संदेश

आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित किया

चित्र
गोरखपुर में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने चौरी चौरा के सरदारनगर मजीठिया ग्राउंड में महारैली को संबोधित किया। जनसभा में चार लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट करने के लिए अपील किया। गोरखपुर में दो लोकसभा सीट पर बसपा ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। गोरखपुर लोकसभा सीट से जावेद सिमनानी और बांसगांव लोकसभा सीट से रामसमुज को अपना प्रत्याशी बनाया है। इस अवसर पर बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे। गोरखपुर में नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने मौजूदा सरकार को रोजगार के लिए चुना था लेकिन रोजगार के क्षेत्र में यह सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि 2007 से 2012 तक मायावती सरकार में सभी लोगों को रोजगार देने का कार्य किया है उन्हीं नीतियों पर चलकर देश में सभी लोगों के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा की समाजवादी पार्टी के नेता लाल टोपी पहन कर क्रिकेट खेलते हैं और फिर हम सभी को टोपी पहनाकर चले जाते हैं। मुसलमान के लिए अत्याचार पर एक शब्द नहीं निकलता है, रिजर्वेशन बिल आता है तो उसे सबसे पहले फा

प्रोफेसर नईमा खातून एएमयू की कुलपति बनी

चित्र
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नईमा खातून को एएमयू का कुलपति बनाया गया है। 104 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी महिला को कुलपति बनाया गया है। 5 महीने पहले पैनल राष्ट्रपति यानी विजिटर को भेजा गया था। चुनाव आयोग की अनुमति के बाद यह पत्र शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है। प्रोफेसर नईमा खातून 10 वर्ष से विमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल थी। वर्तमान में अक्टूबर 2015 से सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग निदेशक के रूप में कार्यरत थी। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया है। उन्होंने अमेरिका के लुइस विले विश्वविद्यालय में व्याख्यान भी दिए हैं। उन्होंने 6 पुस्तकों का लेखन, सह लेखन और संपादन किया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति की पत्रिकाओं में उनके कई पत्र भी प्रकाशित किए गए हैं।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई

चित्र
डीईओ ने मैराथन दौड़ में प्रतिभाग करने वाले लोगों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ सीडीओ ने मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना जनपद रायबरेली में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोती लाल नहेरू स्टेडियम में प्रातः 7 बजे मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकों मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जिसमें जनपद में प्रशासनिक अधिकरियो के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में एनसीसी स्काउड, बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग, पुलिस कर्मियों सहित समान्ति नागरिकों द्वारा हिस्सा लिया गया।  मैराथन दौड़ में लगभग 3000 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैराथन दौड़ मोती लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से पुलिस चौराहा, अस्पताल चौराहा, सुपर मार्केट घण्टाघर एवं कोतवाली होते हुए राजकीय इण्टर कालेज में समाप्त हुई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हार्षिता माथुर ने राजकीय इण्टर कालेज में मैराथ दौड़ में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता ज

विवेकानन्द नेशनल प्रिन्सिपल अवार्ड से शिवानी सिंह स्वामी सम्मानित

चित्र
सिटी मोन्टेसरी स्कूल , अलीगंज प्रथम कैम्पस लखनऊ की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह को प्रतिष्ठित ‘ स्वामी विवेकानन्द नेशनल प्रिन्सिपल अवार्ड ’ से सम्मानित किया गया है। श्रीमती शिवानी सिंह को यह सम्मान समग्रता से परिपूर्ण उद्देश्यपूर्ण शिक्षा पद्धति के विकास एवं भावी पीढ़ी में चारित्रिक उत्कृष्टता व जीवन मूल्यों को बढ़ावा देने के अतुलनीय योगदान हेतु प्रदान किया गया है। सुश्री शिवानी सिंह को यह प्रतिष्ठित सम्मान ईयू मीडिया के तत्वावधान में गोल्फ सिटी , लखनऊ स्थित होटल ‘ द सेन्ट्रम ’ में आयोजित एजूकेटर्स एक्सीलेन्स कान्क्लेव में प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी . एम . एस . प्रबन्धक प्रो . गीता गाँधी किंगडन ने इस उपलब्धि हेतु श्रीमती शिवानी सिंह को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सी . एम . एस . प्रधानाचार्याओं एवं शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है। सी . एम . एस . शिक्षकों ने विद्यालय के 65 वर्षीय शैक्षिक सफर में

