संदेश

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समेत दो लोग आर्म्स एक्ट में दोषी करार, पुलिस कस्टडी में भेजे गए जेल

चित्र
5 अप्रैल को कोर्ट सुनाएगी सजा साढ़े ग्यारह वर्ष पूर्व युवा अधिवक्ता आलोक उर्फ अंशु राय की गोली मारकर हुई हत्या का मामला - सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र में साढ़े ग्यारह वर्ष पूर्व युवा अधिवक्ता आलोक उर्फ अंशु राय की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम एहसानुल्लाह खां की अदालत ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बभनी राजन सिंह समेत दो लोगों को आर्म्स एक्ट में दोषी करार दिया। जिन्हें पुलिस कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया गया। अब इस मामले में 5 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में एक मई 2012 को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि वे सुबह 7 बजे मार्निंग कोर्ट होने की वजह से कचहरी जा रहे थे तभी आदर्श विद्यालय के मोड़ पर उनके बेटे युवा अधिवक्ता आलोक उर्फ अंशु राय को सूरज सिंह, पंकज सिंह और तीन अज्ञात लोगों द्वारा घेरकर  गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। जब  हल्ला मचाते हुए मुहल्ले वालों के साथ पहुंचे तभी सूरज सिंह और उनके

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर सी-विजिल ऐप पर करें शिकायत

चित्र
जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण हेतु आनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया गया है। इस एप पर चुनाव की घोषणा की तिथि से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत अपलोड की जा सकती है। सी-विजिल एप का प्रयोग करने हेतु स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से एप में लागिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सी-विजिल एप एक जी.आइ.एस. आधारित एप है जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियो, आडियो ही अपलोड किया जा सकता है। शिकायत अपलोड होने के उपरान्त 100 मिनट के अन्दर ही शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा उसी एप के माध्यम से सुनिश्चित किया जाना है। निस्तारण के पश्चात् विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर स्वतः उपलब्ध हो जायेगा। उन्होंने सभी से अपील किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में आनलाइन शिकायत हेतु आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप

मतदान के लिए किया प्रेरित गया

चित्र
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जगह जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। जिला निर्वाचन अधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ विकास खंड ऊंचाहार के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि मतदान हम सभी का अधिकार है। हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। इसके उपरांत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ विकास खंड ऊंचाहार के प्राथमिक विद्यालय बाबूगंज और उच्च प्राथमिक विद्यालय जगतपुर में मतदान बूथों का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देश दिये कि बूथों पर जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार के असुविधा उत्पन्न न होने पाए।  

अन्तर्राष्ट्रीय साइंस ओलम्पियाड में प्रथीथ को विश्व में प्रथम रैंक

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस लखनऊ के कक्षा-5 के छात्र प्रथीथ उपाध्याय ने इण्टरनेशनल साइन्स ओलम्पियाड में विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें कई देशों केे छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने विज्ञान विषय में 60 में से 60 अंक अर्जित कर अपने मेधात्व व वैज्ञानिक प्रतिभा का परचम लहराया है। इस उपलब्धि हेतु प्रथीथ को आयोजकों द्वारा इण्टरनेशनल गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं 50,000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के इस होनहार छात्र की अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जो छात्रों में निहित प्रतिभा को निखारने व संवारने में सतत् प्रयासरत हैं।सी.एम.एस. न सिर्फ अपने छात्रों को उनकी रुच
चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने आज राजभवन में प्रदेश की राज्यपाल महामहिम सुश्री आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट कर सी.एम.एस. की शिक्षा पद्धति से अवगत कराया। इस मुलाकात में सी.एम.एस. की एकेडमिक एडवाइजर डा. सुनीता गाँधी एवं सी.एम.एस. के इण्टरनेशनल रिलेशन्स के हेड श्री शिशिर श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। इस अवसर पर डा. भारती गाँधी ने महामहिम राज्यपाल को श्री राम दरबार का मॉडल भेंट करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक, नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करने को सतत् संकल्पित हैं। सी.एम.एस. का मानना है कि भावी पीढ़ी को समाज का आदर्श नागरिक बनाकर ही रामराज्य की परिकल्पना को साकार रूप दिया जा सकता है। मुलाकात के उपरान्त श्री शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि महामहिम राज्यपाल जी से बहुत अच्छी मुलाकात हुई। डा. भारती गाँधी जी ने महामहिम राज्यपाल जी को होली की बधाई दी। इस अवसर पर सुश्री राज्यपाल ने भावी पीढ़ी की सर्वांगीण विकास, सामाजिक उत्थान एवं एकता व शान्ति स्थापना में सी.एम.एस. के प्रयासों की सराहना की।  

भाई दूज धूमधाम से मनाई गई

चित्र
शास्त्रों के अनुसार होली के अगले दिन भाई को तिलक करने से भाई को सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलेगी होली के बाद भाईदूज का त्यौहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया गया है - राजेंद्र कुमार जिला ब्यूरो चीफ, झांसी एवं छायाकर विष्णु प्रजापति बरूआसागर जनपद झांसी में होली के बाद भाईदूज का त्यौहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया गया है। इस साल होली की भाई दूज 27 मार्च, बुधवार को मनाई गई। इसे भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। यह त्योहार भाई-बहनों के बीच स्नेह बन्धन को सुदृढ़ करता है। होली की दूज का महत्व जिस तरह से दीपावली के बाद भाईदूज मनाकर भाई की लम्बी उम्र के लिए कामना की जाती है। और उसे नर्क की यातनाओं से मुक्ति दिलाने के लिए उसका तिलक किया जाता है। उसी प्रकार होली के बाद भाई का तिलक करके होली की भाईदूज मनाई गई है। जिससे उसे सभी प्रकार के संकटों से बचाया जा सके। शास्त्रों के अनुसार होली के अगले दिन भाई को तिलक करने से भाई को सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलेगी।  

नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी में सी.एम.एस. की 10 छात्राएं चयनित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल लखनऊ की 10 प्रतिभाशाली छात्राओं ने नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी परीक्षा (एन.आई.एफ.टी.-2024) में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में चयनित सी.एम.एस. छात्राओं में सौम्या चौधरी, साक्षी सक्सेना, रोशनी मूलचंदानी, मानसी वर्मा,  मानसी सक्सेना, कशिश अग्रवाल, दिति अरोड़ा, आविशी यादव, अरीबा अंसारी एवं आकृति सिंह शामिल हैं। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एन.टी.ए.) द्वारा किया गया, जिसके परिणाम अभी हाल ही में घोषित किये गये हैं। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय की इन होनहार छात्राओं की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है, साथ ही सी.एम.एस. शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, जो छात्रों में निहित प्रतिभा व उनकी रूचियों को पहचानकर उसी के अनुरूप छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। सी.एम.एस. छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। अब ये छात्रायें परीक्षा के आगे के चरणों में भी सफलता अर्जित कर देश के प्रख