संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिवान 7 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

चित्र
- अवधेश चैधरी स्वर्गीय अवध किशोर स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के 17वां वर्ष किसान इंटर कालेज साखोपार कुशीनगर में हो रहा है। दूसरे दिन मऊ की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 105 रन बनाकर आल आउट हो गई। मऊ की तरफ से अभय भारती एवं अभिषेक अहिर ने 29-29 रनो का योगदान दिया। सिवान की तरफ से शहंशाह अहमद ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। जबाब में उतरी सिवान की टीम ने 12 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस प्रकार सिवान 7 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिवान तरफ से प्रशांत ने 47 रन का योगदान दिया। मैन आफ द मैच शहंशाह अहमद को चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका में राजीव श्रीवास्तव एवं गुलशन पान्डेय, कमेंटेटर कुंदन सिंह स्कोरर अभय सिंह एवं हर्ष प्रताप सिंह रहे।  आयोजक राजीव प्रताप सिंह, संतोष सिंह, अवधेश सिंह, विनय पांडेय, सुधीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, परशुराम सिंह, रणवीर सिंह, निशु, अमन प्रताप सिंह, नितिन तिवारी, अभिमन्यु चैधरी आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश जायसवाल भाजपा नेता ने खिलाड़ियों की हौसला बढ़या।  

पडरौना ने पटहेरवा को 110 रन से रौंदा

चित्र
- स्व. अवध किशोर सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता - अवधेश चौधरी कुशीनगर (साखोपार): स्व. अवध किशोर सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत सोमवार को खेले गए उद्घाटन मैच में पडरौना की टीम ने पटहेरवा की टीम को 110 रन से रौंद कर अगले चक्र में प्रवेश किया।  स्थानीय किसान इंटर कालेज के मैदान पर हुए मैच में पडरौना की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। पडरौना की ओर से दिव्य प्रकाश ने सर्वाधिक नाबाद 74 रन व विवेक ने 33 रन का योगदान दिया। जवाब में में पटहेरवा की टीम मात्र 75 रन पर सिमट गई। पटहेरवा की तरफ से मोनू ने सर्वाधिक 37 रन का योगदान दिया। पडरौना की तरफ से विवेक ने चार विकेट लिए। विवेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह ने बेहतर आयोजन के लिए समिति की सराहना की। पडरौना विधायक मनीष जायसवाल ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।  इस अवसर पर आयोजन समिति के प्रमुख राजीव प्रताप सिंह,विन्ध्वासिनी श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, विनय राव,अवधेश सिंह, विनय पा...

डा. नंदिता पाठक मणी बहन शाह पुरस्कार से सम्मानित

चित्र
पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के क्षेत्र में काम करनें वालों को दिया जाता है यह पुरस्कार  बेतवा उत्थान समिति विदिशा मध्य प्रदेश की 23वीं आम सभा का हुआ आयोजन - संदीप रिछारिया नदी से ही हमारी सभ्यता एवं परंपराओं को कायम रखा जा सकता है, नदियों को हम मां कहते हैं लेकिन मां के स्वरूप में सेवा नहीं करते हैं। नदियों को कल-कल करते हुए अविरल बहानें के लिए एवं प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नगर के सभी जाति वर्ग भाषा सम्प्रदाय के नागरिकों को सहयोग करना चाहिए, उक्त विचार बेतवा उत्थान समिति की 23वीं आम सभा में मणी बहन शाह पुरस्कार से सम्मानित राष्ट्र की 100 अग्रणी महिलाओं में सुमार पर्यावरण विद् एवं महिला स्वावलंबन हेतु समर्पित डा. नंदिता पाठक ने व्यक्त किया।  श्रीमती पाठक नें सिंगल यूज प्लास्टिक पालिथीन के उपयोग से हो रहे नुकसानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, नदी किनारे रासायनिक खेती न हो प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया। शहर का कचड़ा धीरे-धीरे नालों की माध्यम से नदियों में जाकर मिलती है जिस से नदी प्रदूषित होती है एवं जलीय जीव जंतु जलचर प्रभावित होते हैं। श्रीमती पा...

