ‘सडन कार्डिएक अरेस्ट’ की स्थिति में जरूरी उपायों के लिहाज से सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पसों में एईडी मशीन लगाने...

हम-तुम रूसी नाटक ओल्ड Old World का हिन्दी रूपान्तर

चित्र
हम-तुम नाटक का मंचन जीवन के किसी भी पड़ाव पर प्रेम मित्रता स्थापित करने का संदेश देती है - विशेष संवाददाता वरिष्ठ निर्देशक सुदीप चक्रवर्ती के निर्देशन में रूसी नाटककार अलेक्सी द्वारा लिखित ओल्ड वल्र्ड  (Old World) नाटक का हिन्दी रूपान्तर हम-तुम मूल नाटक का संगीत नाटक अकाडमी के प्रेक्षागृह में मंचन किया। हम-तुम नाटक में प्रेक्षागृह दर्शकों से खचाखच भरा था।  दर्शकों में बुर्जुगों, महिलायें, बाल-बच्चे, युवाओं सहित दुबई से आये दर्शक इ. रविदत्त, उत्कर्ष, आयुष, लखीमपुर खीरी डा. भानु प्रताप सिंह पेले, अधिकारी एल.आई.सी. राम अचल, मुन्ना, उप निदेशक सूचना से.नि. प्रमोद कुमार आदि सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। नाटक के निर्देशक सुदीप चक्रवर्ती द्वारा बताया गया कि नाटक में रिश्तों की उलझनों, पहचान की खोच और समाज के नियमों की सीमाओं की गहराई पर मार्मिक तरीके से दर्शाया गया है। हम-तुम नाटक मंच पर डा. भुल्लर- गोविन्द सिंह यादव, सरिता- सुगंधा पाण्डेय प्रस्तुति दो वृद्ध व्यक्तियों की कहानी है जो जीवन के अंतिम पड़ाव में एक-दूसरे से मिलते है और उनके बीच एक अनोखा प्रेम का संबंध विकसित हो जाता...

बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा देख अभिभावक गद्गद् हुए

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस लखनऊ द्वारा विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘वार्षिक समारोह’ में अपने नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर अभिभावक गदगद हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले मुख्य अतिथि सुश्री आभा काला, चीफ कमिश्नर, इनकम टैक्स, ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुश्री आभा काला ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने की शुरूआत घर-परिवार से करनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें।इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ ईश वंदना एवं समूह गान से हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण में आध्यात्मिक आलोक बिखेरा तो वहीं दूसरी ओर छात्रों प्रस्तुत सर्व-धर्म प्रार्थना के माध्यम से ईश्वर की महिमा का गुणगान किया। इसके उपरान्त विद्यालय के छात्रों ...

शिक्षार्थ आइए, सेवार्थ जाइए

चित्र
निर्माणों के पावन युग में, हम चरित्र निर्माण न भूलें, स्वार्थ साधना की आंधी में वसुधा का कल्याण न भूलें: शमशेर बहादुर सिंह  इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न  - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के शाहगंज आंधी निर्माणों के पावन युग में, हम चरित्र निर्माण न, वसुधा का कल्याण न भूलें। स्वार्थ साधना की आंधी में, वसुधा का कल्याण न भूलें। इस स्लोगन के साथ खजुरी खुर्द में मंगलवार को संचालित स्वर्गीय शमसेर बहादुर सिंह (एस.बी.एस.) इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पांचवा वार्षिकोत्सव समारोह आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य हरीश प्रताप सिंह एवं अध्यक्षता डा. महेश प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा विविध आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक पूर्व आइ.पी.एस. अधिकारी कविंद्र प्रताप सिंह ने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित गणमान्य लोगों को जानकारी दी।  इस मौके पर...

