सिवान 7 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
- अवधेश चैधरी स्वर्गीय अवध किशोर स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के 17वां वर्ष किसान इंटर कालेज साखोपार कुशीनगर में हो रहा है। दूसरे दिन मऊ की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 105 रन बनाकर आल आउट हो गई। मऊ की तरफ से अभय भारती एवं अभिषेक अहिर ने 29-29 रनो का योगदान दिया। सिवान की तरफ से शहंशाह अहमद ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। जबाब में उतरी सिवान की टीम ने 12 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस प्रकार सिवान 7 विकेट से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सिवान तरफ से प्रशांत ने 47 रन का योगदान दिया। मैन आफ द मैच शहंशाह अहमद को चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका में राजीव श्रीवास्तव एवं गुलशन पान्डेय, कमेंटेटर कुंदन सिंह स्कोरर अभय सिंह एवं हर्ष प्रताप सिंह रहे। आयोजक राजीव प्रताप सिंह, संतोष सिंह, अवधेश सिंह, विनय पांडेय, सुधीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, परशुराम सिंह, रणवीर सिंह, निशु, अमन प्रताप सिंह, नितिन तिवारी, अभिमन्यु चैधरी आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश जायसवाल भाजपा नेता ने खिलाड़ियों की हौसला बढ़या।