अयोध्या महोत्सव में अश्लील नृत्य पर मचा घमासान

चित्र
  - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या महोत्सव के आयोजक महोत्सव में ऐसे कार्यक्रम और अश्लील डान्स कराकर अयोध्या की अस्मिता को विश्व पटल पर कलंकित करने का कार्य कर रहे हैं, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल जबकि अयोध्या महोत्सव के सारे कार्यक्रम अयोध्या नगरी की गरिमा के अनुरूप होने चाहिए, यह बात शायद अयोध्या महोत्सव के आयोजक भूल गए हैं तभी उन्हें अयोध्या की गरिमा और संस्कृति को तार-तार करने में कोई भय नहीं रहा है मामले मे एक शिकायतकर्ता पदमनाथ पुत्र कृष्ण प्रताप, निवासी - डयोढी बाजार, थाना-रौनाही, जिला अयोध्या का निवासी है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह बार एसोसिएशन अयोध्या का सदस्य है और सिविल कोर्ट अयोध्या में विधि व्यवसाय करता है दिनांक 6 जनवरी 2025 को अयोध्या कैण्ट के बनवीरपुर अन्तर्गत फारेवर लान में अयोजक हरीश कुमार श्रीवास्तव पुत्र काली सहाय श्रीवास्तव निवासी शियोजक कालोनी पहाड़गंज, थाना-कोतवाली नगर, जिला-अयोध्या, हाल पता-एच.आई.जी.-16 कौशलपुरी फेज-2 फैजाबाद, जिला-अयोध्या द्वारा अयोजित कार्यक्रम अयोध्या महोत्सव जैसे पवित्र धार्मिक कार्यक्रम में बार-बालाओं द्वारा अर्द्धनग्न, फह...

सपना सरावगी नेशनल वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुईं

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में पूनम संत महिला एवं विकास समिति द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली देशभर की 15 महिलाओं को नेशनल वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम चंडीगढ़ के द ललित होटल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्षा पूनम संत द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बालीवुड कलाकार सुदेश बेरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज, हित पारस महाराज, करम लेहल और आर.सी. मिश्रा उपस्थित रहे।  अतिथियों द्वारा महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। झांसी से संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्षा सपना सरावगी को एवं गोरखपुर से सहकार भारती की पदाधिकारी कोमल गुप्ता को इस सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया था।  इस अवसर पर सपना सरावगी ने कहा, असहायों की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है, हमें अपनी क्षमतानुसार समाज सेवा करना चाहिए। पूनम संत महिला एवं विकास समिति देश भर में समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध है। मैं समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिको...

टैक्सी मालिक ने अपने ड्राइवर को बंधक बनाया

चित्र
टैक्सी मालिक की टैक्सी चोरी होने पर मलिक ने ड्राइवर को बनाया बंधक ड्राइवर के भाई को थे धमकी - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर रहने वाले जितेंद्र साहू ने बताया कि उनके बड़े भाई संजीव साहू किराए की टैक्सी चलाते हैं। दो दिन पूर्व टैक्सी किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है, जब मेरे भाई ने चोरी की जानकारी टैक्सी मालिक को दी, तब टैक्सी मालिक आग-बबूला हो गया टैक्सी मालिक ने मेरे भाई को बंधक बना लिया है और मुझे धमकी दे रहे हैं कि मुझे एक लाख अस्सी हजार रूपये दो क्योंकि तुम्हारे भाई ने मेरी टैक्सी गाड़ी चोरी करवा दी है या मुझे अपने घर की रजिस्ट्री दो पीड़ित ने बताया की मैं चार पहिया का ठेला लगाकर अपने तीन बच्चों का भरण-पोषण करता हूं, अभी मैं झांसी महोत्सव में ठेला लगाने का कार्य कर रहा हूं जहां से अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं टैक्सी मालिक कल मेरे ठेले पर दस-बारह लोगों को अपने साथ लेकर आए और मेरे ऊपर दबाव बनाते हुए कोरे स्टांप पर मुझे साइन करवा लिए हैं कहते हैं कि मैं तुम्हारा घर और तुम्हारे गाड़ी अपने नाम करवा लूंगा मे।ने इस मामले में झांसी वरिष्ठ पुलिस अ...

एक मासूम ने सोनू सूद की फिल्म को सुपर हिट कराने की अपील किया

चित्र
- विष्णु प्रजापति सोनू सूद मेरे ईश्वर है उन्हीं की वजह से आज में दुनिया में हूं, एक मासूम ने जनता से की फिल्म को सुपर हिट कराने मांग की। पर्दे पर आने वाली मूवी में अक्सर विलेन का रोल अदा करने वाले अभिनेता सोनू ने देशभर में कोरोना काल में गरीबों की मदद करने के बाद एक हीरो के रूप में पहचान बनाने वाले इस अभिनेता की मूवी फतेह 10 जनवरी, 2025 को भारत वर्ष में एक साथ रिलीज हो रही है। इस मूवी को सुपर हिट बनाने के लिए एक मासूम बच्चा अपने परिजनों के साथ खिलौना सिनेमा हाल, झांसी पहुंचा। जहां उसने केक काटकर आम जनता से सोनू सूद की आने वाली मूवी फतेह को सुपर हिट बनाने की मांग की। इस दौरान मासूम बच्चे लकी ने बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से है। उसका हार्ट ओपन सर्जरी होनी थी, पैसे न होने के कारण परेशान थे। तभी अभिनेता सोनू सूद ने उनकी मदद करते हुए लकी का आपरेशन कराया ओर आज वह इस दुनिया में सोनू सूद की वजह से जिंदा है। वही लकी के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि सोनू सूद ने अकेले लकी ही नहीं झांसी में तीन ओर बच्चों तथा देश में कई बच्चों की जिन्दगी बचाने ओर करोना काल में घर से निकल कर आम जनता की मदद करने का का...