मकान बतायें परिवार का भाग्य

चित्र
- डी.एस. परिहार वास्तु कोई मकान बनाने की कला नही है, यह ब्रह्मांड की संतुलित उर्जा और संसार मे व्याप्त अध्यात्मिकता का ही अंश है। वास्तु ज्योतिष ग्रह ज्योतिष का ही एक अंश है जिसका आधार इंसान के खुद कर्म ही है। मकान केवल मकान मालिक का ही नही बल्कि परिवार के सभी सदस्यों बच्चे-बूढे, स्त्री-पुरूषों का भूत वर्तमान और भविष्य बताता है। लोग वास्तु का चुनाव नही करते बल्कि जातक अपने गत जन्मों के कर्मो के अनुसार की विशेष शुभता या दोष पूर्ण वास्तु वाला मकान-दुकान, फैक्ट्री आदि की प्राप्ति करता है। संसार मे इंसान गत जन्म मे जिस व्यक्ति वस्तु स्थान के प्रति शुभ या अशुभ कर्म करता है। इस जन्म मे उसके मकान या दुकान का उस व्यक्ति या वस्तु के कारक ग्रह का हिस्सा शुभ या अशुभ होता है। यह लेख नाड़ी ग्रन्थों के वर्णित वास्तु सिद्धान्तों पर है मकान के खराब हिस्से या उस के वास्तु दोष का असर केवल मकान वासी या मालिक या उसमे निवास करने वाले लोगों पर ही नही पड़ता है। बल्कि खानदान के सभी लोगों पर होता है। नाड़ी ज्योतिषी किसी मकान को देखकर ही उसके निवासियों के वर्तमान भूत भविष्य तक को बता देते है। हर ग्रह परिवार के कुछ...

अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ की दूसरी बैठक सम्पन्न

चित्र
कला-संस्कृति महाकुम्भ की दूसरी बैठक हुई, कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति की गई - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या जनपद में आयोजित होने वाले अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ की दूसरी बैठक हुई जिसमे कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति की गई। स्वदेश संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या कला-संस्कृति महाकुम्भ पांच दिवसीय 1 से 5 अप्रैल 2025 तक भारतीय नववर्ष पर आयोजित करने का प्रस्ताव हुआ है। नए जुड़े हुए सदस्यों, प्रभारियों एवं पदाधिकारियों स्वदेश भारत स्मारिका आदि सप्रेम भेंट करते हुए उनका स्वागत किया गया।  बैठक में कार्यक्रम स्थल, कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रभारियों की नियुक्ति, व्यय बजट पर विशेष चर्चा होने के बाद निर्धारण प्रस्ताव पारित किया गया। आध्यात्मिक नगरी अयोध्या आज जहां विश्व भर में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर को लेकर चर्चित है वहीं अब दूसरी बार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलकारों, साहित्यकारों, कवियों, पर्यटकों, समाज सेवियों और पर्यावरणीय विशेषज्ञों के महाकुम्भ में कई संस्थाओं एवं जिला प्रशासन के सहयोग से नव वर्ष में आयोजित होगा। उक्त बातें बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्...

सतरंगी रंगों से दुर्भाग्य भगायें

चित्र
- डी.एस. परिहार रंगों की उत्पत्ति अनंत ब्रह्मांड से हुयी है। अनंत ब्रह्मांडों की तरह रंगांे के रूप भी अनंत है। रंग वास्तव मे प्रकाश की किरणों के ही अंग है। पृथ्वी पर दिखने वाले विभिन्न रंग सूर्य आदि ग्रहों पिडों की ही शक्ति तरंगें है, पृथ्वी पर रंग सूर्य और चन्द्रमा व अन्य आकाशीय ग्रहों पिडों तारों आदि के प्रकाश किरणों के साथ आते है। सूर्य चन्द्र व ब्रह्मांण्ड से विभिन्न रंगों की प्रकाश की किरणें दिन-रात पृथ्वी पर आती रहती है। सभी रगों पर पृथ्वी पर आने का समय निश्चित है। जैसे हरा रंग की किरणें सूर्योदय के पूर्व उषाकाल मे आती है। गुलाबी किरणें सूर्यास्त के सन्याकाल मे आती है। इन किरणें के आगमन काल की तालिका नीचे वर्णित है। पश्चात पृथ्वी पर सभी पदार्थ जैसे ठोस द्रव, गैस व शूक्ष्म तरंगें रंगो की ही विभिन्न अवस्थायें है, रंगंों का समावेश सभी पेड़-पौधों, जलचर, नभचर, थलचर, सभी पशु-पक्षियों व जीवित मृत प्राणियों, संत महात्माओं, दृश्य-अदृश्य वस्तुओं, घटनाओं मे, चल-अचल सभी कर्माें, शब्द, भावनाओं, विचारों मे रहता है। शुभ कर्मों, प्रार्थनाओं, साघनाओं, आर्शीवाद, वरदान, पुण्यों, परोपकारों से शरीर व्...

