संदेश

अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस), लखनऊ के तत्वावधान में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य महोत्सव 'ओडिसी इण्टरनेशनल-2019' का भव्य उद्घाटन कल 21 अगस्त, बुधवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में होगा। डा. महेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ.प्र., इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि ओडिसी इण्टरनेशनल के उद्घाटन अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों एवं उनके शिक्षकों के सम्मान में विश्व एकता व शान्ति का संदेश देते अनेक शिक्षात्मक एवं प्रेरणादायी साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरान्त, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 प्रतिभागी छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान व कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।  श्री शर्मा ने बताया कि 'ओडिसी इण्टरनेशनल-2019' में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों के आने का सिलसिल

संदभावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलवाई

चित्र
जिलाधिकारी रायबरेली, नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने तहसील सलोन में नवनिर्मित सभागार एवं राजस्व निरीक्षक (क्षेत्रीय कार्य) के कार्यालय का डोरी खीच कर उद्घाटन किया तथा देश में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस को संदभावना दिवस के रूप में मनाते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों को संदभावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलवाई जिसमें जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावनाओं के लिए कार्य करेंगे तथा हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवेधानिक माध्यम से सुलझाउगां। सलोन तहसील में सम्र्पूण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आम जन की समस्याओं को अंदेखी न करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को गम्भीरता व सवेदनशीलता के साथ सुना और आई हुई शिकायतों का समय से निस्तारण करें के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से एक है। जिसे अधिकारी संवेदनशीलता व गम्भीरता से लेकर

परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है

चित्र
श्री राम मानस कथा समिति, मुंबई द्वारा आयोजित द्वारा परम पूज्य संत श्री मुरलीधरजी महाराज की भव्य और विशाल श्संगीतमय श्री राम कथा 17 अगस्त से रघुलीला मॉल, कांदिवली (वेस्ट), मुंबई में शुरू है,जो कि 25 अगस्त तक चलेगा। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक कार्यक्रम होगा। जिसके मार्गदर्शक सांसद गोपाल शेट्टी,संयोजक आर यू सिंह और संरक्षक मनमोहन गुप्ता है। कार्यक्रम के तीसरे दिन सोमवार 19 अगस्त 2019 को श्री मुरलीधरजी महाराज ने परोपकार और काम पर प्रवचन किया और कहा, परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है। परोपकार करने से सुख, शान्ति मिलती है और पाप दूर होते है। चाहते हुए भी कोई हरि भजन नहीं कर सकता है,क्योंकि हमेशा काम आड़े आ जाता है। कल किसी को बोला होगा कि आज राम कथा सुनने चलना है,लेकिन दूसरे दिन यानि आज वह चलने के समय बोलता है कि आज कुछ काम है, नहीं आ पाउँगा। लेकिन जो राम के शरण में आ जाता है, उसके सारे काम अपने आप बन जाते है। इस अवसर पर मनमोहन गुप्ता ने सभी से अनुरोध किया है कि जनता ज्यादा से ज्यादा संख्या में श्री राम कथा में शामिल हो और कार्यक्रम को सफल बनाये तथा भक्ति भाव में लीन हो जाय।

सत्संग सर्वथा श्रेयस्कर है

चित्र
यथा उषा काल में कमल, पुष्प विकसित होने से सरोवर का सौंदर्य अप्रतिम प्रतीत होता है, तथापि सत्संग-स्वाध्याय और सन्त-सत्पुरुषों की सन्निधि से ही जीवन की श्रेष्ठतम संभावनाएं उजागर व चैतन्य होती हैं। अतः जीवन सिद्धि के लिए स्वाध्याय-सत्संग सर्वथा श्रेयस्कर है ..! संस्कारों का जीवन में महत्व सबसे अधिक है। सत्संग-स्वाध्याय, सकारात्मक चिंतन और भगवान के प्रति शरणागति-भाव जैसी साधन-सामर्थ्य एवं दिव्य, आध्यात्मिक ऊर्जा ही मनुष्य को प्रतिकूल परिस्थितियों में संबल प्रदान करती है। सत्संग,  स्वाध्याय द्वारा सद्विचारों का प्रस्फुटन होता है। सद्विचारों से पवित्र अंतःकरण एवं आध्यात्मिक मनःस्थिति का निर्माण होता है, और साधन चतुष्ट्य की सिद्धि होती है। भगवान को प्रसन्न करने के लिए सुंदर भावों की ही प्रधानता है। कथा-संकीर्तन, पूजा-पाठ व भजन-सत्संग व्यक्ति के भावों को महान बना देता है। इसलिए जीवन में स्वाध्याय, भजन एवं सत्संग करते रहना चाहिए। मनुष्य का उद्धार और प्रकृति में सुधार सत्संग के माध्यम से ही आता है। जिस तरह की विचारधारा वाले लोगों का साथ होगा, आपका व्यवहार भी उसी तरह से हो जाएगा। उन्होंने युवाओं

समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने विकास खण्ड छतोह की 6 ग्राम पंचायत कांटा, हाजीपुर, बनी, सराय, कुढ़ा एवं तारापुर में चैपाल लगाकर जन समस्याओं का मौके पर निस्तारण व विकास कार्यो को त्वरित गति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी ने आयोजित चैपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से किसानों की कल्याणकारी योजनाओं कार्यक्रमों आदि की जानकारी दिलवाई ताकि किसान व आमजन लाभान्वित होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।   जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम पंचायत कंाटा में कन्या इण्टर कालेज बनाने की मांग पर सम्बन्धित अधिकारी कों निर्देश दिये कि जो भी कार्यवाही हो उसे तत्काल कराकर शासन को भेजकर कालेज बनवाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार ग्राम पंचायत हाजीपुर में आयुवेदिक अस्पताल एवं आगनबाड़ी केन्द्र बाने के लिए भूमि चयन होने पर अस्पताल एवं आगनबाड़ी केन्द्र बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को स्वीकृति प्रदान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण चैपाल में कहा कि उनके यहां यदि कोई ट्रान्सफार्म

नेशनल प्रेजेन्टेशन समारोह

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चैक कैम्पस, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय सी.आई.एस.वी. मिनी कैम्प का समापन सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में 'नेशनल प्रेजेन्टेशन समारोह' के साथ बड़ी धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जहाँ एक ओर छात्रों ने देश-विदेश के लोक नृत्यों का पारम्परिक रंग-बिरंगी वेशभूषा में प्रस्तुतीकरण करके हँसते-गाते एक विश्व परिवार की अनुभूति करायी तो वहीं दूसरी ओर सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना के भव्य प्रस्तुतीकरण के द्वारा सभी बच्चों ने एक-साथ मिलकर 'सारे विश्व में एकता व शान्ति राज्य कायम हो' का सन्देश सारी मानव जाति को दिया। देश-विदेश के लोकनृत्यों व लोकगीतों की अनूठी छटा ने अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तो वहीं दूसरी ओर प्रेरणादायी शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा सभी को विश्व एकता व विश्व शान्ति के महत्व से अवगत कराया। इसके अलावा, छात्रों ने 'वल्र्ड पार्लियामेन्ट' के शानदार प्रदर्शन द्वारा उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।  विदित हो कि सी.आई.एस.वी. बाल शिविर के अन्तर्गत छात्रों ने दो दिनों तक साथ-साथ रहकर विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व बन्

भारत को एक धागे में पिरोता राष्ट्रवाद की झलक दिखाई दी

चित्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतत्व में केन्द्र सरकार निरन्तर देश में आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक, स्वास्थ्य, शैक्षिक, पर्यावरण और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सुधार और कुछ नया करने के लिए प्रयत्नशील है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट किया कि हम समस्याओं को न टालते हैं, न पालते है। 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से उनके बुलन्द हौसले की तस्वीर स्पष्ट झलक दिखाई दी। अनुच्छेद 370 और 35-ए को निरस्त करने का हो या पूरे भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नेशनल मोबिलिटी कार्ड को लागू करना हो या ट्रिपल तलाक का अंत कर मुसलमान महिलाओं को अन्य धर्म की महिलाओं के साथ बराबरी पर लाने के लक्ष्य को पूरा करने की बात हो, लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत को एक धागे में पिरोता राष्ट्रवाद से प्रभावित भाषण दिया। प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों के सामने नई चुनौतियों का उल्लेख किया, विशेषकर उन्होंने आतंकवाद की चुनौती का बात कही। आर्थिक प्रबंधन की बात की और विकास पर जोर देते हुए कहा कि इसी के बल पर सामाजिक समता प्राप्त की जा सकती है। गरीबों के सशक्तिक