निबन्ध लेखन, काव्यपाठ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी के तत्वावधान में निबन्ध लेखन, काव्यपाठ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का आयोजित किया गया। जिसमें के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी एवं निर्णायक केशव त्रिपाठी राजभाषा अधिकारी झांसी एवं एम.एम. भटनागर पूर्व राजभाषा अधिकारी (साहित्य) उपस्थित रहे।  सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं सांस्कृतिक सचिव नीरज वर्मा द्वारा पौधा भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। उसके उपरान्त कवियों ने अपनी प्रस्तुती प्रस्तुत की इसके उपरान्त कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें निबन्ध लेखन में आशीष कुमार गुप्ता, कु. अंजली कुमारी, संदीप कुमार सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विनायक नगरिया, हर्ष नगरिया, मोना मीना, सपना मीना एवं काव्यपाठ में कु. वैभभी साहू, रावि कुमार कुशवाहा, धर्मेन्द कुमार कुमारी सजल, युग, गम्भीर सिंह, राकेश सोनी, ब्रजेश शर्मा आदि प्रतिभागी उपथित रहे।  

पृथक बुंदेलखंड राज्य के पक्ष में मत पड़े

चित्र
बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए किए गए जनमत संग्रह में एकतरफा वोट देकर बुंदेलियों ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है - राजेन्द्र कुमार बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा से प्रारम्भ किए गए जनमत संग्रह में लोगों ने छः हजार चार सौ संतानवे मत डाले। गणना मतपेटियों की सील अनेक पत्रकारों एवं उपस्थित जनता के सामने खोलकर मतदान स्थल पर की गई। बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत के तहत पूछे गए तीन सवालों जिसमें पहला प्रश्न कि क्या आप पृथक बुंदेलखंड राज्य जिसमें उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र समलित हो ऐसा बुंदेलखंड राज्य बनवाना चाहते हैं पर छः हजार दो सौ उन्नीस वोट पड़े। दूसरा सवाल कि जिधर भगवान श्रीराम राजा सरकार के रूप में विराजे है उस नगरी ओरछा धाम को पृथक बुंदेलखंड की राजधानी बनाना चाहते है पर पांच हजार नौ सौ अट्ठासी वोट पड़े। तीसरा सवाल कि वायरल हो रहे मैसेज जिसमे प्रयागराज मण्डल, कानपुर मण्डल एवं मिर्जापुर मंडल को जोड़कर बुंदेलखंड राज्य बनवाने के पक्षधर हैं पर दो सौ इकतीस वोट पड़े।...

लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत देख गद्गद् हुए विदेश से पधारे छात्र

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की मेजबानी में चल रहे ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ के प्रतिभागी 7 देशों के मेहमान छात्र आज लखनऊ की साँस्कृतिक विरासत एवं गंगा-जमुनी तहजीब को देख मंत्रमुग्ध हो गये। आस्ट्रेलिया, ब्राजील, जर्मनी, इटली, जापान, नार्वे एवं भारत के ये छात्र 11 वर्ष से 12 वर्ष उम्र के हैं, जो इन दिनों लखनऊ प्रवास पर हैं और ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ के अन्तर्गत एक साथ एक छत के नीचे साथ-साथ रहकर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार रूप दे रहे हैं। ये सभी छात्र आज लखनऊ भ्रमण पर निकले एवं यूपी दर्शन पार्क एवं बड़ा इमामबाड़ा आदि विभिन्न दर्शनीय स्थलों की सैर की। लखनऊ भ्रमण के दौरान इन छात्रों ने यहाँ की गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव किया।  लखनऊ की गलियों में घूमते हुए इन विदेशी बच्चों ने वसुधैव कुटुम्बकम का अनूठा अद्भुद दृश्य उपस्थित किया एवं लखनऊ दर्शन के दौरान इन विदेशी बाल मेहमानों ने विभिन्न प्रकार के लजीज पकवानों का भी जमकर आनन्द उठाया। एक अनौपचारिक वार्ता में विभिन्न देशों से पधारे इन बच्चों ने कहा कि भारत के इतिहास के बारे में मैने किताबों में पढ़ा था। आज मैंने यहाँ की संस्कृत...

पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण के लिए जनमत संग्रह

चित्र
ओरछा में बैलेट पेपर से बुंदेलखंड राज्य के लिए जनमत संग्रह किया गया - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में पृथक बुन्देलखंड राज्य निर्माण के लिए बैलेट पेपर के माध्यम से जनमत संग्रह किया गया। सुबह से रामराजा सरकार के मन्दिर के पीछे पोलिंग बूथ बनाकर बैलेट बाक्स में वोट डलवाए गए। रामराजा सरकार से आदेश लेकर मोर्चा के योद्धाओं ने अखंड बुंदेलखंड क्षेत्र की समस्त विधान सभाओं में दस चरणों में करवाए जाने वाले जनमत संग्रह की शुरूवात ओरछाधाम से प्रारम्भ किया गया है। बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के योद्धा ने सात टोलियां बनाकर बैलेट बाक्सो एवं बैलेट पेपर लेकर घर-घर जाकर ओरछा वासियों से वोट डलवाए। ओरछा वासियों ने बढ़-चढ़कर जनमत संग्रह में भाग लिया। मतों की गिनती  मीडिया के सम्मुख मत गढ़ना 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे रामराजा मन्दिर के पीछे पत्रकार बंधुओं के सामने की जाएगी। बुर्जुग, विकलांग, गर्भवती महिलाएं एवं अस्वस्थ लोगों का मतदान उनके घर जाकर बैलेट पेपर से मतदान करवाया गया, जिसकी व्यवस्था मोर्चा द्वारा की गई। मतदान प्रभारी जगदीश तिवारी, प्रचार प्रब...

फिल्मी संसार के लिए भी साल 2024 काफी खास रहा

चित्र
- मनोज चैबे, सहायक संपादक साल 2024 में इन फिल्मों का बाक्स आफिस में रहा जलवा, कम बजट में बड़ा धमाका, आपने देखी हैं ये फिल्मेंल्मंत साल 2024 में कई ऐसी फिल्में भी आईं, जिन्होंने छोटा पैकेट बड़ा धमाका वाला काम किया। कम बजट की फिल्मों ने ऐसा कलेक्शन किया कि अनेकों के मुंह ही बंद हो गए। फिल्मी संसार के लिए भी साल 2024 काफी खास रहा है। इस साल सिनेमाघरों में एक के बाद एक कर कई धमाकेदार फिल्में रिलीज हुईं। हाल में रिलीज फिल्म पुष्पा-2 की चर्चा हर तरफ हैं लेकिन, इस सब के बीच आज हम कुछ ऐसे फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनका बजट काफी कम रहा, लेकिन बाक्स आफिस पर इन फिल्मों ने   धमाल मचाया। हम जानते हैं उन पांच फिल्मों के बारे में जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया। इन फिल्मों ने कम लागत में सफलता के नए आयाम स्थापित किए। धमाकेदार फिल्में:- हनुमान:- साल 2024 में यह फिल्म काफी चर्चा में रही। इसका कुल बजट 40 करोड़ रूपये था, लेकिन बाक्स आफिस पर वल्र्ड वाइड इसने 350 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म ने दर्शकों का खूब पसंद किया। फिल्म की कहानी एक यंग लड़के पर आधारित है, जिसे भगवान हनुमान से सुपर पाव...

शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर सई नदी में दीपदान किया

चित्र
किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों की याद में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रायबरेली सिद्धार्थ व अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) रायबरेली अमृता सिंह आदि अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों व व्यापारियों द्वारा सई नदी के तट पर दीपदान एवं भारत माता मंदिर में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया।  अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि सई नदी के पुनीत तट पर अंग्रेजों की नीतियों के खिलाफ किसानों ने एक बड़ा आन्दोलन किया जिसमें कई किसान शहीद हुए। उन्होंने कहा कि यह आजादी हमारे पूर्वजों के अथक संघर्षो के बाद मिली है। हम सभी को इसका महत्व समझना चाहिए। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी की कीमत हम सबको समझनी चाहिए। हमें अपने पूर्वजों द्वारा दिये गये बलिदान का सम्मान करना चाहिए।  शहीद श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन 07 जनवरी 2025, को पूर्वान्ह 11:30 बजे शहीद स्मारक स्थल मुंशीगंज में मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अमर शहीदों को जिलाधिकारी/गणमान्य नागरि...

शीत लहरी से प्रभावित लोगों को राहुल गांधी ने याद किया: के.एल. शर्मा

चित्र
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के निर्देश पर सांसद किशोरी लाल शर्मा ने ठंड से पीड़ित पात्र व्यक्तियों के मध्य कांग्रेस पार्टी रायबरेली की ओर से कम्बल वितरित किए।   उत्तर प्रदेश में चल रही शीत लहरी के कारण तापमान काफी गिर गया है, जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों में ठिठुक कर रह गये हैं। वैसे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरा की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है, जगह-जगह पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है, परन्तु यह व्यवस्था नाकाफी देख सांसद राहुल गांधी के निर्देश पर रिक्शा चालकों को जिला मुख्यालय तिलक भवन में कम्बल वितरित किये गये। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष वी.के. शुक्ला, निर्मल शुक्ला, विजय शंकर अग्निहोत्री, राजकुमार दीक्षित, कल्याण श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।  