चौ. चरण सिंह की जयंती मनाई गई

चित्र
- विष्णु प्रजापति जनपद झांसी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की पूरे देश में जयंती मनाई जा रही है। इस उपलक्ष्य में राष्ट्रीय लोकदल जिला झांसी के जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह पिपरा ने पूरी जिला कार्यकारणी के साथ सिंचाई विभाग बेतवा भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा उपस्थित रहे उन्होंने श्राद्धेय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी को किसान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए चौधरी साहब के सादगी भरे जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्धारा किसानों के हक में ले ला, कानून का वर्णन किया। इसके बाद सिंचाई विभाग बेतवा भवन प्रांगण में प्रतिमा के सामने रालोद कार्यकर्ताओं द्धारा एक बैठक कर श्राद्धेय चौधरी चरण सिंह जी द्धारा जनकल्याण एवं किसान भाइयों के लिये किये कार्यों को याद किया। उक्त बैठक में बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह पिपरा ने की जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय संगठन महासचिव बुंदेलखंड क्षेत्र मनोज बुधौलिया एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ लियाकत अली ...

बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं सी.एम.एस. छात्र: न्यायमूर्ति सुश्री रेखा दीक्षित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोल्फसिटी कैम्पस लखनऊ द्वारा आयोजित ‘एनुअल पैरेन्ट्स एण्ड ग्रैण्डपैरेन्ट्स डे समारोह’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुश्री रेखा दीक्षित, पूर्व जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं विशिष्टि अतिथि श्री प्रदीप दुबे, आई.ए.एस., प्रमुख सचिव, उ.प्र. विधानसभा द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में न्यायमूर्ति सुश्री दीक्षित ने कहा कि सी.एम.एस. छात्र प्रतिभा के धनी हैं। परिवार में एकता का वातावरण ही सामाजिक एकता का कारण बनता है, ऐसे में जरूरी है कि भावी पीढ़ी बड़े-बुजुर्गों की महत्ता को समझे व उन्हें सम्मान देना सीखे। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक ज्ञान के साथ साथ मानवता की शिक्षा देकर छात्रों का सम्पूर्ण विकास करने को प्रतिबद्ध है।इससे पहले, समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना की शानदार प्रस्तुति से हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया। इस अव...

हाजी वकील अहमद के परिवार ने दिखाई मानवीय संवेदना

चित्र
छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रहे तीर्थ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त, हाजी वकील अहमद के परिवार ने दिखाई मानवता - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के चोपन में रविवार रात लगभग 10 बजे वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर प्रीतनगर के पास एक स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस में सवार 60-70 तीर्थयात्री छत्तीसगढ़ से अयोध्याधाम दर्शन के लिए जा रहे थे। दुर्घटना के बाद यात्रीगण सहायता के लिए संघर्ष कर रहे थे। ऐसे संकट के समय नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हाजी वकील अहमद के परिवार ने आगे आकर मानवता का अद्भुत उदाहरण पेश किया। उनके परिवार ने सभी यात्रियों को अपने आवास पर आश्रय दिया और रातभर उनका स्वागत व देखभाल की। सुबह यात्रियों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई और प्रशासन की मौजूदगी में उनके लिए उचित प्रबंध कर उन्हें आगे की यात्रा पर भेजा गया।  स्थानीय लोगों के अनुसार, हाजी वकील अहमद का परिवार समाज सेवा और परोपकार के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है। इस घटना में उनकी तत्परता और मानवीय संवेदना ने यह साबित कर दिया कि वे हर परिस्थिति में जरूरतमंदों के साथ खड़े रहते हैं।  

