संदेश

स्कॉलरशिप' दिया गया

चित्र
 मुंबई / राजकोट (गुजरात) श्रीमती ज्योति द्विवेदी स्मृति स्कॉलरशिप' जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई के छात्रों को दिया जाता है। जिसके तहत दो छात्रों को उनकी ट्यूशन फीस के लिए 1,00,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। इस बार हाल ही में कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में वैभव तांबे और जतिन सद्रनी को यह स्कॉलरशिप' दिया गया और इस बार चार छात्रों को प्रत्येक 50,000 रुपये की अतिरिक्त तदर्थ अनुदान दिया गया है जोकि हेमंत आहेर, मृणाली बिवलकर, दर्श गणात्रा और शैली कायल है। विजेताओं को निमिश द्वारा लिखित बेस्टसेलर पुस्तक 'मार्केटिंग क्रॉनिकल्स: ए कम्पेंडियम ऑफ ग्लोबल एंड लोकल मार्केटिंग इनसाइट्स फ्रॉम प्री-स्मार्टफोन एंड पोस्ट-स्मार्टफोन एरास' भेंट की गई। श्री निमिश द्विवेदी द्वारा व्यक्तिगत रूप से छात्रवृत्ति राशि दी जाती है। ये स्कॉलरशिप 6 योग्य छात्रों को अपनी क्षिक्षा पूरी करने और अपने सपनो को पूरा करने में शक्षम बनाएगा यह अनुदान श्री निमिश द्विवेदी द्वारा वर्ष 2019 में उनकी दिवंगत मां की स्मृति में उच्च शिक्षा में उनके दृढ़ विश्वास के लिए स्थापित किया गया था

गावों के विकास की एक कड़ी है क्षेत्र पंचायत सदस्य: सूर्य प्रताप शाही

चित्र
विशेष संवाददाता जनपद देवरिया के सदर विकास खंड पर पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह में श्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि मंत्री, उत्तर प्रदेश ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत, प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यगण को सम्मानित कर उनसे क्षेत्र के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आवाह्न कर, शुभकामनाये दी। श्री शाही ने ऐतिहासिक जीत की बधाई देते हुए कहा कि यहाँ भाजपा का परचम लहराना एक गौरव की बात है।  विशिष्ट अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सभी क्षेत्रों में विकास हेतु धनराशि उपलब्ध करा रही है। बस जरूरत है, हमें जागरूक कर पात्रों को उपलब्ध कराना। अध्यक्षता क्षेत्रीय संह संयोजक पंचायत भाजपा राजेश मिश्रा ने की। वही आभार नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्त पिंटू जायसवाल व स्वागत भाषण प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि श्री रविंद्र प्रताप मल्ल जी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष, धनजंय राव जी, जिला महामंत्री भाजपा श्रीनिवासन मणि, संजय सिंह, दुःखी जायसवाल, राजन यादव, संजय पाण्डेय, प्रमोद सिंह, सहित का

अभिषेक गोयल ने सदैव मुस्कुराते हुए सरकारी सेवा का पूरी लगन, निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का भली-भांति किया निर्वहन: वैभव

चित्र
लखनऊ रोड स्थित एक होटल/रेस्टोरेन्ट के सभागार  रायबरेली  में निर्वतमान मुख्य विकास अधिकारी  रायबरेली  व जनपद वाराणसी के पद पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल के विदाई समारोह के आयोजन में अपनी पूरी लगन व निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने वे सभी अधिकारियों कर्मचारियों से मधुर व्यवहार रखने वाले बेहतर सेवा योगदान के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदार, अधिशाषी अधिकारी, समस्त बीडीओ कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा पुष्पमाला, स्मृतिचिन्ह आदि देकर भावभीनी विदाई पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, एडीएम ई राम अभिलाष, जिला विकास अधिकारी शोभनाथ चौरसिया, उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम अशिका दीक्षित, दिव्या ओझा, सविता यादव, परियोजना निदेशक प्रेमचन्द्र पटेल, सीवीओ गजेन्द्र सिंह, आदि ने भावभीनी विदाई देकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की है। अधिकारियों ने स्थानान्तरित मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल को पुष्पगुछ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि अभिषेक गोयल ने अपनी सेवाओं से विकास के कार्यो को आगे बढ़ाने में योगदान देने के साथ ही जनपद के महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सकु