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया

चित्र
- राजेन्द्र कुमार झांसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्ग दर्शन में पेंशनर्स एसोसिएशन आफ रेलवेज झांसी मंडल के सभी सदस्यों द्वारा स्टेशन डायरेक्टर कुमारी सीमा तिवारी के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न सफाई के स्लोगन के पोस्टरों एवं व्यक्तिगत तौर से रेलवे स्टेशन के उपयोगकर्ता, उपस्थित यात्रियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि साफ-सफाई से स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ता है, और समाज में क्यों जरूरी है? के लिए संकेतआत्मक जागरूकता अभियान चलाया गया एवं प्रकाश डाला गया।   इस अवसर पर झांसी स्टेशन के परिक्षेत्र में आटो रिक्शा चालकों द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। और आश्वासन दिया कि यात्री यदि स्टेशन परिक्षेत्र में यात्री गंदगी फैलते हुए पाए जाएंगे तो हम लोग भी उनको रोकेंगे व स्वच्छता बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।  इस अवसर पर वी.के. खरे अध्यक्ष, पी.के. श्रीवास्तव मण्डल सचिव, आई.एस. अरोरा मंडल कोषाध्यक्ष, ओ.एस. भटनागर कार्यकारिणी अध्यक्ष, मन्नू खान सह सचिव, आ...

स्वदेशी मेला हमारे भारत देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है: गिरीशपति त्रिपाठी

चित्र
श्री राम जी के नगरी अयोध्या में लगा स्वदेशी मेला अपने देश में बने सामानों पर करिए गर्व: जयराम दास जी इस स्वदेशी मेला का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है: गिरीशपति त्रिपाठी, महापौर - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या अयोध्या के राम कथा पार्क में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में स्वदेशी मेला 2025 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, महंत जयरामदास अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच राजीव जी, भारत स्वावलंबी अभियान प्रांत समन्वयक अमित सिंह, लघु उद्योग भारती प्रांत अध्यक्ष अजय सिंहल, मेला सचिव विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ जयप्रकाश सिंह, के कर-कमलो से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया महापौर गिरीशपति ने कहा, स्वदेशी मेला हमारे भारत देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है। स्वदेशी मेला के माध्यम से अपने देश में बने चीजों को खरीदने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है। स्वदेशी वस्तुएं आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन का भाव पैदा करता है। उन्होंने कहा, हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का संदेश दिया है और डिजिटल इं...

मांगों को लेकर लेखपालों ने धरना-प्रदर्शन किया

चित्र
लेखपाल को साजिशसन झूठा फसाए जाने पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने सदर तहसील परिसर, झांसी में धरना-प्रदर्शन किया - राजेन्द्र कुमार झांसी जनपद में तहसील अध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में लेखपालों ने सदर तहसील परिसर में बैठक कर धरना-प्रदर्शन किया। बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारियों है जिसका संबंध जनता से सीधे होता है। भूमि विवाद के अधिकांश समस्या लेखपालों के पास ही आते हैं। दो पक्षों के निस्तारण में की गई कार्रवाई से एक पक्ष का संतुष्ट होना स्वाभिक है। उन्होंने बताया कि लेखपाल के खिलाफ साजिशन करके एंटी करप्शन टीम से पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। आप है कि एंटी करप्शन के लोग सामान शिकायत के आधार पर वास्तविक तत्वों का परीक्षण किए बगैर शिकायतकर्ता को उकसाकर स्वयं बोल-बोलकर शिकायती पत्र लिखवाया जाता है। और फ्री ट्रैप जांच की कागजी औपचारिकता कर उसी दिन अथवा अगले दिन लेखपाल को फसाने के विभिन्न प्रयास करके गिरफ्तार कर लिया जाता है। उन्होंने एंटी करप्शन टीम-विजिलेंस विभाग को दिशा निर्देश निर्गत करने की कृपा करें एवं जनपद लखनऊ में स...

नेशनल स्टोरी-टेलिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ की प्रतिभाशाली छात्राओं ने नेशनल स्टोरी-टेलिंग कम्पटीशन में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। ‘टाइगर - माई फ्रेण्ड’ थीम पर आयोजित इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में कक्षा-2 की छात्रा इंशिराह फातिमा किदवई ने ऑल इण्डिया द्वितीय रैंक अर्जित की है जबकि फतीहा खान ने 13वीं, फबीहा खान ने 18वीं एवं श्रीरूपा पाण्डेय ने 22वीं रैंक अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है। प्रतियोगिता का आयोजन द हेरिटेज फाउण्डेशन ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के 140 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने बड़े आत्मविश्वास से कथा वाचन कर अपनी योग्यता सिद्ध की है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधा...

