संदेश

हमारी सरकार ने किसी जाति और धर्म को देखे बिना सभी वर्गों के लिए काम किया: योगी आदित्यनाथ

चित्र
भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में जनसभा की  हापुड जनपद में दूसरे चरण में मतदान होगा। अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारक और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हापुड के पिलखुवा स्थित रामलीला मैदान में गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने किसी जाति और धर्म को देखे बिना सभी वर्गों के लिए काम किया। जनकल्याण के लिए कार्यों के साथ विकसित भारत बनाने की दिशा में काम किया है। देश को विकसित बनाने की दिशा में सभी को सहयोग देना होगा। उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों को प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों से भी अवगत कराया और आने वाली 26 अप्रैल को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

अच्छी फिल्में बच्चों को अच्छा इंसान बनाती हैं : अनूप जलोटा

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम लखनऊ में चल रहे सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के चौथे दिन का उद्घाटन आज बतौर मुख्य अतिथि पधारे वरिष्ठ पत्रकार श्री सुधीर मिश्रा ने किया। इस अवसर पर भजन सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा एवं अभिनेता दर्शील सफारी एवं अली हाजी ने अपनी उपस्थिति से अभूतपूर्व समाँ बाँधा एवं हजारों की संख्या में बाल फिल्मोत्सव का आनंद उठाने आये छात्रों का खूब उत्साहवर्धन किया और मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री सुधीर मिश्रा ने कहा कि सी.एम.एस. के संस्थापक स्व. डा. जगदीश गाँधी जी ने इस बाल फिल्मोत्सव के माध्यम से बच्चों को नैतिक, चारित्रिक व सामाजिक रूप से शिक्षित व जागरूक करने का सपना पूरा किया । भजन सम्राट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अच्छी फिल्में बच्चों को अच्छा इंसान बनाती हैं। मुझे विश्वास है कि आप सभी बच्चे यहाँ दिखाई जा रही शिक्षात्मक बाल फिल्मों से शिक्षा ग्रहण कर एक नये और विकसित भारत का निर्माण करेंगे।  इस अवसर पर अभिनेता दर्शील सफारी एवं अली हाजी ने भी छात्रों का खूब उत्साहवर्धन

उत्तर प्रदेश की 20 सीटों पर चल रहा है कड़ा मुकाबला: यशवंत देशमुख

चित्र
ऐसी चर्चा है कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन इंडिया मजबूत हो रहा है और अब वह यहां 20 सीटों पर भाजपा को टक्कर देने की स्थिति में है... - अनुभव मिश्रा यूपी लोकसभा चुनाव 2024-लोकसभा चुनाव का जब बिगुल बजा तब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा हुई कि उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक तरफा चुनाव जीत सकती है। मगर अब जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी माहौल भी बदल रहा है। अब ऐसी चर्चा है कि उत्तर प्रदेश में विपक्षी गठबंधन इंडिया मजबूत हो रहा है और वह यहां 20 सीटों पर भाजपा को टक्कर देने की स्थिति में है। यह कहना है सी-वोटर के फाउंडर यशवंत देशमुख का उन्होंने बताया कि यूपी में 80 में 60 सीटें ऐसी हैं, जहां पर आप भाजपा को सेफ बोल सकते हैं। मगर 20 सीटें ऐसी हैं, जहां पर पेंच फंसा हुआ है। उन 20 में से 7 सीटों पर विपक्ष यानी इंडिया घटबंधन हमारे आंकड़ों में आगे है और 13 सीटों पर बहुत कम मार्जिन से पीछे है। आने वाले हफ्तों में या तो यह मार्जिन बढ़ेगा या मार्जिन घटेगा। अगर यह मार्जिन घटा तो यह टी 13 सीटें फ्लिप भी हो सकती हैं। अगर मार्जिन बढ़ा तो अपोजिशन की जो 7 सीटें