इण्टर-स्टेट एबेकस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस लखनऊ के कक्षा-5 के छात्र आदर्श वर्मा ने इण्टर-स्टेट रीजनल ऑनलाइन एबेकस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित की गई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. चौक कैम्पस के इस प्रतिभाशाली छात्र ने एबेकस के माध्यम से विभिन्न ट्रिक्स अपनाकर गणित के सवालों के जवाब निकाले एवं अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीता। आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें स

अभिनेता अमिताभ दयाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए शूटिंग व अन्य सुविधा देने पर चर्चा की

चित्र
मुंबई /छत्तीसगढ़: एन चंद्रा के निर्देशन में बनी फिल्म' कगार' के मुख्य नायक अमिताभ दयाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अभिनेता अमिताभ दयाल ने छत्तीसगढ़ में फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए शूटिंग, फिल्मसिटी व कलाकारों के सम्मान करने जैसे कई विषयों पर चर्चा किया। बघेल ने दयाल के इस पहल के लिए सराहना की। और बाद में सीएमओ छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल पेज पर इस मीटिंग की ख़बर को शेयर भी किया गया। जिसके लिए अमिताभ दयाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद अमिताभ दयाल ने कहा,"छत्तीसगढ़ मेरी मातृभूमि है और मुंबई मेरी कर्मभूमि है। मैं चाहता हूँ कि बाकी राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी फिल्मवालों को सभी सुविधाएँ व सहयोग सरकार दे। जिससे यहाँ के लोगों को एक अच्छा मौका मिले और वे छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति को दुनिया भर में पंहुचा सके और राज्य को एक अलग पहचान दिला सके व अपनी मिटटी से जुड़े रहे। मैं अपनी जन्मभूमि के लोगों से बहुत प्यार करता हूँ, इसलिए मैं चाहता हूँ कि उनको राज्य में ही मौका मिले, जिससे उनको दर दर

क्लैट परीक्षा में चयनित सी.एम.एस. के 47 छात्र सम्मानित

चित्र
क्लैट परीक्षा-2021 में सिटी मोन्टेसरी स्कूल से पूरे देश में सर्वाधिक 47 छात्र सफल हुए हैं।  पूरे देश में अन्य कोई ऐसा विद्यालय नहीं है, जिसके एक स्कूल से 47 छात्र क्लैट परीक्षा-2021 में सफल हुए हैं। आज इन्हीं मेधावी छात्रों को प्रदेश के विधि एवं न्यायमंत्री श्री बृजेश पाठक ने सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष समारोह में पुरष्कृत कर सम्मानित किया। समारोह में मेधावी छात्रों के माता-पिता, शिक्षक, सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याएं व अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सी.एम.एस. का एक विशिष्ट स्थान है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे चलकर ये छात्र अपने कार्यक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ही समाज में कानून व न्याय व्यवस्था की प्रभावशाली भूमिका में रचनात्मक योगदान देंगे, साथ ही पूरे विश्व में शान्ति, एकता व सौहार्द की स्थापना में अहम भूमिका निभायेंगे। इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में क्लैट परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले सी.एम.एस. छात्रों ने अपनी सफलता पर पत्रकारों से दिल खोलकर ब

नवनिर्मित ईवीएम गोदाम व बैक आफ बड़ौदा के एटीएम का फीता काटकर किया लोकार्पण

चित्र
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव  रायबरेली  के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी  रायबरेली  अभिषेक गोयल ने कलेक्ट्रेट के स्थित नवनिर्मित ई0वी0एम0 गोदाम का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम गोदाम आगामी निर्वाचनों के लिए निष्पक्ष, निर्भीक रूप से सम्पन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इसके अलावा गोदाम में बने कक्ष मीटिंग आदि के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसी दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने विकास भवन परिसर में जनपद के अग्रणी बैंक,  बैंक ऑफ बड़ौदा के जनपद रायबरेली के 62वें एटीएम का लोकार्पण बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख आनंद कुमार की उपस्थिति में किया गया। एलडीएम विजय कुमार ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल की पहल पर स्थापित एटीएम से  विकास भवन, कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत और रजिस्ट्री आदि कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों और आने वाले जनसामान्य को भी लाभ होगा वहीं फिरोज गाँधी महा.विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ इंदिरा नगर, नेहरू नगर इत्यादि के निवासियों को भी अब धन निकासी के लिए अधिक दूर नही जाना होगा। डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को पूरा करने एव