मुख्यमंत्री योगी ने मिल्कीपुर विधानसभा का सियासी नब्ज टटोली

चित्र
- मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र पंहुचे, मुख्यमंत्री योगी ने मिल्कीपुर विधानसभा का सियासी पारा और भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली, मुख्यमंत्री योगी ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में कार्यकर्ताओं व ग्राम प्रधानों से की बातचीत, उनके मन को टटोला, कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने दिया जीत का मंत्र, सभी कार्यकर्ताओं को दिए गए निर्देश, सभी मतदाताओं के संपर्क में रहे और अपनी योजनाओं की जानकारी देते रहें, माना जा रहा है दिल्ली विधानसभा के चुनाव के साथ-साथ मिल्कीपुर के भी चुनाव का डंका बज सकता है।  मुख्यमंत्री योगी के इस मंथन के बाद बीजेपी जल्द घोषित करेगी अपना प्रत्याशी, मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री योगी थे मिल्कीपुर में, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश यादव, दयाशंकर मिश्र दयालू, सतीश शर्मा व जेपीएस राठौर मुख्यमंत्री योगी के  सिपहसालार के रूप में रहे मौजूद।  

पत्रकारिता में पारदर्शिता और समानता का प्रतीक बनेगा अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर

चित्र
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर उद्घाटन के बाद भी कई वर्षों से बंद, 2025 में खुलेगा ताला, पत्रकारों में खुशियों की लहर - मनोज मिश्रा, ब्यूरो चीफ अयोध्या रामनगरी में एक करोड़ रूपये की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का संचालन अब उत्तर प्रदेश सरकार की नई पारदर्शी और समावेशी व्यवस्था के तहत किया जाएगा। यह केंद्र पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है, और इसका उद्देश्य पत्रकारों के बीच समानता और समरसता को बढ़ावा देना है। लंबे समय से इसके संचालन में हो रही देरी और आपसी विवादों को देखते हुए शासन ने एक सशक्त समिति के गठन और नए नियमों के तहत संचालन का निर्णय लिया है। पहले की व्यवस्थाओं में जब मीडिया सेंटर की जिम्मेदारी प्रेस क्लब को दी गई थी, तो कब्जेदारी और भेदभाव की शिकायतें सामने आई थीं। कुछ व्यक्तियों द्वारा इसे निजी उपयोग तक सीमित करने के कारण पत्रकारों में वैमस्य बढ़ गया था। अब, शासन ने यह सुनिश्चित किया है कि संचालन की जिम्मेदारी एक समिति को सौंपी जाए, जिसमें मान्यता प्राप्त पत्रकारों और सरकारी अधिकारियों का समावेश होगा। संचालन समिति हर दो वर्षों में बदली जाएगी, ताक...

वर्क साइट पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में मंडल रेल प्रबंधक झांसी दीपक कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार एस.टी.सी. आडिटोरियम झांसी में संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक झांसी ने की। संरक्षा संवाद के दौरान वर्कसाइट पर कार्य करते समय बरती जाने वाली सावधानियों और सुरक्षा मानकों पर विशेष जोर दिया गया। कर्मचारियों और सुपरवाइजरों को संरक्षा नियमों का पालन करने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। यह संवाद रेल प्रशासन की सुरक्षा और संरक्षा को उच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर अधिकारियों ने कर्मचारियों को सुझाव दिए कि वे कार्यस्थल पर सभी सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग करें और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करें। कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका समाधान अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) आर.डी.मौर्य, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी.पी. शर्मा, उप मुख्य अभियंता (कंस्ट्रक्शन) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चैरसिया, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, सहायक ...

कुम्भ अमृत स्नान का अदृभुद अवसर

चित्र
कुम्भ में स्नान करने से पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति होती है - डी.एस. परिहार कुम्भ मेले का अर्थ है अमरत्व का मेला है, कुम्भ मेला हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, ग्रहों की अनुपम स्थिति गंगा आदि पवित्र नदियों के जल को औषधिकृत करती है तथा उन दिनों यह अमृतमय हो जाती है। यही कारण है कि अपनी अन्तरात्मा की शुद्धि हेतु पवित्र स्नान करने लाखों श्रद्धालु यहाँ आते हैं। आध्यात्मिक दृष्टि से अर्ध कुम्भ के काल में ग्रहों की स्थिति एकाग्रता तथा ध्यान साधना के लिए उत्कृष्ट होती है। इसमें करोड़ों श्रद्धालु कुम्भ पर्व स्थल प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में एकत्र होते हैं और नदी में स्नान करते हैं। इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति 12 वें वर्ष तथा प्रयाग में दो कुम्भ पर्वों के बीच छह वर्ष के अन्तराल में अर्धकुम्भ भी होता है।  कुम्भ पर्व के आयोजन को लेकर दो-तीन पौराणिक कथायें प्रचलित हैं जिनमें से सर्वाधिक मान्य कथा देव-दानवों द्वारा समुद्र मन्थन से प्राप्त अमृत कुम्भ से अमृत बूंदें गिरने को लेकर है। इस कथा के अनुसार महर्षि दुर्वासा के शाप के कारण जब इन्द्र और अन्य देवता कमजोर हो गए तो दै...

