संदेश

संस्था या व्यक्ति रेडक्रॅास एकाउंट के माध्यम से सहयोग कर सकता है

चित्र
झांसी जिले में कोरोना वायरस के कारण हुए लाॅकडाउन में किसी भी प्रकार की परेशानी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में कमी नहीं होने दी जायेगी। व्यक्तियों में दूरी बनाने के लिए दुकानों के बाहर रेखाओं, गोलों को बनावाया जायेगा। यह बात जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने पत्रकारवार्ता के दौरान कही। उन्होेंने जानकारी देते हुए बताया कि लाॅकडाउन की स्थिति में जनता को घबराने की जरूरत नहीं बल्कि धैर्य धारण करना होगा। उन्होंने बताया कि जिले के मोहल्लों में सब्जी की आपूर्ति के लिए किसी स्थान को चिन्हित करके प्रशासन द्वारा ट्रक पहुंचाया जायेगा। जिसके उपरान्त चिन्हित ठेलों के माध्यम से सब्जी को मुहल्लों में भेजा जायेगा। जनता में दूरी का ध्यान रखने के लिए गोलों व रेखाओं को बनवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाॅकडाउन की स्थिति में माहौल ठीक देखने को मिला। झांसी व बबीना क्षेत्र से कुछ शिकायतें आने पर अधिकारियों द्वारा मौके पर निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में आवश्यक फैक्ट्रियों को खुलना आवश्यक है। प्रशासन द्वारा बनाई गयी समिति की संस्तुति व

वीडियो कान्फ्रेसिंग से छात्रों व शिक्षकों का मार्गदर्शन

चित्र
ऐसे समय में जबकि पूरे देश में कोरोना वायरस के खतरे के कारण लाॅकडाउन चल रहा है और स्कूल पूरी तरह से बंद कर दिये गये हैं, सी.एम.एस लखनऊ शिक्षक लेसन प्लान के अनुसार योजनाबद्ध एवं सुविधाजनक तरीके से छात्रों को आॅनलाइन शिक्षा प्रदान करने में जुटे हैं। इसके लिए सी.एम.एस. प्रधानाचार्यांए प्रतिदिन वीडियो कान्फ्रेसिंग केे माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया को छात्रों के लिए रूचिपूर्ण बनाने, लेसन प्लान तैयार करने एवं छात्रों को ई-लर्निंग हेतु प्रेरित करने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श कर प्रबन्धन कर रही हैं। विदित हो कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्कूल बंद होने के दौरान सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए ई-लर्निंग का रास्ता अपनाया है, जिसके माध्यम से छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।  इसी कड़ी में सी.एम.एस. आनन्द नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री रीना सोटी ने शिक्षकों द्वारा कक्षा-8 व कक्षा-10 की गणित व अंग्रेजी की ई-लर्निंग शिक्षा का जूम एप के माध्यम से निरीक्षण किया। इसके उपरान्त उन्होंने जूम एप पर वीडियो कान्फ्रेसिंग केे माध्यम शिक्षकों के साथ मीटिंग कर छात्रों की प्रगति

हादसे में युवक की चिथड़े उड़ गए

चित्र
आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गांव में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां विस्फोट के दौरान दो बच्चे बाल-बाल बचे वही हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। बता दें कि आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सिकठी शाह मोहम्मदपुर गांव में एक व्यक्ति के हाते में अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में एक युवक की चिथड़े उड़ गए। जहां युवक आरिफ 19 वर्ष की मौत हो गई, जबकि जुल्फीस 16 वर्षीय किशोर घायल हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि पोखरे में तीन बच्चे नहाने गये उसी दौरान एक झोला मिल गया, उस झोले को लेकर एक घर के हाते में जाकर देखने लगे तभी अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में दो बच्चे बाल-बाल बचे, वही एक की मौके पर मौत और एक घायल को उपचार के लिए भेजा गया। फिलहाल हादसे का कारण पता लगाने में पुलिस जुटी है।

आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नही

चित्र
जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने कोविड 19 की रोक थाम के लिए जनपद को पूर्णतः लाक डाउन कर दिया गया है। लाक डाउन की स्थिति में खाद्यान्न, राशन, दूध, सब्जी/फल, गैस आदि व्यवस्थाओं को घर-घर पहुचने के लिए समस्त तहसीलवार दुकानदारों, प्रतिष्ठानों को चिन्हित करते हुए उन्हें निर्देश दिये गये है कि प्राथमिकता के आधार पर उपभोक्ताओं द्वारा मांग करने पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। ड्यूटी पर लगे अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन मानस से सामान्जस्य बनाकर उनसे अपनी करे कि कोविड 19 कोरोना वायरस की गम्भीरता को समझते हुए घरों पर रहें उनके आवश्यक खाद्य सामग्री दवा, गैस आदि मूलभूत सुविधाओं का इंतेजाम घर पर ही कर दिया जायेगा। अस्पताल/फार्मेसिस्ट/मेडिकल स्टोर, पैथालाॅजी एवं अन्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित सामग्री यथा किराना, रसोई गैस, दूध, राशन, सब्जी/फल इत्यादि आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नही है जो यथावत चालू रहेंगी। पूरी लिस्ट सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी व पुलिस कर्मी एवं जगह-जगह पर पम्पलेट के माध्यम से जनपद के समस्त एसडीएम, बीडीओं, सीओ,

छात्रों में आनलाइन शिक्षा का भारी उत्साह

चित्र
कोरोना वायरस के कारण स्कूल बंद होने के दौरान सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के सभी कैम्पस में छात्रों को आॅनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिससे छात्र घर पर ही डेस्कटाॅप, लैपटाॅप, टैबलेट अथवा मोबाइल पर अपने शिक्षक से जुड़कर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। सी.एम.एस. की शैक्षिक मुहिम को अभिभावकों व छात्रों द्वारा बहुत ही पसन्द किया जा रहा है। छात्रों में आॅनलाइन शिक्षा के प्रति भारी उत्साह नजर आ रहा है जबकि अभिभावकों ने इस शैक्षिक मुहिम हेतु सी.एम.एस. का आभार व्यक्त किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि  सी.एम.एस. के सभी कैम्पस के प्री-प्राइमरी, प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के हजारों छात्र अब तक ई-लर्निंग से जुड़ चुके हैं और गणित, विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी आदि विषयों के प्रतिदिन के असाइनमेन्ट को पूरा करके समय का सदुपयोग कर रहे हैं। छात्रों में ई-लर्निंग के माध्यम शिक्षा प्राप्त करने की गहन उत्सुकता व रूचि देखने को मिल रही है।   विदित हो कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण स्कूल बंद होने के दौरान सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए ई-लर्न

प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश

चित्र
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत रखते हुए इस संकट की घड़ी में मानवीय, सामाजिक एवं विधिक दायित्व है कि आपदा के समय जिलाधिकारी का विशेषाधिकार है कि शासन आपके अस्पताल की सारी सुविधाओं का उपयोग जनता के लिए कर सकता है।  इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश दिया कि कोई भी अस्पताल अपने मेडिकल अफसर एवं पैरामेडिकल अफसर या अन्य कर्मचारियों की छुट्टी बिना जिलाधिकारी के अनुमति के नही करेगा तथा अपने कर्मचारियों का कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु उनकी क्षमता का संवर्धन करें, जिससे कि वे कोरोना वायरस की रोकथाम में सहयोग कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारियों को वाहन पास की आवश्यकता हो तो कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर वाहन पास बनवा सकते हैं। कन्ट्रोल रूम का नम्बर 9454417172 व 05462 246831 है।

आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नही है

चित्र
भारत सरकार व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन में  जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपद को दिनांक 25, 26 व 27 मार्च 2020 रात्रि 12ः00 बजे तक के लिए जनपद रायबरेली को पूर्णतः लाकडाउन कर दिया गया है। जनपद में लाकडाउन 24 मार्च की मध्य रात्रि से लागू कर दिया जायेगा। लाकडाउन 27 मार्च की रात्रि 12ः00 बजे तक चलेगा।   जिलाधिकारी, रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने कड़े निर्देश देते हुए जनपदवासियों से अपील की है कि अपने-अपने घरो से बाहर न निकले आवश्यक सेवाए उनको जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवा दी जाएगी। उन्होंने नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये है कि पार्को में भी आमजनों को घूमना बन्द करवा दिया जाये। लोग माॅनिंग वार्क, योग, ओपेन जिम इत्यादि अपने घरों में रहकर स्वास्थ्य बनाये। कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि लाकडाउन होने पर किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरते पुलिस कर्मी मानवीय व्यवहार का परिचय देते हुए लोगों को घर में रहने की सलह देने के साथ ही कोरोना वायरस के लिए लोगों जागरूक भी करते रहे। उन्होंने