भगवान महावीर का 2623वां जन्मजयंती महोत्सव श्रद्धा-उत्साह के साथ मनाया गया

चित्र
- राजेन्द्र जैन, ब्यूरो चीफ बुन्देलखण्ड  जनपद ललितपुर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623वां जन्मजयंती महोत्सव जैन मंदिरों में श्रद्धा-उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह नगर में प्रभातफेरी निकाली गई और श्रीजी का अभिषेक हुआ। श्रद्धालुओं ने तीर्थंकर बालक का पालना झूला भक्तिपूर्वक किया। धर्मप्रभावना वाहन रैली निकली, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये। प्रातःकाल सावरकर चैक स्थित पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन अटामंदिर एवं गांधीनगर आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रभातफेरी निकली, जिसमें सुधासागर कन्या इंटर कालेज, पब्लिक स्कूल, शांतिसागर जूनियर हाईस्कूल, महावीर बाल विद्या मंदिर, आचार्य विद्यासागर पाठशाला अटामंदिर, चंद्रप्रभु जिनालय डोढाघाट, नयामंदिर, बड़ामंदिर, अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्र क्षेत्रपाल मंदिर, श्री आदिनाथ मंदिर नईबस्ती, श्री शांतिसागर पाठशाला के बच्चों के साथ दिगंबर जैन महिला मंडल, साधू वैयावमत्ति महिला मंडल, विद्या आदर्श महिला मंडल, नंदा सुनंदा महिला मंडल शामिल हुए। इसके अलावा सुधासिंधू महिला मंडल, पूर्णमति महिला मंडल, चंद्रप्रभु महिला मंडल नयामंदिर, जैन मिलन अरहंत शाखा, चंदप

ए स्ट्रेंज केस आफ रिकरानेंशन

चित्र
-डा. डी.एस. परिहार  जान और फ्लोरेंस पोलक इंग्लैंड में एक किराना और दूध व्यवसायी थे। जान पोलक का जन्म 1920 में ब्रिस्टल, इंग्लैंड में हुआ था और उनका परिवार रोमन कैथोलिक था। उनकी दो बेटियां थीं, उनकी पहली बेटी, जोआना, का जन्म 25 मार्च, 1946 को ब्रिस्टल मे हुआ था, जब जोआना 4 साल की थी, तो परिवार विकहैम शहर के हेक्सहैम गांव चला गया। वहां 13 अप्रैल, 1951 को उनकी दूसरी बेटी जैकलीन का जन्म हुआ। जोआना और जैकलिन एक-दूसरे के बहुत करीब थी जब जैकलिन 3 साल की थी, तो उसके माथे पर एक बाल्टी के उपर गिरने के कारण चोट लग गई। जिसके लिए 3 टांके लगाने पड़े। परिणामस्वरूप एक निशान बन गया। जो उसके दाहिने माथे पर उसकी नाक की जड़ के पास स्थित था। जोआना को छोटे नाटक लिखना और निर्माण करना पसंद था, 5 मई, 1957 को दोनों लड़कियां संडे स्कूल में भाग लेने के लिए चर्च की ओर जा रही थीं। अचानक, एक महिला ने अपनी बेकाबू कार से उन बहनों को टक्कर मार दी और उनकी तुरंत मौत हो गई। जब उनकी मृत्यु हुई तब जोआना 11 वर्ष की थी और जैकलिन 6 वर्ष की थी। अपनी बेटियों की मृत्यु के बाद, फ्लोरेंस ने लड़कियों के खिलौने व अन्य सामान को स्टोररूम म

शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण: डा. रोशन जैकब

चित्र
कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभाकक्ष रायबरेली में लखनऊ मण्डल की मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब तथा आईजी तरूण गाबा ने अधिकारियो को निर्देश दिये कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व भय रहित सम्पन्न कराने की सभी आवश्यक तैयारियों को सुदृढ़ रखा जायें। यदि कहीं कोई कमी हो उसे तत्काल दुरूस्त कर सभी तैयारियां चाक चैबंद रखी जायें। कानून एवं शांति व्यवस्था, वल्नरेबिलिटी, संवेदनशील एवं अति संवेदनशीलता क्षेत्रों को एसडीएम, सीओ तथा सम्बंधित टीमें संयुक्त रूप से भ्रमण कर कमियों को दूर कर ले। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अतः वे अपने दायित्वो का पूरी जानकारी रखते हुए निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष व निर्भीक होकर सम्पन्न कराये तथा मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर  मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया करायें। मण्डलायुक्त ने कहा मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये। नि