फिजियोथेरेपी के लाभ और इसका महत्व

चित्र
- विष्णु प्रजापति डा. रोहित भास्कर, केयर फिजियोथेरेपी क्लिनिक, झांसी से, सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए उपयोगी टिप्स साझा करते हैं। इस वीडियो में जानिए कैसे आप फिजियोथेरेपी से अपने जीवन में स्वास्थ्य और संतुलन बनाए रख सकते हैं। नए साल के लिए प्रेरणादायक संदेश शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के टिप्स फिजियोथेरेपी के लाभ और इसका महत्व आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए, केयर फिजियोथेरेपी क्लिनिक में हम हमेशा आपके साथ हैं। अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें। संपर्क करें:-  डा. रोहित भास्कर केयर फिजियोथेरेपी क्लिनिक, झांसी 919026742838

भव्य-स्वच्छ-स्वस्थ महाकुम्भ के लिए प्रयागराज तैयार

चित्र
महाकुम्भ में काल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी आटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट मच्छर-मक्खी से बचाने के लिए अत्याधुनिक 62 पल्स फागिंग मशीनें भी आईं अखाड़ों और टेंट को इंसेक्ट फ्री करने के लिए 110 ब्लोअर मिस्ट और 107 मिनी फागिंग मशीनें रहेंगी तैनात मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुम्भ में स्वच्छता के लिए किए जा रहे विशेष इंतजाम 78 स्पेशल आफिसर महाकुम्भ में करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या प्रयागराज  में महाकुम्भ-2025 में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने संत-महात्माओं के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की है। यहां मच्छर और मक्खियों से पूरी तरह से निजात रहेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुछ इस तरह के इंतजाम किए गए हैं कि महाकुम्भ के किसी भी कोने से बस एक काल करते ही 30 मिनट के भीतर आटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट मौके पर पहुंचकर मच्छर और मक्खी का खत्म कर देगी। अखाड़ों और टेंट सिटी को इंसेक्ट फ्री बनाने के साथ ही स्वच्छ वातावरण के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके तहत 110 अ...

रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या में तीन दिवसीय होगा भगवान के भव्य महल में विराजमान होने का वार्षिक उत्सव, पौष शुक्ल की द्वितीया को होगा रामनगरी में धार्मिक अनुष्ठान, पांच जगह रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव को लेकर होगा धार्मिक अनुष्ठान, राम मंदिर परिसर के साथ राम मंदिर के परिसर के बाहर भी आमजन प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव में हो सके शामिल, इसको लेकर बनाई गई है व्यवस्था, पौष शुक्ल की द्वादशी 11 जनवरी को दोपहर 12.20 पर होगा भगवान राम का अभिषेक उतारी जाएगी भव्य आरती 12.20 के शुभ मुहूर्त पर ही भगवान रामलला की 22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान, 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी पर प्रतिष्ठा का पहला वर्षगांठ मनाया जाएगा। तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान करेगा राम मंदिर ट्रस्ट, 11, 12,13 जनवरी को होगा धार्मिक अनुष्ठान, प्राण-प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में पांच जगह अलग-अलग स्थान पर होंगे कार्यक्रम, राम मंदिर परिसर के यज्ञ मंडप दूसरा कार्यक्रम रामलला के मंदिर में होगा संपन्न,र...