आग की लपेट से किसान का फसल खाक हुआ

चित्र
- सत्य प्रकाश मिश्रा, ब्यूरो चीफ सोनभद्र जनपद सोनभद्र के ग्राम जमगांई में दशमी यादव पुत्र तिलक का लगभग दो से ढाई बिघा गेंहू जलकर खाक हो गया बताया गया कि दोपहर 12 बजे आग एका-एक लग गयी। गांव के ग्रामीण इकट्ठा होते-होते बाल्टी लेकर आग बुझाते तब तक पता चला कि आग गाँव में पहुचने लगी।  प्रभु की महिमा रहेगी ग्रामीण किसान इकट्ठा होकर आग बुझाने पर कामयाबी पये, लेकिन गेहूं जल के खाक हो गया और गांव में आग नहीं पहुंच पाई जिसमें कुछ गायें भी झुलस गई। और उसके बछड़े भाग कर निकल गए। आग बुझाने में कुछ लोगों को चोट भी आई हैे। पीड़ित के पुत्र से बात करने में पता चला कि राजस्व विभाग द्वारा कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं रहा लेखपाल को फोन किया गया तो लेखपाल ने कहा कि आप वीडियो बनाकर भेज दीजिए आज छुट्टी पर है रामनवमी की छुट्टी है कार्यवाई कल से शुरू करेंगे।  किसान द्वारा एसडीएम और 112 नम्बर को फोन किया गया और 112 नम्बर मौके पर सूचना मिलते ही पहुची और राजस्व विभाग के कोई भी आला अधिकारी नहीं आए।  

श्री रूद्रेश्वर मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन

चित्र
- मनोज मिश्रा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 अप्रैल को श्री रामनवमी और भगवान श्री राम जी के 500 वर्षो से लंबित अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने एवं भगवान श्रीराम जी की मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर श्री रूद्रेश्वर मंदिर निकट आयकर भवन अशोक मार्ग लखनऊ पर 31 वां  विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।  विशाल भंडार आयोजन नागेन्द्र सिंह चैहान हजरतगंज राम तीरथ वार्ड, पार्षद लखनऊ ने किया। इस पावन अवसर पर शिव शंकर मिश्रा, कन्हैया पुजारी, सुनील अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह, वी.पी. सिंह, राजकुमार तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, संजय आर्य, दिलीप दास, मुकेश, निरज अग्निहोत्री, विश्वनाथ, देवांश, अखिलेश, आलोक, अरविन्द, मनोज, संदीप, रणजीत, अरूण, विशाल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने विशाल भंडार प्रसाद ग्रहण किया।    

नवरात्र के अंतिम दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, दुर्गा मां पर भक्तों

चित्र
  - मनोज मिश्रा नवरात्र के अंतिम दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी मंदिरों में मेले जैसा माहौल रहा। जिसमें बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले, महिलाओं की खरीदारी के लिए विभिन्न प्रकार के सामान, खाने-पीने की दुकानें लगी हैं। देवी दर्शन के लिए पहुंचे भक्तों ने बाजार में भी खरीदारी की। नवरात्र के आखिरी दिन माता के दरबार में भी हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना की। माता की विधिवत पूजा-अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना कर रहे है। वहीं सोलन स्थित शूलिनी मंदिर में भजन-कीर्तन से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है।  राजधानी लखनऊ में लगभग 160 वर्ष पुराना काली बाड़ी मन्दिर, घसियारी मण्डी का मन्दिर प्रचीनतम मन्दिरों में से एक आस्था एवं विश्वास का बड़ा धर्मिक स्थल है। नवरत्रि के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने भक्तों ने पूजा-अर्चना कर सभी की खुशहाली की कामना कर रहे है।   

देवघर का मनोकामना बजरंगबली मंदिर

चित्र
आध्यात्मिक नगरी देवघर में रामनवमी को लेकर हर्षोल्लास  से मनाया जा रहा है। पूरे देश में रामनवमी की धूम देखी जा रही है चारों ओर राम धुन से पूरा माहौल भक्तिमय है। वहीं धर्म और आध्यात्मिक नगरी देवघर में रामनवमी को लेकर हर्षोल्लास देखी जा रही है। देवघर के सबसे पुराने बजरंगबली के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिर के मुख्य पुजारी उत्तम पंडित बताते हैं कि जिस तरह से यहां पर बाबा बैद्यनाथ मनोकामना लिंग माने जाते हैं इस तरह से देवघर का स्टेशन रोड का बजरंगबली भी मनोकामना बजरंगबली है, यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है।