संदेश

नेशनल ड्राइंग कम्पटीशन में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित

चित्र
 लखनऊ सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की कक्षा-6 की अत्यन्त प्रतिभाशाली छात्रा अभिश्री अस्थाना ने नेशनल ब्यूरो आॅफ फिश जेनेटिक के तत्वावधान में नेशनल लेविल पर आयोजित ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग कम्पटीशन में शानदार प्रदर्शन कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि हेतु अभिश्री को रु. 1500/- के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता ‘नेशनल यूनिटी’ विषय पर आयोजित हुई, जिसमें देश भर के प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपनी कलात्मक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ ही रचनात्मक सोच का प्रभावशाली उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपनी कलाकृति के माध्यम से सारे देश को एकता, शान्ति व सद्भाव का संदेश दिया। अभिश्री द्वारा बनाई कलाकृति ने निर्णायक मण्डल को अत्यधिक प्रभावित किया। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमु
चित्र
 विशेष संवाददाता वैदिक ज्योतिष एवं प्राच्य विद्या शोध संस्थान अलीगंज, लखनऊ के तत्वाधान मे 136 वीं मासिक सेमिनार का आयोजन वाराह वाणी ज्योतिष पत्रिका के कार्यालय मे सम्पन्न हुआ। सेमिनार का विषय ज्योतिष में गृह कलह के योग था, जिसमे डा. डी.एस. परिहार के अलावा जज श्री लाल बहादुर उपाध्याय, पं. जनार्दन त्रिपाठी, पं. के.के. तिवारी, श्री उदयराज कनौजिया, डा. पी.के. निगम. अनिल कुमार बाजपेई एडवोकेट आचार्य मनोज शर्मा व उनके अनुज, पं. एस.एस. मिश्र तथा पं. आनंद त्रिवेदी आदि ज्योतिषियोें एवं श्रोताओं ने भाग लिया। गोष्ठी मे डी.एस. परिहार, जज श्री लाल बहादुर उपाध्याय, श्री उदयराज कनौजिया, तथा पं. आनंद त्रिवेदी ने अपने विचार रखे। पं. आनंद त्रिवेदी ने बताया कि चतुर्थ भाव पर गृह शांति का है। चतुर्थ भाव पर पाप प्रभाव ग्रह कलह देता है। उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि गृह कलह होने पर तांत्रिक और मुस्लिम उपाय काफी असर कारक होते है। इस विषय पर उन्होंने अपने कई अनुभव जन्य केसेस का वर्णन किया श्री उदयराज कनौजिया ने बताया कि गृह कलह के लिये चतुर्थ भाव सीधे तौर पर जिम्मेदार है। इसके अलावा कई अन्य भावांे क

प्रेमी की पेंड़ से लटकती लाश मिली

चित्र
  जे.पी. दिवेदी, ब्यूरो चीफ गोण्डा गोंडा, कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के कौड़िया बाजार में को प्रेमिका की निर्मम हत्या के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी का पेंड़ से शव लटकता मिला है। जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमिका की हत्या के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी नसीब अली नाम के युवक के गुरुवार को फांसी लगाकर जान देने की आशंका व्यक्त की जा रही है। बताया जा रहा है युवक के फांसी पर लटकी मिली लाश का मामला प्रेमिका की हत्या से जुड़ा हैं। ंमृतका सोनिया खातून का प्रेमी था नसीब अली.युवक नसीब अली का थाना कटरा बाजार के कटहवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पेंड़ से शव लटकता मिला है। उक्त मृतक युवक नसीब अली पुत्र मानू सिसैया गांव थाना कौड़िया का निवासी बताया जाता है। मालूम हो कि विगत मंगलवार 9 फरवरी 2021 को कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत कौड़िया बाजार क्षेत्र में विवाहिता की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्यारे ने घटना को घर के बाहर ही अंजाम दिया था। घटना के बाद मायके वाले फरार हो गए थे। वहीं विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या मामले में आरोपी मामा छांगुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल

नर कंकाल मिलने से सनसनी फैली सनसनी

चित्र
  महादेव मौर्य, गोण्डा। गोण्डा ।  जनपद के लखनऊ मार्ग पर एसपीपीएम मेडिकल कालेज के पास एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गयी है। कंकाल के पास कपड़े व चप्पल भी पाए गए है। कपड़े व चप्पल मिलने से परिजनों ने गुमशुदा प्रदीप कुमार से कंकाल की पहचान की है जो कि कटरा बाजार के मौजा नकही का निवासी बताया जा रहा है। मिले कंकाल को पुलिस कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है। शहर से लखनऊ मार्ग पर स्थित एससीपीएम कालेज के पास एक गड्ढे में ये नर कंकाल पाया गया है। राम निवास पुत्र राम भजन निवासी नकही कटरा बाजार ने बताया कि पाया गया कंकाल मेरे भाई प्रदीप कुमार का है। इसके कपड़े व चप्पल से पहचान की गई है। राम निवास ने बताया कि 19 दिसम्बर को शहर में काम पर जाने के बाद मेरा भाई जिसकी उम्र 28 वर्ष थी वो घर वापस नही आया, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कटरा बाजार व पुलिस अधीक्षक को दी गयी थी। मृतक युवक के भाई ने बताया कि उसका भाई नशा भी करता था। उसकी शादी भी हो चुकी थी व पत्नी घर पर है।

मिशन शक्ति अभियान

चित्र
 ऊंचाहार रायबरेली। नारी शक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एस.एस. फाउंडेशन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने वाली विभिन्न क्षेत्र से जुड़ी स्वावलंबी महिलाओं को एस.एस. फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित सम्मान समारोह में  सम्मानित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मीटिंग हाल में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ,पुलिस ,स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग से जुडी महिलाओं का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के संरक्षक डॉक्टर इन्द्र मणि त्रिपाठी ,संस्था के प्रबंधक सूरज शुक्ल व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी राजकुमार तिवारी व प्रधानाध्यापक अतीश कुमार ने महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह व एस एस फाउंडेशन की सदस्या रीना पाल व आशा बहू ब्लॉक अध्यक्ष  गीता मिश्रा ने स्वयं सहायता समूह व अन्य छोटे-छोटे उद्योगों पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के टिप्स दिए। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से स्वेता शर्मा, हेमलता साहू, विनीता मौर्या, शकुन्तला देवी, स

75 वर्षीय बुजुर्ग की सरयू नदी में लाश मिली

चित्र
 जय प्रकाश दिवेदी, ब्यूरो चीफ, गोण्डा                                            कर्नलगंज (गोण्डा)।। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत बीते दो सप्ताह से लापता 75 वर्षीय बुजुर्ग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को सरयू नदी में उतराता दिखा, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम अकोहरी निवासी बच्चालाल पुत्र हीरालाल बीते 25 दिसम्बर 2020 से घर से गायब थे ,जिसके संबंध में परिजनों द्वारा उनकी गुमशुदगी परसपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। काफी तलाश के बाद कोई जानकारी नही हो पाई। इसी बीच शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव कटराघाट स्थित सरयू नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में उतराता दिखाई पड़ा। जिसकी शिनाख्त पूर्व में गायब बच्चालाल के रूप में हुई। उक्त मामले की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष सिंह तथा वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय यादव अपने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे तथा शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु गोण्डा भेज दिया। वहीं घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने

महन्थ सुनीलपुरी पर जानलेवा हमला

चित्र
 जयप्रकाश दिवेदी, ब्यूरो चीफ, गोण्डा  कर्नलगंज (गोंडा)। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत रविवार की शाम दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हुये थे। जिसमें दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामला कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम बसालतपुर (महादेव) व दत्तनगर से संबंधित है। बरखण्डीनाथ महादेव मंदिर के महन्थ व जिला पंचायत सदस्य सुनील पुरी की तहरीर के अनुसार पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में श्री राम, लालबाबू निवासी दत्तनगर व राकेश दूबे निवासी पिपरी राउत का नाम शामिल है। आरोप है कि वह (सुनील पुरी) अपने भतीजे गौरीशंकर के साथ फसल की सिंचाई कर रहे थे। उसी दौरान श्री राम, लालबाबू व राकेश दूबे पहुंचे और खेत में लगे आम के वृक्ष को जबरन काटने लगे। मना करने पर गाली देने लगे,जिससे वह सिंचाई कार्य छोड़कर घर की तरफ चल दिये। अभी वह मन्नी पुरवा मोड़ पर पहुंचे थे कि जान से मार देने की नियत से लोहे के रॉड, ईंट व पत्थर से तीनों लोग हमला कर दिये। जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के श्री राम की तहरीर पर पुलिस