नया साल का जश्न शानदार और यादगार तरीके से मनाया गया

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में नए साल पर घूमे लोग, नए साल के मौके पर  ढेरो कार्यक्रम हुए, पूजा स्थल पर जाकर लोगों ने पूजा-अर्चना की, मंदिरों पर लोगों का काफी भीड़ नजर आई, नए साल को बच्चों ने धूमधाम से मनाया, लोग डीजे की धुन पर नाचते रहे। नए साल पर रामराजा सरकार ओरछा, परीक्षा बन स्वर्ग आश्रम झरना, वरूण सागर, रानी लक्ष्मी पार्क, किला राजकीय संग्रहालय, पंचाटन पार्क, अटल पार्क, काशीराम पार्क एवं सखी के हनुमान, काली माता मंदिर एवं अन्य मंदिरों  पर पूजा-अर्चना होती रही।  नए वर्ष 2025 में लोगों ने सुंदर ऐतिहासिक लजीज व्यंजन  और शानदार पार्कों के मनमोह लिया। नए वर्ष में दोस्त और परिवार के साथ कई जगह घूमे, यादगार बनाने के लिए लोग सेल्फी लेते रहे। बुधवार सुबह से लेकर शाम तक माल होटल बाजारों में खूब चहल-पहल रही। कामकाजी लोग आफिस की छुट्टी के बाद अपने परिवार की संग नए साल को सेलिब्रेट करने निकले, दोस्त और युवाओं ने उपहार का आदान-प्रदान कर नए साल की बधाई दी तो युवाओं ने एक-दूसरे को गुलाब और फूलों की बुके देकर हैप्पी न्यू ईयर कहां अटल पार्क में बच्चों ने मिकी हाउस रिमोट कार्ड और ...

रैन बसेरों में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो : जिलाधिकारी रायबरेली

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने शीतलहर के दृष्टिगत मध्य रात्रि में जनपद में अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं वहां पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सुपर मार्केट एवं जिला अस्पताल में स्थापित रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम आदि की जानकारी ली तथा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों से भी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरों के संचालको को शीतलहर के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बेड एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिएl जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरे में अतिरिक्त कंबल तथा अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही समस्त रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी वितरित किए। निरीक्षण के दौरान एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह उपस्थित रहें।  

जिंदगी जीने के लिए है ढोने के लिए नही: उमा दीदी

चित्र
शिव सक्ति भवन के वार्षिक महोत्सव एवं नये वर्ष के उपलक्ष्य मे ब्रह्मा भोजन का आयोजन   - राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी के बरूआ सागर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा बरूआ सागर शिव शक्ति भवन के तेरहवें वार्षिक उत्सव को एवं पुराने वर्ष को विदाई दे नये वर्ष की बधाई दे नये वर्ष मे नवीनता कर श्रेष्ठ पुरूषार्थ का लिया संकल्प कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मऊ रानीपुर केन्द्र प्रभारी बी.के. चित्रा दीदी जी ने कहा, पुराने वर्ष में जो गलतियां की उनसे शिक्षा ले नये वर्ष मे विशेष पुरूषार्थ कर जीवन को श्रेष्ठ बनाना है। तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे से अच्छे विचार करने है सकरात्मक सोचना है। ना दुःख देना है ना दुख लेना है। सुख देना है और सुख लेना है। इसी बीच गुरस्राय केंद्र प्रभारी बी.के. कविता दीदी ने कहा, जनवरी मास तपस्या मास रूप मे मनाया जाता है हमारे आदि पिता प्रजा पिता ब्रह्मा बाबा ने हमेशा श्रेष्ठ पुरूषार्थ का लक्ष्य रखा और उन्होंने संपूर्णता को प्राप्त किया। उन्होंने तीन वर्दानी बोल कहे निराकारी, निर्विकारी, निरंकारी भव अर्थात सदा आत्मिक भाव मे रहना आत्मा बन आत्मा को ...

लघु एवं कुटीर रेडी पटरी दुकानदारों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई

चित्र
सप्ताह में बाजार बंदी के दिन अस्थाई दुकानें लगाने को लेकर जिलाधिकारी से लगाई गुहार - विष्णु प्रजापति जनपद झांसी के मानिक चैक बड़ा बाजार में लघु एवं कुटीर रेडी वालों पटरी पलंग की सप्ताह में बाजार बन्दी के दिन जो अस्थाई दुकानें बाजार में 25-30 सालों से नियमित लगाते चले आ रहे हैं जो कि स्थाई व्यापारियों द्वारा शहर बाजार के समस्त लघु एवं कुटीर रेडी पटरी वालों के साथ आये दिन गाली-गलौज मारपीट एवं चोरी की धमकी देते रहते हैं। लघु एवं कुटीर रेडी वालों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 10 हजार का लोन दिया गया था, उसी लोन की रकम से बन्दी सप्ताह में दुकानें लगाते हैं, परन्तु कुछ व्यापारियों को यह रास नहीं आ रहा है कि बन्दी के दिन भी तुम धन्धा करों। हम गरीब लोग अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण व बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिये अस्थाई व्यापार करते हैं। उसी में स्थाई दुकानदारों को दिक्कत होती है कि आखिर बन्दी वाले दिन भी किसी भी स्थाई दुकानदार की दुकानें नहीं खुलती है फिर भी हम लोगों को गाली-गलौज करके कहते हैं कि तुम यहाँ पलंग नहीं लगा सकते और लगाओगे तो तुम्हें टैक्स देना होगा हम गरीब लोग पेट पालने ...

सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को समापन भुगतान प्रपत्र व गोल्ड प्लेटिड सिल्वर मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया

चित्र
- राजेन्द्र कुमार जनपद झांसी में 31 दिसम्बर को मण्डल रेल प्रबंधक झांसी  दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी, सहायक वित्त प्रबंधक रवि कुमार  एवं सहायक कार्मिक अधिकारी लवी इब्राहीम की उपस्थिति में झांसी मंडल से सेवा निवृत्त होने वाले 47 रेल कर्मचारियों को 14.78 करोड़ रूपये का समापन भुगतान, भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाण पत्र व मेडल वितरण हेतु सेवा निवृत समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय झांसी स्थित सभागार में किया गया। इस दौरान मण्डल से सेवा निवृत्त रेल कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवा निवृत्त रेल कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट आर्डर भी जारी किये गये। मंडल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर सभी सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों को भारतीय रेल में उनकी लम्बी अवधि की सफलतम सेवा के लिये बधाई एवं शुभकामनाएँ दी तथा स्वास्थ्य और सुखद व मंगलमय भविष्य की कामना की। सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों को विदाई देते हुए यह भी आश्वासन दिया गया कि उनकी सेवा निवृत्ति के उपरान्त भी वे रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे।  

ग्वालियर-संदलपुर रेलखंड में तीसरी लाइन के कार्य के अंतर्गत महत्वपूर्ण S&T कार्य सफलतापूर्वक संपन्न

चित्र
- राजेन्द्र कुमार झांसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला और वरिष्ठ मंडल सिग्नल व टेलीकाम इंजीनियर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंडल अधिकारियों द्वारा ग्वालियर-संदलपुर सेक्शन में तीसरी लाइन के कार्य से जुड़े प्रमुख सिग्नल एवं दूरसंचार (S&T) कार्य 31 दिसंबर 2024 को 16 बजे सफलतापूर्वक संपन्न किए गए। इन कार्यों में प्रमुख रूप से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-धौलपुर तीसरी लाइन के संबंध में सिथौली स्टेशन पर EI कमीशनिंग का कार्य बिना किसी अतिरिक्त विलम्बन के 16 बजे सम्पन्न हुआ, साथ ही सिथौली-ग्वालियर के मध्य नए  B-Class स्टेशन सिथौली- ‘ए’ केबिन की कमीशनिंग का कार्य भी 16 बजे सम्पन्न हुआ एवं ग्वालियर स्टेशन पर अल्टरेशन के उपरांत रिकनेक्शन 16.5 पर प्राप्त हुआ। कमीशनिंग के उपरांत प्रथम गाड़ी डाउन दिशा में 12049 सिथौली स्टेशन से 16.20 व सिथौली-‘ए’ केबिन से 16.25 पर थ्रू पास हुई। इस दौरान साइट पर वरिष्ठ मंडल सिग्नल व टेलीकाम इंजीनियर (मेन लाइन) विष्णु गुप्ता सहित अन्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। यह प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक और रेल से...

एक पिता अपने बच्चों के लिए हर परिस्थिति से गुजर जाता है

चित्र
ठंड की बारिश में कंपकपाता व्यक्ति, इस वायरल फोटो को बच्चों को जरूर देखना चाहिए - मनोज मिश्रा एक पिता घर की जिम्घ्मेदारियों को निभाने के लिए हर प्रयास करता है। परिस्थितियां कितनी भी खराब हों वह भारी से भारी बोझ उठाने के लिए तैयार रहता है। इसका ताजा उदाहरण हाल बीते दिनों देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। वायरल फोटो एक 45-50 साल का व्यक्ति कड़कड़ाती ठंड में भारी बारिश में साइकिल से जा रहा है। बारिश से बचने के लिए व्यक्ति एक प्लास्टिक की पन्नी ओढ़ी हुई है। यह फोटो उन बच्घ्चों को जरूर देखनी चाहिए, जिनको शिकायत रहती है कि उनके माता-पिता उनके लिए कुछ नहीं करते हैं।   दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों बारिश हुई थी। बारिश के बाद ठंड काफी बढ़ गई है। ये फोटो उसी समय की है। फोटो गुरूग्राम में लिया गया था जब भारी बारिश में एक पिता अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए आफिस जाने के लिए निकला था। यह एक सिक्घ्योरिटी गार्ड है, कड़कड़ाती ठंड और ऊपर से बारिश। छुट्टी लेने का मन तो किया होगा, लेकिन बच्चों की स्घ्कूल की फीस और घर की जिम्मेदारी ऐसे पिताओं को घर बैठने नहीं देती है। एक...