संदेश

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

चित्र
 प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्यान्न के साथ ही बैग वितरण का कार्य जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर समस्त कोटेदारों के माध्यम से खाद्यान्न के साथ ही खाद्यान्न ले जाने के लिए बैग भी उपलब्ध कराये जा रहे है। विकासखंड हरचंदपुर की ग्राम बलदूपुर के कोटेदार विजय सिंह के कोटे पर हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह द्वारा लाभार्थियों को खाद्यान्न के साथ-साथ बैग मुहैया करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को राशन के साथ ही बैग मुहैया करवाये जाना आदि सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी लाभ परक योजना है कोटेदार प्रत्येक लाभार्थियों को राशन के साथ बैग भी उपलब्ध कराये तथा सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करे। सरकार द्वारा लाभार्थियों सरकारी राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को राशन बांटते समय उसे रखने तथा ले जाने की समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत निःशुल्क राशन के साथ बैग देने का निर्णय लिया है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यालय द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क

ओलम्पिक में भारतीय खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु निकाला मशाला जुलूस

चित्र
टोकियो में हो रहे ओलम्पिक खेल में भारत के प्रतिभागी खिलाड़ियों के जीतने की कामना को लेकर उनके प्रोत्साहन हेतु स्टेडियम रायबरेली से खेल जगत फाउन्डेशन की ओर से यू.पी. टोकियो ओलम्पिक रिले निकाला गया।  मशाल जुलूस नगर भ्रमण के बाद स्टेडियम में समाप्त हो गया।  जुलूस का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।  इस जुलूस के आयोजन में लक्ष्मण पुरस्कार विजेता रविकांत मिश्रा, खेल जगत फाउन्डेशन के संस्थापक रतन गुप्ता, उ0प्र0 ओलम्पिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता की अहम भूमिका रही।  मशाल जुलूस का बस स्टेशन चौराहे पर व्यापार मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा, समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी, युवा जिलाध्यक्ष सत्यांशु दुबे, युवा महामन्त्री अनुज त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर महामंत्री अतुल श्रीवास्तव, युवा नगर अध्यक्ष जितेन्द्र मौर्या, वरिष्ठ व्यापारी नेता के.के. मौर्या, राजेन्द्र अवस्थी आदि लोग उपस्थित थे।  सभी लोगों ने ओलम्पिक रजत पद विजेता मीरा बाई चानू को बधाई दी।  साथ ही अरूणाचल प्रदेश सरकार द्वारा मीराबाई चानू को अपर पुलिस अधीक्षक बनाने के निर्णय का स्वागत किया।  ओलम्पिक

उस नदी के घाट पर ही काफ़िला रह जाएगा

चित्र
प्रयागराज। साहित्यिक संस्था ‘गुफ़्तगू’ की तरफ से मंगलवार को हरवारा, धूमनगंज में लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के सम्मान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि शैलेंद्र कपिल ने किया, मुख्य अतिथि बीएसए विजय प्रताप सिंह थे। संचालन इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने किया। सबसे पहले फ़रमूद इलाहाबादी ने हास्य-व्यंग्य की शायरी पेश की-‘यार बीबी को खंडर जब कह दिया तो कह दिया/बरतरफ़ ख़ौफ़ोखतर जब कह दिया तो कह दिया।’ प्रभाशंकर शर्मा की इन पंक्तियों को खूब सराहा गया-‘मेरे अल्फ़ाज़ अदब जो भी हैं, दिल से कहता हूं मेरी मां जाने/उससे अपना जो भी रिश्ता है, दर्द कम होगा, बस दुआ जाने।’ शिबली सना ने कहा-‘याद आ रहा है वह जिसे भूला बैठे/आज दिल पे फिर ग़म के बादल का मौसम है।’ डाॅ. नीलिमा मिश्रा की ग़ज़ल खूब सराही गईं-‘उल्फ़त है बेमआ-नी बिना ऐतबार के/भूले हैं सारे वादे वो अपने क़रार के।’ इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी के के अशआर यूं थे-‘कुछ सलीक़ा सिखा-गईं ग़ज़लें/फ़र्ज़ अपना निभा गईं ग़ज़लें। इश्क़ो-माशूक़ तक नहीं क़ायम/पूरे गुलशन में छा गईं ग़ज़लें।’ मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह ने अलग अंदाज़ की शायरी पेश की,

क्लैट परीक्षा में सी.एम.एस. के 22 छात्र सफल सी.एम.एस. के ही आर्यन कुमार मिश्रा लखनऊ टॉपर

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 22 मेधावी छात्रों ने कॉमन  लॉ एडमीशन टेस्ट (क्लैट) में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है, जिनमें सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के छात्र आर्यन कुमार मिश्रा ने लखनऊ में टॉप  किया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं सी.एम.एस. अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति कश्यप व प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह ने आर्यन की सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया है। सी.एम.एस. के कुल 22 छात्र क्लैट परीक्षा परिणाम में सफल हुए हैं, जिनमें आर्यन कुमार मिश्रा, देवेश प्रताप माल, अरिन्दम चतुर्वेदी, अक्षिता पाल, आलिया फातिमा, दिव्यांका पाण्डेय, अनुष्का श्रीवास्तव, अथर्व श्रीवास्तव, प्रज्जवल सिंह, श्रेया यादव, अनुष्का गुप्ता, इशिता शर्मा, कुश शर्मा, काव्य श्रीवास्तव, यश सिंह, सौरव सिंह, वियत तिवारी, निष्ठा श्रीवास्तव, सौम्य त्रिपाठी, ज्येष्ठ बरनवाल, प्राची अग्रवाल एवं आनवी अग्रवाल शामिल है। क्लैट में चयन के उपरान्त सी.एम.एस. के ये मेधावी छात्र बंगलुरु, कोलकाता, नई दिल्ली, लखनऊ, ज

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में सिल्वर मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-7 के मेधावी छात्र आर्यन शुक्ला ने अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी ओलम्पियाड में सिल्वर मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह ओलम्पियाड हिन्दी विकास संस्थान, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुआ। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ओलम्पियाड में देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर हिन्दी ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपने शानदार प्रदर्शन से साबित कर दिया कि आज के युग में सफल होने के लिए देश के प्रत्येक छात्र को अपनी मातृभाषा एवं राष्ट्रभाषा का उत्कृष्ट ज्ञान होना आवश्यक है, साथ ही साथ हिन्दी भाषा का ज्ञान छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास हेतु भी अपरिहार्य है। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एस. छात्र के हिन्दी ज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सिल्वर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के छात्र अंग्रेजी भाषा में तो अपने ज्ञान का परचम लहराते ही हैं, साथ ही मातृ

एकलव्य समाज पार्टी ने फूलन देवी को याद किया

चित्र
25 जुलाई  को वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर डालीगंज स्थित एकलव्य समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर एकलव्य समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा वीरांगना फूलन देवी को याद किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एकलव्य समाज पार्टी श्री चंद्रशेखर निषाद द्वारा बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जूठन राम निषाद के अथक प्रयासों से फूलन देवी को जेल से रिहा कराया गया जिसका श्रेय समाजवादी पार्टी ने लिया। फूलन देवी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जूठन राम निषाद के साथ मिलकर एकलव्य समाज के नाम से एक पार्टी स्थापित करना चाहती थी परंतु  दुर्भाग्यवश उनकी हत्या होने के कारण उनका सपना साकार ना हो सका वीरांगना फूलन देवी के  सपने को साकार करने हेतु श्री जूठन राम निषाद ने निषाद जातियों को संगठित कर एकलव्य समाज पार्टी की स्थापना की। परंतु अब समाज के कुछ कुंठित लोग जिन्होंने समाज हित हेतु कोई कार्य नहीं किया है केवल मंत्री बनने के लालच में समाज को गुमराह कर गंदी राजनीति कर रहे हैं और निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति में सम्मिलित कराने की लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं ऐसे समाज के गद्दारों से निषाद समुदाय को सतर्क रह

वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा सर्वोपरि है

चित्र
मेजा (प्रयागराज) यूपी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना वृहद वृक्षारोपण ( प्लाटेंशन   कैपंन ) की मुहिम  मे  योगी सरकार ने कुल 30 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य जुलाई महीने  मे  रखा  है।विभिन्न जिलों के नोडल अधिकारी और वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से इस लक्ष्य को तकरीबन हासिल किया है, इसी मुहिम   मे   शामिल होकर समाजसेवी और महाराष्ट्र   मुबंई   के दैनिक पहला समाचार के वरिष्ठ पत्रकार गणेश   पाण्डेंय   ने अपने निवास स्थान गाँव   निबैया   मे   वृक्षारोपण मुहिम को आगे   बढाते   हुए 15 वृक्ष जिसमे क्रमशः आम आंवला अमरूद,शीशम आदि जैसे गुणकारी वृक्षों का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर समाजसेवी गणेश पांडेय ने और अधिक जागरूकता और संसाधनों पर सरकार से मांग करते हुए कहा,"वृक्षों की रख रखाव के साथ   बाणरोधी   और जानवरों, मवेशी से   बचाने   के लिए सरकार और जिले के नोडल वन अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है,तभी जाकर यह मुहिम सफल होगी।वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा सर्वोपरि है। वृक्ष लगाने के साथ   उसकी   सुरक्षा और रखरखाव और भी ज्यादा जरूरी है। हर व्यक्ति को इस मुहिम में सहयोग देने   कि   जरूरत है, जिससे